पेटीएम से लोन कैसे लेते हैं : paytm se loan kaise lete hain

पेटीएम से लोन कैसे लेते हैं : paytm se loan kaise lete hain – आप आज चाहे कितना पैसा कमाते हो, लेकिन कभी न कभी सभी के सामने कुछ ऐसी हालात सामने आ जाते है कि हमे पैसों की सख़्त ज़रूरत होती है लेकिन हमारे पास पैसे नहीं होते है और हमे Loan लेने के बारे में सोचना पड़ता है।

जब बात Loan लेने की आती है, तो आज के समय आपके पास कई ऐसे सोर्स होते है, जहां से आप बड़ी आसानी से Loan ले सकते है। कुछ लोग Personal Loan लेने के लिए Bank जाते हैं, तो कुछ लोग सेठ, साहूकारों, सुनारो से Loan लेने के बारे में सोचते है और कुछ लोग ऐसे भी होते है, जो कि अपने दोस्तो, रिश्तेदारों से Loan के लिए कहते है।

लेकिन कई बार जब लोन लेने के सारे रास्ते बंद हो जाते है, तो लोगो को समझ में नही आता है, कि पर्सनल लोन कहा से ले? तो दोस्तो ऐसे में हम आपको बता देना चाहते है कि आज के समय में Internet पर कई ऐसे Online apps आ चुके है, जिनसे आप कभी भी पर्सनल लोन, Business लोन बिना किसी झंझट के ले सकते है।

क्या आप भी इंस्टेंट पर्सनल लोन लेना चाहते है, लेकिन आपको समझ में नही आ रहा है कि पर्सनल लोन कहा से ले, तो ऐसे में आप Paytm App से इंस्टेंट KYC करके Loan ले सकते है। तो चलिए बिना देरी किए पेटीएम से लोन कैसे लेते हैं : paytm se loan kaise lete hain? इसके बारे में जानते है।

पेटीएम लोन क्या है : what is paytm loan

paytm se loan kaise lete hain

पेटीएम एक ऐसा Online प्लेटफॉर्म है, जिसकी मदद से आप Mobile Recharge, बिल Payments, Shopping, Money Transfer जैसे कामों को बड़ी आसानी से कर सकते है, लेकिन बहुत कम लोग ही जानते है कि आप Paytm App की मदद से कोई भी पर्सनल लोन ले सकते है।

यदि आपको अचानक से पैसे की जरूरत पड़ती है और आपको समझ में नही आ रहा है कि पैसे का इंतजाम कहा से होगा, यदि सबने आपको लोन देने से मना कर दिया है, तो आप Paytm App की मदद से Personal Lone के लिए Apply कर सकते है और Instent Personal Loan ले सकते है।

पेटीएम से कितना लोन मिलता है : Paytm se Kitna Loan Milta hai

यदि हम बात करे कि पेटीएम से कितना लोन मिलेगा, तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि पेटीएम से लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए। यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा है, तो आप Paytm से 10000 रुपए से लेकर 500000 रुपया तक का पर्सनल लोन के लिए apply कर सकते है।

वही यदि आप पेटीएम से Business Loan लेना चाहते है, तो यदि आपका क्रेडिट स्कोर बढ़िया है, तो आप Paytm से 50000 से लेकर 1100000 रूपए का Busienss Loan ले सकते है।

याद रहे Paytm app की सबसे खास बात यह है कि यदि आप पेटीएम app के सभी माप डंडों को सही से फॉलो करते है, तो आप पेटीएम से 12 महीने के लिए ही लोन ले सकते है।

° पैसे का सही उपयोग कैसे करें?

पेटीएम से लोन कैसे लेते हैं : paytm se loan kaise lete hain

अब ज्यादातर लोग सोच रहे होंगे, कि paytm se loan kaise milta hai? तो Paytm से लोन लेने के लिए आपको एक पूरा Prosess फॉलो करना होगा। तभी पेटीएम पूरा वेरीफाई करने के बाद आपको लोन देता है।

जैसे कि आपको पेटीएम से 50000 रु का पर्सनल लोन लेना है, तो उसके लिए सबसे पहले अपने फोन में Paytm App को Google Play Store से डाउनलोड करें। उसके  बाद अपनी Gmail ID और password से या फिर mobile Number से अपनी एक पेटीएम id Create करे।

