शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें | Stock Market me Invest kaise kare : आज पैसे की जरूरत किसे नहीं है और कौन खूब पैसे नही कमाना चाहेगा। ऐसे में यदि बात शेयर मार्केट की हो रही है, तो Share Market में पैसा हर कोई लगाना चाहता है लेकिन जानकारी के अभाव और पैसों के नुकसान हो जाने के डर से लोग शेयर मार्केट मे अपना पैसा निवेश ही नही करते है और कुछ लोग जो Share Market में अपना पैसा निवेश करते है, तो वे अपने लालच और जल्दी अमीर बनने के चक्कर में अपना पूरा पैसा नुक्सान कर देते है।
आज के समय में Share Market Long Tarm में पैसा को कई गुना बढ़ाने का बहुत अच्छा तरीका है। आप Share Market में अपना पैसे इंवेस्ट करके कम पैसे से भी अच्छा Return जनरेट कर सकते है। इसके लिए बस आपको शेयर मार्केट के बारे में अच्छे से सीखना होगा। यदि आप शेयर मार्केट को अच्छे से सिख जाते है, तो आपको इस मार्केट से पैसा कमाने से कोई नही रोक सकता है।
यदि आप भी Stock Market me Invest kaise kare सीखना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। हम आसान भाषा के आपको शेयर मार्केट के बारे में समझाने की पूरी कोशिश करेगे, तो चलिए बिना देरी किए जानते है कि शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें?
शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें | Stock Market me Invest kaise kare
शेयर मार्केट एक ऐसा वित्तीय बाजार है, जिसमे Currency में लेन देन होने की बजाए, किसी कंपनी के Stocks में लेन देन होता है। यानी की आप यदि आप अपना पैसा Share Market में निवेश करना चाहते है, तो उसके लिए आपको Stock Market में लिस्टेड कंपनियों के शेयर्स को खरीदना और बेचना होगा और इस खरीदी और बिक्री के बीच जो पैसे में अंतर आता है, वही आपका प्रॉफिट और Loss होता है।
जैसे कि आप Tata Motors के 100 shares 800 रुपए में खरीदते है और उन शेयर्स को 3 साल बाद 1000 रुपए में बेच देते है, तो आपका 1 शेयर को बेचने में 200 रु का Net Profit होगा, लेकिन मानलों की 3 साल बाद tata motors के शेयर की कीमत 750 रु हो गई, तो ऐसे में आपको 1 शेयर को बेचने में 50 रु का नुकसान हो जायेगा। इसी लिए शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले उस शेयर के बारे में अच्छे से टेक्निकल और फंडामेंटल रिसर्च करने के बाद ही अपना पैसा निवेश करें।
आप Share Market में Stocks, Equity, Future & Options, Currency Commodity, mutual fund, IPO आदि में अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है।
अब हम आपके सवाल पर आते है कि शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें? तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि “शेयर मार्केट में अपना पैसा इन्वेस्ट करने में लिए आपको एक डीमैट अकाउंट की जरूरत पड़ेगी। जब आप अपना डीमैट अकाउंट खुलवा लेंगे तब आप शेयर मार्केट में अपना पैसा निवेश कर सकते हैं।”
° पैसे का सही उपयोग कैसे करें?
शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें
अब काफी लोग डीमैट अकाउंट शब्द पहली बार सुन रहे होंगे। असल में डीमैट अकाउंट एक ऐसा Account होता है, जो आपके Share Market में निवेश किए गए पैसों का, आपके Profit और Loss का, अपने निवेश का पूरा हिसाब रखता है।
Demat account ka Full Form Dematerialized Account है। हमारे भारत में Angel One, Zerodha, Groww, Upstox, Dhan जैसे कई ब्रोकर उपलंध है, जिनका इस्तेमाल करके आप अपना शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने के लिए डीमेट अकांउट खुलवा सकते है। आज कल कुछ ब्रोकर Free में बिना किसी AMC charge लिए आपका Stock Market में डीमैट अकाउंट खोल देते है।
Share Market में अपना Account खोलने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है
- आधार कार्ड।
- पेन कार्ड।
- Mobile Number।
- Email ID और Password।
- Income प्रूफ या 6 महीने पहले की बैंक स्टेटमेंट।
- डिजीटल सिग्नेचर।
- एक फोटो।
यदि आपके पास ऊपर बतलाए गए दस्तावेज है, तो आप किसी भी ब्रोकर से अपना डीमैट अकाउंट खुलवाकर अपना पैसा शेयर मार्केट में निवेश कर सकते है।
शेयर मार्केट में अकाउंट खोलने का तरीका
यदि आप शेयर मार्केट में अपना डिमैट अकाउंट खुलवाने का पूरा Process आसानी से समझना चाहते है, तो हम आपको एक Youtube Video रेकमेंट करते है। इस विडियो में share market में अकांउट खुलवाने का पूरा Process शब्दो में समझाया गया है। यदि आप इस वीडियो को पूरा देखते है, तो आप अपने मोबाइल से भी अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते है।
शेयर कैसे खरीदते है
यदि आपके पास भारत के किसी ब्रोकर के पास डीमैट अकाउंट है, तो आप बड़ी आसानी से शेयर मार्केट में अपना पैसे निवेश कर सकते है। Stock Market में किसी भी कंपनी के शेयर्स खरीदने के लिए आप निम्न स्टेप्स को follow करे
- Groww, Angel One, Zerodha, Upstox जैसे किसी भी ब्रोकर के पास अपना डीमैट अकाउंट खुलवाए।
- अब आप अपनी KYC Complete करे।
- अब आप अपना बैंक अकाउंट लिंक करे और अपने stock market के डीमैट अकाउंट में पैसे Add करे।
- अब आप भारत के स्टॉक मार्केट में लिस्टेड 5000 से ज्यादा कंपनियों में से टॉप की 200 कंपनियों को Short list करे।
- अब आप इन कंपनियों का टेक्निकल और फंडामेंटल रिसर्च करे।
- इतना करने में बाद आप bast कंपनिया चुने ।
- अब आप अपने ब्रोकर के ऐप को खोले और उन कंपनियों के नाम ऊपर दिए गए Search Box में सर्च करे।
- अब आप उस कंपनी को क्लिक करे। इतना करने के बाद अब आपको BUY और Sell के दो बटन दिखाई दे रहे होंगे। यदि आप उस कंपनी के Stock खरीदना चाहते है, तो अब आप BUY बटन को क्लिक करें और Quantity डालने के बाद यानी आपको कितने शेयर्स खरीदने है, उनकी संख्या लिखकर Payment कर दीजिए।
- इतना करने के बाद आपका ब्रोकर तुरंत आपके लिए उस कंपनी के shares को खरीद देगा, जिसे आपके डीमैट अकाउंट मे आप तुरंत देख सकते है।
तो इस प्रकार से आप एक के बाद एक कंपनी के शेयर को खरीद सकते है और Share Market में अपना पैसा Invest कर सकते है। यदि आप चाहे तो तुरंत कुछ चार्ज देकर किसी भी कंपनी के शेयर्स को बेच भी सकते है और नए शेयर को फिर से खरीद सकते है।
शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगा सकते है?
