पैसे बचाने पर ध्यान मत दीजिए बल्कि ज्यादा कमाने पर ध्यान दीजिए | paise bachane ke tarike bataiye : नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका हमारे इस के इस नए Topic Paise Bachane ke tarike में। आज के समय में पैसा कमाना और उन पैसे को बचाना (Saveing Money) वाकई काफी कठिन काम है। क्योंकि आज के समय में पैसे कमाने के लिए हर कोई कितनी मेहनत करता है, लेकिन आज हमारे देश में इतनी मंगाई बढ़ गई हैं कि हमारी कमाई से हमारे खर्चे ही पूरे भी हो पाते है।
पैसे बचाना और पैसे कमाना दो अलग बात है। आज आप और हम कितनी मेहनत करते है। यदि हमारी Job होती है, तो हमारा बॉस हमसे दिन के 12 से 14 घंटे काम लेता है और जब हमारी सैलरी आती है, तब पूरा पैसा हम खर्च कर देते है, उसके बाद भी हमे पैसे कम पड़ जाते है, जिससे हम Bank से Lone ले लेते है और हमारी EMI जाने लगती है और एक मिडिल क्लास व्यक्ति अपनी जिंदगी की इसी उलझन में फसा रह जाता है।
मिडल क्लास में रहने वाला व्यक्ति हमेशा अपने खर्चों से परेशान रहता है क्योंकि वह पूरे महीने जितना भी कमा ले, लेकिन उसकी कमाई का पैसा दूसरे महीने की सैलरी आने से पहले ही खत्म हो जाती है। घर का राशन, सब्जियां, वाइफ के लिए साड़ी, बच्चे की स्कूल की फीस, बिजली का बिल, नल का बिल, मामा के बच्चे की शादी इन्ही सब में एक आम इंसान उलझा रह जाता है। इसलिए एक मिडिल क्लास व्यक्ति कभी अमीर नही बन पता है।
यदि हमारे साथ भी ऐसा न हो, इसलिए हमे आज से ही अपने हर महीने होने वाले खर्चों का हिसाब रखना चाहिए और पैसे बचाने से ज्यादा अपने अलग अलग Income Source बनाने पर ध्यान देना चाहिए। जिससे हम रात को सोते हुए भी अपने पैसे को काम में लगाकर पैसे से पैसे कमा सके। तो चलिए आज हम इस पोस्ट में paise bachane ke tarike bataiye और पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानते है।
पैसे कैसे बचाए : How to save money
आज हम सभी मिडिल क्लास में रहने वाले लोग अपने हर महीने होने वाले खर्चों से काफी परेशान रहते है क्योंकि हमारे खर्चे हमारी हर महीने होने वाली कमाई से कही ज्यादा होते है।
ऐसे में हमे अभी से पैसे कैसे बचाए? इस बारे में सोचना चाहिए, क्योंकि आज 21वी सदी का दौर चल रहा और आज के समय में हर 5 से 10 सालो में पैसा अपनी वैल्यू खोता जा रहा है और मंगाई बढ़ती जा रही है।
यदि हम साल 2010 में 10 ग्राम सोना खरीदते, तो सायद 2010 में 10g सोने की कीमत 15000 से 16000 रही होगी, वही 2015 में सोने की कीमत 25000 के आस पास हो चुकी थी, फिर उसके बाद साल 2020 के आते आते 10g सोने की कीमत 30000 से 40000 के बीच में था, लेकिन आज साल 2024 में 10g सोने की कीमत 75000 के आस पास पहुंच चुकी है।
हमारे कहने का मतलब बस इतना है कि साल 2010 से 2024 के बीच हमारी कमाई और खर्चे लगभग एक जैसे ही रहे होंगे, लेकिन इन 15 सालो में मंगाई और इनफ्लुएशन इतनी तेजी से बढ़ती जा रही है कि आज से 10 साल पहले यदि कोई सामान 10 रु में आ जाता था, तो आज उसी समान को खरीदने के लिए हमे 100 रु देने पड़ रहे है और आज से 10 साल बाद उसी समान को खरीदने के लिए हमे 1000 रु भी देने पड़ सकते है।