इसके बाद पेटीएम app में अपनी KYC Complete करे और अपना बैंक अकांउट लिंक करे। इतना करने के  बाद अब आपको लोन बटन पर क्लिक करना है और उसके बाद पेटीएम आपसे आपका नाम, उम्र, Date of birth, आपकी सेल्फी, आधार नंबर, फोन नंबर, Pen card Number, Bank Statement जैसी कई पर्सनल जानकारी पूछता है।

आप सभी जानकारी को सही सही भरते जाए, उसके बाद Paytm आपका Cibil score या Credit Score चेक करता है और कुछ देर बाद आपके फोन में एक नया पेज खुलता है, जिसमे आपको Paytm से कितना लोन मिल सकता है, कितने Intrest Rate पर लोन मिलेगा और Paytm से लोन लेने पर Processing Fee कितनी होगी, जैसी तमाम जानकारी आपको देखने को मिलेगी।

यदि आप पेटीएम से लोन लेना चाहते है, तो आप तुरंत Apply बटन पर क्लिक करने Paytm App से लोन के लिए Apply कर सकते है पेटीएम Document Varification के बाद सीधे आपके Bank खाते में आपका लोन अमाउंट Credit कर देगा।

° शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें?

पेटीएम से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज || Paytm se Loan lene ke liye jaruri Documents

यदि आप पेटीएम app से Personal Loan लेना चाहते है, तो उसके लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों होना अनिवार्य है

  • आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर।
  • आधार कार्ड।
  • पेन कार्ड।
  • आपकी मंथली इनकम रिपोर्ट।
  • बैंक स्टेटमेंट।
  • अंत में एक सेल्फी।

पेटीएम पर्सनल लोन पात्रता

यदि आप पेटीएम से लोन लेना चाहते हैं, तो Paytm से पर्सनल लोन लेना चाहते है, तो आपको निम्न लिखित शर्तो का पालन करना होगा

  • Paytm Payment Bank से लोन लेने के लिए आवेदक भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
  • पेटीएम से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
  • एक जॉब करने या फिर स्वरोजगार चलाने वाला व्यक्ति ही पेटीएम से लोन ले सकता है।
  • पेटीएम से लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए।
  • आपके आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
  • यदि आप जॉब करते है, तो आपकी मंथली सैलरी 10000 से ज्यादा होनी चाहिए।
  • आपके पास कम से कम 2 से 3 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए।
  • यदि आपने पहले से कोई लोन ले रखा है और आप डिफाल्टर हो चुके है, ऐसे में आपको पेटीएम से लोन नहीं मिलेगा।

पेटीएम से लोन अप्लाई कैसे करे : paytm se loan apply kaise kare

paytm se loan kaise lete hain

यदि आप भी पेटीएम से लोन लेना चाहते से और समझ में नही आ रहा है कि आप Paytm app से loan के लिए अप्लाई कैसे करे? तो आप नीचे बतलाए गए स्टेप्स को ध्यान से Follow करे।

Step No 1.

पेटीएम से लोन लेने के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप आपने फोन में Google Play Store से Paytm app download कर ले।

Step No 2.

जब आपके फोन में पेटीएम App Download और इंस्टॉल हो जाए, उसके बाद आप app को Open करे और अपने मोबाइल नंबर से Sign in करे।

Step No 3.

जब आप पेटीएम app में sign in या फिर Login हो जायेंगे, तब आप Paytm App से अपना Bank account Link करे।

Step No 4.

अब आप पर्सनल लोन बटन पर क्लिक करे।

Step No 5.

इतना करने के बाद अब आपको Check Your Loan Offer का बटन दिखाई देगा, आप उसे क्लिक करें।

Step No 6.

अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, जहा पर अब आपको अपना पूरा नाम, Pen card Number, Date of birth और Email ID को ध्यान से भरे और इतना करने के बाद आप नीचे दिखाई दे रहे Term & Conditions बटन को क्लिक करने के बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।

Step No 7.

अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा। जहा पर आपको आपकी एक्यूपेशन टाइप, आपकी कंपनी का नाम, मंथली सैलरी डिटेल्स, आपके एरिया का Pin कोड और आपको लोन क्यू चाहिए, जैसी सभी जानकारी को अच्छे से भरकर आप Conform बटन पर क्लिक करें।

Step No 8.

