शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है : share market me nuksan kaise hota hai

Share market me nuksan kaise hota hai – Share Market एक ऐसा दरिया है, जो पूरे देश के पैसे की प्यास बुझा सकता है इसलिए आज सभी बिगनर ट्रेडर को शुरुवात में लगता है कि Share Market में खूब पैसा है। Share Market में सिर्फ Profit ही होता है, लेकिन जब एक बिग्नर ट्रेडर मार्केट में अपना पैसा लेकर आता है, तो Nifty 50, Finnifty, Sensex और Nifty Bank में Trading करने लगता है और कुछ ही दिनों में अपना पूरा कैपिटल Loss कर देता है।

Share Market में Loss करने के कई कारण है। यदि आप भी Share Market में अपना पैसा निवेश करने की सोच रहे है या फिर निवेश कर चुके है, तो आपको सही से शेयर बाजार में नुकसान क्यों होता है? यह अच्छे से जान लेना चाहिए। तो चलिए बिना देरी किए share market me nuksan kaise hota hai? Ke बारे में अच्छे से जानते है।

शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है : share market me nuksan kaise hota hai

आज केवल भारत में शेयर मार्केट से हजारों लोग सिर्फ कुछ घंटे काम करके लाखो रुपए कमा रहे है। Share Market से पैसा कमाने के लिए न तो आपको सुबह 5 बजे उठना पड़ता है और न हीं किसी ऑफिस जाना पड़ता है। आज कोई भी व्यक्ति चाहे जहा भी हो, वो कही से भी शेयर मार्केट में अपना इन्वेस्ट कर सकता है।

आज कल हम में से ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते है और इंस्टाग्राम, यूटयूब जैसे प्लेटफॉर्म पर हमे दिखाया जाता है, कि कोई कैसे travelling करते हुए स्टॉक मार्केट से पैसा कमा रहा है, तो कोई पब्लिक के बीच बैठ कर पैसा कमा रहा है और उन्हीं वीडियो को देखकर हर एक बिग्नर इन्वेस्टर और Intraday ट्रेडर को लगता है कि हम भी इसी तरह काम करके स्टॉक मार्केट से खूब पैसा कमाएंगे, लेकिन स्टॉक मार्केट से पैसा कमाना इतना आसान कहा होता है।

आज लोगो को स्टॉक मार्केट से पैसा कमाना जितना आसान दिखाया जाता है, असल में उतना आसान नहीं है। एक News Report के अनुसार 100% में से केवल 5% लोग ही शेयर मार्केट से पैसा कमा रहे है और 95% लोगो का पैसा स्टॉक मार्केट में डूब जाता है।

° शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें?

Share Market में नुकसान होने के कारण

स्टॉक मार्केट में हर नए इन्वेस्टर का पैसा नुकसान होने के कई कारण होते है।

  • बिना सीखे मार्केट में अपना पैसा निवेश करना।
  • शुरुवात से ही मार्केट में ज्यादा पैसा इन्वेस्ट कर देना।
  • नुकसान होने पर मार्केट में ओवर ट्रेडिंग करना।
  • मार्केट के ट्रेंड के विपरित चलना।
  • Ruls फॉलो नहीं करना।
  • बिना Strategy के marke में पैसा लगाना।
  • Risk Management को सही से Follow नही करना।
  • Chart पैटर्न, कैंडेलटिक पैटर्न, टेक्नीकल एनालिसिस, फंडामेंटल एनालिसिस नहीं सीखना।
  • किसी के कहने या Tips लेकर मार्केट में अपना पैसा लगा देना।
  • शेयर मार्केट में पैसा लगाकर जल्दी अमीर बनना।

हम अक्सर यही गलती बार बार दोहराते है और बार बार अपना पैसा नुकसान करते है, आज कल कई ऐसे सोर्स भी आ चुके जो आपको Coll, Put Buy और Sell Tips देने के लिए कॉल करते है, जिनके झांसे में आकर कई लाख लोग अपना पैसा स्टॉक मार्केट में निवेश कर बैठते है और नुकसान हो जाता है।