यदि आप चाहते है कि हम में समय के साथ साथ चले, तो इसके लिए आज से ही अपने पैसे को बचाने और उन्हे Invest करने पर ध्यान देना चाहिए। अब आप सोच रहे होंगे कि हम पैसे कैसे बचाए या फिर आज पैसे बचाने के तरीके क्या है? तो इस सवाल का जवाब आपको नीचे जानने को मिलेगा, इसलिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ।
पैसे बचाने के तरीके क्या है? paise bachane ke tarike bataiye
क्या आप भी हर महीने होने वाले अपने खर्चों से बहुत परेशान हैं, क्या आप भी पैसे कैसे बचाए जानना चाहते हैं, तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि वैसे तो आज के समय में पैसे बचाने ने कई तरीके है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे paise bachane ke Papuler tarike बताने वाले है जिन्हे एक मिडिल क्लास व्यक्ति के साथ साथ आम आदमी भी Follow करके अमीर बन सकता है।
तो चलिए बिना देरी किए paise bachane ke upaye kya hai के बारे में जानते हैं
Paise bachane ke nimay
- अपने खर्चों को हिसाब रखना।
- अपने खर्च कम करने के तरीके खोजना।
- शराब, गुटखा, तलब, तंबाकू, अफीम, गांजा जैसे नसीले पदार्थों से दूर रहे।
- बहुत जरूरी चीजों पर ही खर्च करना।
- हर महीने के खर्चे के लिए अलग से बजट बनाना।
- खर्च कम करने की आदत बनाना।
- अपने परिवार के सभी सदस्यों को भी खर्चे कम करने के लिए कहे।
- अपने घरेलू खर्चे कम करे।
- फालतू होने वाले खर्चों को न करे।
- खरीदारी करते समय शतर्क रहे।
- पैसों को अहमियत दे।
- अपनी कमाई के 100% में से 20% से 30% पैसा इन्वेस्ट करना।
यदि आप हर महीने अपनी कमाई का हिसाब रखते है और एक नियम बनाकर बजट के हिसाब से अपने पैसे खर्च करते है, तो आप जरूर पैसे बचा सकते है।
° पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है?
पैसे बचाने पर ध्यान मत दीजिए बल्कि ज्यादा कमाने पर ध्यान दीजिए
पैसों को बचाना और पैसे कमाना दोनो अलग अलग बात है। आज के समय में एक लोवर क्लास और मिडिल क्लास में रहने वाला आदमी कभी भी पैसे कमाने पर ज्यादा ध्यान नही देता है। हम हर दिन अपने खर्चों का हिसाब करने में लगे रहते है, पैसे बचाने मे लगे रहते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक अमीर व्यक्ति क्यों पैसे बचाने के बारे में नहीं सोचता है।
एक अमीर व्यक्ति चाहे जितना पैसा खर्च कर दे, लेकिन फिर भी वह अमीर ही रहता है और यदि हम पैसे खर्च करने की सोचते है तो हमारे खेत और प्रोपर्टी बिकने की नौबत आ जाती है, बैंक वाले लोन की रिकवरी करने के लिए हमारे घर के चक्कर काटने लगते है।
इस समस्या का एक बहुत आसान सा जवाब है कि एक अमीर आदमी पैसे बचाने पर नही बल्कि पैसे कमाने के तरीके पर ज्यादा ध्यान देता है। आपने कई बार अपने घर में माता पिता, दादा दादी से, अपने दोस्तो से, अपने स्कूल में अपने टीचर से या फिर किताबो में पैसे बचाने पर ध्यान मत दीजिए बल्कि ज्यादा कमाने पर ध्यान दीजिए, इस लाइन को जरूर पढ़ा या सुना होगा।
लेकिन क्या आप कभी इस लाइन का मतलब निकालने की कोशिश किए है? ज्यादातर लोगों के पास तो इतना टाइम ही नहीं होता है कि वे इतना सब सोच सके, लेकिन दोस्तो पैसे बचाने पर ध्यान मत दीजिए बल्कि ज्यादा कमाने पर ध्यान दीजिए, यह अमीर बनाने का फॉर्मूला है। इस फॉर्मूला को एक अमीर व्यक्ति अच्छे से समझ चुका है और सायद इसीलिए आज एक अमीर आदमी अमीर बनता जा रहा है और एक गरीब आदमी गरीब होता जा रहा है।
