बैंक में पैसा कैसे जमा करे ? bank me paise kaise jama kare

बैंक में पैसा कैसे जमा करे ? bank me paise kaise jama kare : आज के समय में हर किसी का एक न एक बैंक अकाउंट होता ही है और लोग अपने बैंक अकाउंट से पैसे तो कही से भी निकलवा लेते है, लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती यह होती है बैंक में पैसा जमा कैसे करे?

यदि आप भी इसी सवाल का जवाब ढूंढ रहे है, तो हम आपको इस आर्टिकल में bank me paise kaise jama kare के कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिससे आप बड़ी आसानी से किसी भी बैंक खाते में पैसे जमा करा सकते है। तो चलिए बिना देरी किया हमारे इस आर्टिकल को शुरू करते है।

° पेटीएम से लोन कैसे लेते हैं?

बैंक में पैसा कैसे जमा करे ? bank me paise kaise jama kare

bank me paise kaise jama kare
__bank me paise kaise jama kare

साल 2014 के बाद से आज भारत के हर एक व्यक्ति के पास अपना आधार कार्ड, पेन कार्ड और बैंक खाता नंबर है। यदि आप अमीर हो या गरीब, भारत सरकार की जन धन योजना के आने के बाद से देश के हर एक व्यक्ति ने अपना बैंक में खाता खुलवाया है।

आज के समय में यदि आपके पास आधार कार्ड है, तो आप कही से भी SBI क्योस्क बैंक में जाकर सिर्फ अपने बायोमेट्रिक की मदद से बड़ी आसानी से अपना पैसा विड्रॉल करवा सकते है।

लेकिन दिक्कत तब आती है, जब आप बैंक में पैसा जमा करने के लिए जाते है और बैंक में बहुत भीड़ हो जाती है या फिर कुछ बैंक वाले आपको अगले दिन आने के लिए कह देते है। यदि आप भी इसी समस्या से काफी परेशान है, तो आप निम्न तरीको से अपने बैंक खाते में पैसा जमा करवा सकते है।

  • बैंक में जाकर डिपोजिट पर्ची से पैसे जमा करे।
  • अपने ATM Card से बैंक में पैसे जमा करे।
  • SBI क्योस्क बैंक में जाकर पैसे जमा करे।
  • Google Pay, Phone Pay या Net Banking से बैंक में पैसा जमा करे।
  • चैक लगाकर बैंक में पैसे जमा करे।

Bank में पैसा Deposit करने का तरीका : Bank me Paisa jama karne ka Tarika

bank me paise kaise jama kare

यदि आप भी अपने बैंक खाते में अपना पैसा जमा करना छात्र है, तो आप निम्न तरीको से अपने बैंक खाते में पैसा जमा कर सकते है

° पैसे का सही उपयोग कैसे करें?

Deposit पर्ची से बैंक में पैसा जमा करे

यदि आप बैंक में अपना पैसा Deposit करना चाहते है, तो आज के समय में अपने बैंक खाते में पैसा जमा करने का सबसे सस्ता तरीका यह है कि आप बैंक में जाए और जमा पर्ची द्वारा बैंक में अपना पैसा जमा करे।

जमा पर्ची से बैंक में पैसा जमा करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें

  • सबसे पहले आप अपने बैंक में जाए।
  • अब वहां बैंक के पियुन से जमा पर्ची कहा मिलेगी, पूछे।
  • अब आप जमा पर्ची मांगे।
  • इसके बाद आप उस जमा पर्ची को अच्छे से पढ़े और ध्यान से भरे।
  • इस जमा पर्ची में आपको अपना पूरा नाम, तारीख, आपका बैंक अकाउंट नंबर, बैंक का IFSC code, आप कितना पैसा जमा करना चाहते है, उसकी संख्या अंकों और शब्दो में लिखे, नोटो की संख्या भरे और जमा करता के हस्ताक्षर करे।
  • इतना करने के बाद आप बैंक के केशियर के पास जाए और अपनी बैंक पासबुक, जमा पर्ची और पैसे जिन्हे आप बैंक में जमा करने लाए है, उन्हे केशियर को दे और रसीद मिलने का इंतेजार करे।
  • जब बैंक का कैशियर आपके बैंक खाते में पैसे जमा कर देगा, उसके बाद आप कैशियर से जमा पर्ची की रसीद प्राप्त करे और अपनी पासबुक में एंट्री करने की अपील करे।

तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से अपने बैंक खाते में पैसा जमा कर सकते है। यदि आप किसी दूसरे व्यक्ति के खाते में पैसा जमा करना चाहते है, तो भी आप ऊपर बताए गए Steps को Follow करके बैंक में पैसा जमा कर सकते है।

अपने ATM Card से बैंक में पैसा जमा करे

आज सभी खाता धारकों के पास ATM Card तो होता ही है। आज के समय में लगभग सभी बैंक अपने सभी खाताधारकों को Account खुलवाते समय ATM Card जरूर बना कर देते है, जिसे आप Post Office या फिर बैंक से सीधे Collect करते है।

आज कल बहुत से बैंक में आपको Green Channel देखने को मिलता है, लेकिन वहा क्या होता है, यह जानकारी बहुत कम लोगों को होती है। दरसल Green channel पर एक मशीन होती है, जिसमे आप अपने ATM Card की मदद से अपने बैंक खाते में पैसे जमा कर सकते है, पैसे निकाल सकते है और अपने Bank खाते से किसी दूसरे के खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

आज के समय में बैंक में पैसा जमा करना बहुत आसान है, आप कभी भी जाकर अपने ATM Card की मदद से अपने बैंक खाते में अपना पैसा जमा कर सकते है।

SBI क्योस्क बैंक में जाकर पैसे जमा करे

bank me paise kaise jama kare

SBI bank अपने खाता धारकों को अपना पैसा जमा करने और निकाले की समस्या से बचने के लिए SBI क्योस्क का विकल्प देती है। एसबीआई क्योस्क State Bank of India की शाखा के छोटे छोटे उप शाखाएं होती है, जिनकी सेवाए आपके गांव गांव में देखने को मिलती है।

यदि आप जल्दी अपने बैंक खाते में पैसा जमा करना चाहते हैं, तो आप एसबीआई क्योस्क में जाकर अपने बैंक खाते में पैसे जमा करवा सकते है और इसके लिए आपको 1 रुपया भी किसी भी तरह का कोई चार्ज देने की कोई जरूरत नहीं है।

Google Pay, Phone Pay या Net Banking से बैंक में पैसा जमा करे

आज इंटरनेट के आ जाने से हम अपने दिन का आधे से ज्यादा काम ऑनलाइन ही करते है। यदि आपके पास एक Android Smartphone है तो आपके फोन में Google Pay, Phone Pay, Paytm जैसे Online Apps जरूर होंगे, जिनकी मदद से आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है।

इन एप में कोई भी Online Payment करने के लिए आपको अपना Bank Account link करना पड़ता है, तभी आप इनसे मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, गैस बिल पेमेंट,  movie टिकिट बुकिंग जैसे कई ट्रांजेक्शन करते है।

इन ऐप में आपको Bank Fund Transfer करने का एक विकल्प देखने को मिलता है, जिससे आप अपने दूसरे Bank account पर या फिर किसी ओर के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है और अपने खाते में पैसा जमा कर सकते है।

° पैसे इन्वेस्ट कहां करें?

° खर्च कम करने के उपाय

चैक लगाकर बैंक में पैसे जमा करे।

यदि आपको किसी दूसरे व्यक्ति से पैसे लेने है और उन पैसे को अपने बैंक खाते में जमा करना है, तो उसके लिए आप चैक बुक का इस्तेमाल कर सकते है।

आप सामने वाले व्यक्ति से चैक देने के लिए कहे, जिसमे वह व्यक्ति चैक में आपका नाम, अमाउंट, तारिक और अपने सिग्नेचर करके आपको देगा।

फिर आप उस चैक को अपने बैंक में जाकर बैंक के केशियर या बैंक के मैनेजर से चैक को जमा करने के लिए कहिए। आपका चैक जैसे ही बैंक में जमा होगा, उसके कुछ ही घंटो के भीतर आपके खाते में पैसे जमा हो जायेंगे।

हमने आपको बैंक खाते में पैसे जमा करने के कुछ पॉपुलर तरीके के बारे में बतलाए है, यदि आप इनका इस्तेमाल करते है, तो आप बड़ी आसानी से अपने किसी भी बैंक खाते में अपना पैसा जमा कर सकते है।

Read More Usefull Articals

° पैसे बचाने पर ध्यान मत दीजिए बल्कि ज्यादा कमाने पर ध्यान दीजिए?

° तुरंत पैसा कैसे कमाए?

° पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है?

आपको हमारे इस आर्टिकल bank me paise kaise jama kare में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए और ऐसी ही फाइनेंस से जुड़ी पोस्ट सबसे पहले पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?