जब आप इतना काम पूरा कर देंगे, तब उसके बाद आपके फोन की स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जहा पर Paytm आपकी लोन एलिजिबिल्टी चैक करता है।

यदि आप Paytm App से Loan लेने के लिए एलिजिबल होते है, तो आपको एक Congratulation का एक Pop Up आएगा, जिसमे आपका Paytm से कितना लोन मिलेगा, इस लोन अमाउंट पर कितने प्रतिशत का ब्याज लगेगा जैसी सभी जानकारी दी जाती है।

Step No 9.

इतना करने के बाद आपको एक Get Started Batan दिखाई देगा, उसे आप क्लिक करें।

जैसे ही आप Get Started Batan को दबा देंगे आपके फोन में एक नया पेज खुल जायेगा, जहा पर आपको लोन अमाउंट की EMI और टेनर सेलेक्ट करने के बाद कम्टिन्यू बटन को क्लिक करना है।

Step No 10.

इतना हो जाने के बाद अब आप अपनी एक सेल्फी अपलोड करे। फिर KYC Complete करे । उसके बाद आप अपना जेंडर सेलेक्ट करे और pin code समिट बटन कर क्लिक करे।

Step No 11.

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहा पर आपको आपके बैंक का खाता नंबर और IFCI कोड डालना है और apply बटन पर क्लिक करना है।

यदि आप हमारे द्वारा बतलाए गए सभी Steps को अच्छे से फॉलो करते है, तो अब आपका Lone लेने के लिए आवेदन हो गया है। कुछ देर बाद Paytm से लोन एप्रूव होने के बाद आपके बैंक अकाउंट में लोन के पैसे जमा हो जायेगे।

° पैसे इन्वेस्ट कहां करें?

° खर्च कम करने के उपाय

Paytm se loan kaise lete hain interest rate | Paytm loan interest rate

यदि आप पेटीएम ऐप से लोन के लिए apply करना चाहते है, तो ज्यादातर लोगो के मन में सवाल उठता है कि paytm instant loan interest rate कितना है?

तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि पेटीएम ऐप वाले आपको मोबाइल Ads में 2% से 4% ब्याज दर पर लोन देने की बात करते है लेकिन वास्तव में यह पूरा सच नही है।

यदि आप पेटीएम से लोन लेते है, तो आपको 3% से लेकर 36% तक का Personal Loan और Business Lone का ब्याज देना पड़ सकता है।

क्या पेटीएम से लोन लेना safe है : paytm se loan lena safe hai

हां! यदि आप पेटीएम पेमेंट बैंक से लोन के लिए अप्लाई करते है और लोन लेते है, तो आपको चिंता करने के कोई जरूरत नही है। Paytm app से लोन लेना Safe है लेकिन एक बात हमेशा याद रखे, जब आप Paytm से लोन लेते है, तो आपको 3% से लेकर 36% वार्षिक ब्याज दर में लोन मिलता है और इसके अलावा आपको 1% से 2 % का लोन प्रोसेसिंग फीस अलग से देनी पड़ेगी।

paytm loan customer care

यदि आपको Paytm App या Paytm Payment Bank से लोन से जुड़ी कोई भी जानकारी पूछनी है, तो आप Paytm के +91 120 445 6456 Toll Free Customer Care Number पर बात कर सकते है।

Disclaimer – PayTm या इससे मिलते जुलते Online ऐप्स से लोन लेना काफी रिस्की हो सकता है और इससे आपको पर्सनल डिटेल्स और वित्तीय नुक्सान होने का खतरा होता है, इसलिए किसी भी Online Loan देने वाले App के ऊपर पूरा भरोसा मत करे। पहले आप उस app के बारे में अच्छे से जांच पड़ताल कर ले, उसी के बाद, सोच, समझकर ही लोन ले।

आपको हमारे इस आर्टिकल पेटीएम से लोन कैसे लेते हैं : paytm se loan kaise lete hain में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए।

Read More Usefull Articals

° तुरंत पैसा कैसे कमाए?

° पैसे बचाने पर ध्यान मत दीजिए बल्कि ज्यादा कमाने पर ध्यान दीजिए?

° पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?