खर्च कम करने के उपाय : Money Saving Tips in Hindi

खर्च कम करने के लिए क्या करे : Money Saving Tips in Hindi

आज लोग जितना पैसा कमाते है, उससे कही ज्यादा खर्च कर देते है। यदि पैसे कम पड़ जाते है तो बैंक से Cradit Card पर Lone ले लेते है और हर महीने EMI जाने लगती है और पूरी जिंदगी पैसे की तंगी से परेशान रहते है, इसलिए कहते है हमारे खर्चे कम और कमाई ज्यादा होनी चाहिए।

Money Saving Tips in Hindi
__Money Saving Tips in Hindi

हमे अपने हर महीने होने वाले खर्चों का हिसाब रखना चाहिए और पैसे को बचाने और ज्यादा पैसे कमाने पर ध्यान देना चाहिए।

यदि आप नौकरी करते है या फिर मिडिल क्लास और लोवर मिडिल क्लास परिवार में रहते है, तो पैसों की दिक्कत आपके साथ भी होती होगी। आपने अक्सर देखा होगा  मिडिल क्लास परिवार की एक सबसे बड़ी खासियत होती है कि यदि मिडिल क्लास family 4 लोगो की है, तो उनमें से सिर्फ 1 व्यक्ति ही पैसे कमाते हैं और उस कमाई से पूरा घर चलता है।

° पैसे बचाने पर ध्यान मत दीजिए बल्कि ज्यादा कमाने पर ध्यान दीजिए?

यदि आप भी अपने घर के खर्चों से परेशान हो चुके है और इन्टरनेट पर खर्च कम करने के तरीके ढूंढ रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। आज आप हमारे इस आर्टिकल में खर्च कम करने के 7 उपाय के बारे में जानेंगे। यदि आप हमारे द्वारा बतलाए गए उपायों को अच्छे से Follow करते है, तो यकीन मानिए आप अपने आने वाले भविष्य के लिए अभी से पैसे बचाना शुरू कर देंगे। तो चलिए बिना देरी किए Money Saving Tips in Hindi जानते है ।

खर्च कम करने के उपाय : 7 way to save money for future

पैसे कमाना और पैसे बचाना दोनो अलग अलग बात है। आज के समय में पैसे तो हर कोई कमा लेता है, लेकिन अपने खर्चों को कम नहीं करता है जिससे पूरे महीने भर में कमाया हुआ पैसा बहुत जल्द खत्म हो जाता है।

Money Saving Tips in Hindi

यदि आप भी अपने खर्चों से परेशान है और खर्च कम कैसे करे? जानना चाहते हैं तो आप हम आपको कुछ ऐसे पैसे कम खर्च करने के तरीके बताने जा रहे हैं, जिन्हे हर मिडिल क्लास और लोवर मिडिल क्लास में रहने वाले परिवारों को जरूर करना चाहिए।

° पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है?

खर्च कम करने के निमय

  • अपने खर्चों का हिसाब रखे।
  • अपना मंथली Budget सेट करे।
  • फिजूल खर्च करने से बचे।
  • अपने परिवार वाले से पैसे बचाने को कहे।
  • खर्च कम करने की आदत डाले।
  • नशीले पदार्थ जैसे सिगरेट, शराब, गुटखा आदि से बचे।
  • अपने पैसे को Long Tarm के लिए Invest करे।

अपने खर्चों का हिसाब रखे

आज सभी मिडिल क्लास और गरीब परिवार में रहने वाले लोगो की एक सबसे खास बात होती है कि वे अपने हर महीने होने वाले खर्चों का हिसाब नही रखते है, जिससे उन्हें पता ही नही चलता है कि आखिर हर महीने हमारे पैसे खर्च कहां होते है?