आज हर एक अमीर आदमी के कमाई के 8 से 10 Passive income source होते हैं, जिससे वे रात को सोते हुए भी पैसे कमाते है लेकिन एक मिडिल क्लास व्यक्ति 1 तरीके से पैसे कमाने में लगा रहता है और पाई पाई जोड़ने और अपने खर्चे कम करके पैसे बचाने में लगा रहता है।
आज दुनिया में आपको कई ऐसे नाम सुनने को मिल जायेगे जिन्होंने पैसे बचाने पर ध्यान नही दिया बल्कि ज्यादा कमाने पर ध्यान दिया और आज कई Income Source बनाकर आज एक अमीर आदमी बन गया है, इसलिए आप भी मल्टीपल Income Source बनाकर अपनी वेल्थ बनाने पर ध्यान दीजिए न कि पैसे बचाने पर।
° बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?
पैसे कमाने के तरीके
यदि आप भी आज के समय में पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे, तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि आज के समय में पैसे कमाने के कई तरीके हैं, जिन्हे आप पार्ट टाइम या फुल टाइम करके 8 से 10 पैसिव Income Source बनाकर सोते हुए भी पैसे कमा सकते है और अपनी वेल्थ बढ़ा सकते है।
पैसे कमाने के आसन तरीके
- बिजनेस से पैसा कमाए
- YouTube channel बनाकर पैसा कमाए
- Blogging करके पैसा कमाए
- Affiliate Marketing करके पैसा कमाए
- Freelancing करके पैसा कमाए
- Instagram से पैसे कमाए
- Facebook से पैसे कमाए
- Video editing करके पैसा कमाए
- Photo selling करके पैसा कमाए
- Stock Market से पैसा कमाए
- इन्वेस्टिंग करके पैसा कमाए
- म्यूचुअल फंड्स से पैसे कमाए
- Online Teaching करके पैसा कमाए
- अपने कोर्स बेचकर पैसे कमाए
- ट्रेडिंग करके पैसे कमाए
- कमीशन पर पैसे कमाए
पैसे का सही उपयोग कैसे करें
आज के समय में पैसे तो हर कोई कमा लेता है लेकिन ज्यादातर लोग अपने पैसे को सही से Manage ही नही कर पाते है, जिससे उनकी आमदानी का पूरा पैसा कहा खर्च हो जाता है, यह पता ही नही चलता है।
यदि आप अमीर आदमी बनना चाहते है, तो आपको अपनी वेल्थ बनाने पर ध्यान देना चाहिए। अपनी वेल्थ बनाने के लिए आपके पास हर महीने कमाई के 8 से 10 Passive Income Source मौजूद होने चाहिए। आप एक बात हमेशा याद रखे कि जब तक आप सोते हुए पैसा नहीं कमाएंगे, तब तक आप अमीर व्यक्ति नहीं बन सकते है।
यदि आप अपने पैसे से पैसे कमाना चाहते है तो आपको अपने पैसों का सही से इस्तेमाल करना चाहिए। आप अपने पैसे को इन्वेस्ट कर सकते है। आज के समय में वारेन बफेट Investing के सबसे बड़े उदाहरण है, जिन्होंने मात्र investment करके आज करोड़ों रुपए कमाए है और आज दुनिया के अमीर लोगो में शामिल है।
आपको हमारे इस आर्टिकल मे paise bachane ke tarike bataiye से जुड़ी बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए और ऐसी ही Investment और Make Money से जुड़ी सभी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करें।
Read More Usefull Articals
° गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए?
° Bharat Me Petrol Pump Business Se Paise Kaise Kamaye?