सच कहूं तो शेयर मार्केट से पैसा कमाना जितना आसान दिखाया गया है, उतना आसान नहीं है। यदि आप भी शेयर मार्केट में पैसा इंवेस्ट करके अमीर बनना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले Share Market के बारे अच्छे से सिखने की जरूरत है। आज लाखो लोग शेयर मार्केट को सत्ता बाजार समझते है और कभी भी, कही भी और किसी के भी कहने पर अपना पैसा Stock Market में इन्वेस्ट कर देते है और पूरा पैसा नुकसान कर देते है। फिर कहते है स्टॉक मार्केट बुरा है।

हमे अच्छे से खुद को समझा लेना चाहिए कि स्टॉक मार्केट बुरा नही है, बस कमी हमारे अंदर है। हम खुद शेयर मार्केट को अच्छे से सीखना नही चाहते है और किसी के भी कहने पर अपना मेहनत का पैसा यहां इन्वेस्ट कर देते है। यदि आप शेयर मार्केट में नुकसान से बचना चाहते हैं, तो आपको शेयर मार्केट को अच्छे से सिख लेना चाहिए कि कैसे 5% Profit करने वाले लोग स्टॉक मार्केट से पैसा कमाते है और क्यों उनका बड़ा नुकसान नही होता है।

° पैसे का सही उपयोग कैसे करें?

शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स

यदि आप शेयर मार्केट में अपना पैसा नुकसान करने से बचना चाहते हैं, तो आपको कुछ ऐसे कदम उठाने की जरूरत है, जिससे आपको Share Market के बारे में सब कुछ अच्छे से पता चल जाए और जब मोका मोका मिले कम Risk में ज्यादा Profit कमाने का तभी आप शेयर मार्केट में अपना पैसा डाले।

यदि आप Share Market में नुकसान से बचना चाहते हैं, तो आप नीचे बतलाए गए Ruls को अच्छे से Follow करे

  • सबसे पहले अपना गुरु चुने।
  • Share Market को अच्छे से सीखे।
  • शुरुवात में कम पैसे से लाए।
  • किसी के कहने पर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट मत करे।
  • Technical Analysis और फंडामेंटल Analisis सिखने पर ज्यादा ध्यान दे।
  • मार्केट के ट्रेंड के हिसाब से अपना पैसे निवेश करे।
  • पिसेंस के साथ मार्केट के अच्छे से देखे।
  • Chart पैटर्न और कैंडलिस्ट पैटर्न को सीखने पर ज्यादा ध्यान दे।
  • Share Market और इंवेस्टमेंट की किताबे पढ़े।
  • NSE, Money Control, Investing.com जैसी Websites में Data Analisis करे।
  • 9 EMA और 15 EAM स्ट्रेटजी को अच्छे से सीखें।
  • डेली 200 स्टॉक्स के चार्ट का Analisis करे।

यदि आप हमारे द्वारा बताए गए इन Ruls को अच्छे से फ़ॉलो करते है, तो आप देखेंगे कि आप धीरे धीरे स्टोक मार्केट में नुकसान कम करने लगेंगे और कुछ साल बाद आपके पास भी शेयर मार्केट से लाखो रुपए आने लगेगा।

° पैसे इन्वेस्ट कहां करें?

° खर्च कम करने के उपाय

Disclaimer: Share Market में निवेश करना वित्तीय जोखिमों के अधीन है, इसलिए अपने Risk के हिसाब से Share Market में निवेश करे।

हमारे इस आर्टिकल का उद्देश्य आपको भ्रमित करना नहीं है, बल्कि हम चाहते है कि आप भी वही गलती न करे, जो हर एक बिग्नर ट्रेडर मार्केट में अपना पैसा निवेश करने के बाद करता है और कुछ ही दिनों में अपना पूरा कैपिटल नुकसान कर देता है। इसलिए शेयर मार्केट को अच्छे से सिखने के बाद ही अपना पैसा इन्वेस्ट करें।

आपको हमारे इस आर्टिकल share market me nuksan kaise hota hai में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए और ऐसी ही Post सबसे पहले पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करें।

Read More Usefull Articals

° तुरंत पैसा कैसे कमाए?

° पैसे बचाने पर ध्यान मत दीजिए बल्कि ज्यादा कमाने पर ध्यान दीजिए?

° पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?