यदि हम शेयर मार्केट में पैसा लगाने की बात करे, तो दोस्तो शेयर मार्केट के किसी भी Policy में कही भी नही लिखा है कि आपको कब और कितना पैसा लगा सकते है।
यदि आप हर महीने कम से कम 100 रु भी बचाते है, तो आप 100 रु को भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते है। यदि आपके पास 500 रु है, तो आप उसको भी शेयर मार्केट में लगा सकते है।
आप शेयर मार्केट में अपना पैसा लगाने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है। आप हर महीने जितना भी पैसा बचाते है, आप तुरंत अपने डीमैट अकाउंट में उस पैसे को इन्वेस्ट कर सकते है। यदि आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते है और हर महीने SIP करते है, तो म्यूचुअल फंड वाले आपसे कम से कम 500 रु हर महीने SIP करने के लिए कहते है।
लेकिन वही आप Share Market के किसी भी कंपनी के Stocks को सीधे खरीदते या बेचते है, तो आप जितना चाहे उतना पैसा शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते है।
° पैसे बचाने पर ध्यान मत दीजिए बल्कि ज्यादा कमाने पर ध्यान दीजिए?
° पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है?
1 दिन में शेयर बाजार में कितना पैसा कमा सकते हैं?
अब काफी लोगो का एक कॉमन सवाल होता है कि 1 दिन में Share Market में कितना पैसा कमाया जा सकता है?
तो दोस्तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि शेयर मार्केट से आप एक दिन में कितना पैसा कमा सकते है? यह आपको कोई भी नहीं बता सकता है, क्योंकि share market वित्तीय जोखिमों के अधीन होता है। इसलिए शेयर बाजार में आपका कभी Profit होगा, तो वही नुकसान भी होगा।
Share Market में आप कितना प्रॉफिट कर सकते है वह निम्नलिखित बातों पर निर्भर करता है
- आप share market में कितना पैसा निवेश करते है
- आप कौन से stocks को खरीदते है, किस सेक्टर में अपना पैसा निवेश करते है
- आप कौन से म्यूचुअल फंडों में अपना पैसा Invest करते है
- आप Stocks में अपना पैसा लगाते है या फिर Futures & Options में अपना पैसा लगाते है
- आपकी टेक्निकल और फंडामेंटल रिसर्च कैसी है
- अपने जिस कंपनी में अपना पैसा निवेश किया है वह कैसी परफॉर्म कर रही है
- कंपनी की कितनी ग्रोथ है
- कही कंपनी घाटे में तो नहीं चल रही है?
जैसी कई बातो पर आपकी शेयर मार्केट से कमाई निर्भर करती है। इसलिए यह बिल्कुल भी Fix नही होता है, कि आप शेयर मार्केट से एक दिन में कितना पैसा कमा सकते है। आज कुछ लोग शेयर मार्केट से एक दिन में 500 रु कमाते है, तो वही कुछ लोग 500 करोड़ रु कमाते है। Share market से आपकी कमाई Risk Management, आपकी एनालिसिस और आपकी Capital Size के ऊपर निर्भर करती है।
Share Market में किसी का नुकसान होता है, तब कोई Profit करता है। इसलिए आपको कोई भी नहीं बता सकता है कि आप एक दिन में Share Market से कितना पैसा कमा सकते है और जो लोग आपको ज्ञान दे रहे है कि वे आपका Share Market में Profit करवा देंगे, तो आप ऐसे ज्ञानी महात्माओं से दूर रहे।
Disclaimer: Share Market में निवेश करना वित्तीय जोखिमों के अधीन है और इसमें निवेश करने से आपका पैसा नुकसान हो सकता है, इसलिए किसी के कहने पर अपना पैसा शेयर मार्केट में निवेश न करे।
Read More Usefull Articals
°टेराबॉक्स ऐप से पैसे कैसे कमाए?
आपको हमारे इस आर्टिकल Stock Market me Invest kaise kare में शेयर बाजार से जुड़ी बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और ऐसी ही Post सबसे पहले पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करें।