यदि आप अपने हर महीने होने वाले खर्चों का हिसाब रखते है, तो आपको पता चलता है कि आपने पिछले महीने कहा कहा फिजूल खर्च किया है, इसलिए आप भी हर महीने अपने होने वाले सभी खर्चों का हिसाब रखे और पैसे बचाने की कोशिश करे।

अपना मंथली Budget सेट करे

आज हम सभी हर महीने अपनी सैलरी आने का बेसबरी से इंतेजार करते है और पैसे आने से पहले ही यह तय कर लेते है कि हमे क्या क्या खरीदना है जिससे काफी फुजूल खर्च हो जाता है और पूरी कमाई एक झटके में खतम हो जाती है।

फिर बाकी के बचे दिनों में घर खर्च चलाना काफी मुस्किल हो जाता है, यदि आप भी इसी समस्या से परेशान है तो अपना मंथली बजट Fix करे, जिससे हर महीने खर्चे कम होंगे और आप पैसे save कर पाएंगे।

फिजूल खर्च करने से बचे

यदि आप अपना एक बजट सेट करते है कि हम इस महीने सिर्फ अपनी सैलरी का 30% या फिर 50% पैसे ही खर्च करेगे, तो उस हिसाब से आप हर महीने अपनी आने वाली सैलरी से 50% पैसे Save कर सकते है।

Money Saving Tips in Hindi

हम मान कर चलते है कि आप नौकरी करते है और आपकी Per Month Income 35000 रुपए है। तो आप उन 35000 रु को दो हिस्से में आधा आधा बांट लीजिए।

एक हिस्सा यानी 17,500 रु को आप अपने हर महीने होने वाले खर्च के लिए निकल ले और बाकी बचा हुआ 17,500 रु को आप Bank FD या किसी अच्छी जगह भविष्य के लिए Invest कर दीजिए।

यदि आप हर महीने 17,500 रु बचाते है तो आप केवल 12 महीनो में 2,10,000 रु save कर सकते है और आप उन पैसे को कही Invest कर सकते है, जिससे आपको 7% से 10% का retern भी मिलेगा और आपकी वैल्थ धीरे धीरे बढ़ती रहेगी। ऐसा करने से आपके फिजूल खर्च कम हो जाएगी।

अपने परिवार वाले से पैसे बचाने को कहे

यदि आप हर महीने अपनी सैलरी से 50% पैसा अपने घर खर्चों के लिए निकलते है तो आप अपने परिवार के सभी सदस्यों को पैसे बचाने के लिए कहे, क्योंकि केवल आपके पैसे बचाने से आपके घर के खर्चे कम नहीं होने वाले है।

यदि आपका परिवार 4 लोगो का है, तो आप सभी को अपने खर्च को कम करना होगा और पैसे बचाने की कोशिश करनी होगी, तभी आप अपने भविष्य के लिए पैसे Save कर पाएंगे और आने वाले Future में होने वाले Emergency के लिए पहले से तैयार रहेंगे।

खर्च कम करने की आदत डाले

पैसे कमाना तो हर कोई चाहता है, लेकिन पैसे बचाना कोई नहीं चाहता है, जिससे उन्हें पता ही नही चलता है हमारी सैलरी के पैसे कहा खर्च हो गए।

आज के समय में जितना जरूरी पैसा कमाना है, उतना ही जरूरी खर्च कम करने की आदत डालना है। यदि आपके पास पैसे रहेंगे, तो लोग आपको सम्मान देंगे, आपसे अच्छे से बात करेंगे, आपको प्यार करेगे, समाज में आपको खूब इज्जत मिलेगी।

लेकिन यदि आपके पास पैसा नहीं है तो आपकी कोई इज्जत नहीं करेगा। आपके घर वाले भी आपको दो वक्त का खाना देने से पहले चार बाते सुना दिया करेगे, क्योंकि आज के समय में इंसान से ज्यादा इज्जत उसकी पास रखे पैसों की होती है।

यदि आपकी जेब में पैसा है,  तो सब पूछेंगे मेरा भाई तू कैसा है! और यदि आपके पास पैसा नही है तो आपको कोई एक गिलास पानी भी नहीं देगा। इसलिए खर्च कम करने की आदत डाले और पैसे Save करे।

नशीले पदार्थ जैसे सिगरेट, शराब, गुटखा आदि से बचे

आज कल के समय में सिगरेट और शराब पीना, गुटखा खाना लोगो का सोख बन गया है। खासकर बच्चे जिनकी उम्र 15 से 25 साल के बीच में है, वे ज्यादा Cool दिखने के चक्कर में नशीले पदार्थों के चक्कर में पड़ जाते है। यदि आपके पास पैसा नही भी है तो आप अपने दोस्त से उधार मांग कर नशा करते है और कब आप अपना सब कुछ बर्बाद कर देते है, यह आपको पता ही नही चलता है।

यदि आप की उम्र 35 वर्ष भी है और आप 1 लाख रु महीना भी कमा रहे है, लेकिन आप नशा करते है,  सिगरेट और शराब पीते है, तो आप अपनी पूरी कमाई नशा करने में खर्च कर देंगे। इसलिए आप ऐसा करने से बचे।

नशा करना बुरी बात है। सिगरेट और शराब पीना खतरनाक हो सकता है और आपके पैसे की बरबादी भी होती है, इसलिए नशीली चीजों से हमेशा दूर रहे।

अपने पैसे को Long Tarm के लिए Invest करे

यदि आप हर महीने 5000 रु भी अपनी सैलरी से Save करते है और उन पैसे को अच्छी जगह इन्वेस्ट करते है, तो आप Long Tarm में धीरे धीरे पैसे इन्वेस्टमेंट करने के कारण Futere में Compunding की मदद से अमीर व्यक्ति बन सकते है।

धीरे धीरे हर महीने पैसे Investment करने से पैसे Compound होना शुरू हो जाते है और आप रात को सोते हुए भी पैसे से पैसे कमाते है और आपकी छोटी छोटी इंवेस्टमेंट investment करने की आदत 15 से 20 सालो में आपको करोड़पति बना सकती है।

पैसे को Long Term के लिए Invest करने से आपको काफी अच्छा रिटर्न मिलता है, जिससे आपका पैसा आपके लिए काम करता है और आपकी वैल्थ Create करके देता है। आज के समय में हर अमीर व्यक्ति Investment करता है, जिससे वह और अमीर होता जाता है।

Disclaimer: यदि आप भी इंवेस्टमेंट करने की सोच रहे है, तो उससे पहले आप अच्छे से Reserch करने के बाद ही कही भी अपना पैसा निवेश करे, क्योंकि आज कल कई ऐसी स्कीम चल रही है, जो आपका पैसा लेकर भाग जाती है और आपका नुकसान भी हो सकता है। इसलिए सतर्क रहें और सावधानी के साथ सही डिसीजन ले और अपना पैसा Invest करे।

° बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?

° पैसे कैसे कमाए 2025 में ?

how to save money for future –  निस्कर्ष

पैसे बचाने के बारे में सोचना और अपने हर महीने होने वाले खर्चों को कम करना बहुत जरूरी है लेकिन सिर्फ पैसे बचाने से कोई व्यक्ति अमीर नही बनता है। आज इनफ्लुएशन और महगाई इतनी तेजी से बढ़ती जा रही है कि आज के समय में हर 10 सालो में पैसा अपनी वैल्यू खोता जा रहा है, इसलिए सिर्फ पैसे बचाने से कुछ नही होगा।

अपना Future Save करने के लिए आपको हर महीने होने वाले अपने खर्चों को कम करना होगा, साथ ही आप जो पैसे हर महीने Save करते है, उन्हे धीरे धीरे Invest भी करते रहना होगा और अपनी कमाई के Multipal Income Source बनाने होंगे, जिससे आप अपने Future को Save करने के साथ साथ भविष्य में बढ़ने वाली महंगाई के लिए पहले से तैयार रहेंगे।

Investment करने और Multipal Income Source बनाने से आपकी वैल्थ Create होगी, जो कि अमीर बनने का फॉर्मूला है, इसलिए आज आप पैसे बचाने के उपाय के साथ अपने Income Source कैसे बढ़ाएं इसके बारे में भी सोचना होगा और सही Planning के साथ अपने Risk के हिसाब से Action लेना होगा, तभी आपका आने वाला वक्त आपको अमीर व्यक्ति बनाएगा।

Read More Usefull Articals

° तुरंत पैसा कैसे कमाए?

° गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए?

° यूट्यूब डाउनलोड कैसे करे?

° Bharat Me Petrol Pump Business Se Paise Kaise Kamaye?

°टेराबॉक्स ऐप से पैसे कैसे कमाए?

°एपीके ऐप डाउनलोड कैसे करें ?

आपको हमारे इस आर्टिकल Money Saving Tips in Hindi में पैसे बचाने के उपाय से जुड़ी बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए और ऐसी ही Investment और Make Money से जुड़ी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?