यूट्यूब चैनल डिलीट कैसे करे : Youtube Channel Delete Kaise kare? आज भारत में ज्यादातर लोग Online काम करके जल्दी पैसा कमाना चाहते है और इसी लिए अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी किस्मत आजमाने में लगे रहते है।
जैसे कि आज के समय में Youtube platform पर कई ऐसे Creaters है, जो अपने Youtube Channel पर Videos Upload करके लाखो रु हर महीने कमा रहे है।
इन Creaters की Manthly Income और Life Style देखकर लाखो लोग Youtube पर अपना Youtube Channel Create कर लेते है और जल्दी सफलता पाने और अमीर बनने की चाहत में रात दिन मेहनत करने में लगे रहते है और एक के बाद एक यानी की बहुत सारे Youtube Channel बनाते चले जाते है।
इस कारण यदि आप अपने पुराने Youtube Channel को Permanently Delete करने कि सोच रहे है, तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि आप कुछ आसान स्टेप्स को ध्यान से follow करके बड़ी आसानी से अपने मोबाइल की मदद से अपना youtube channel delete कर सकते है। तो चलिए बिना देरी किए youtube channel delete kaise kare mobile se के बारे में पूरी जानकारी जानते है।
यूट्यूब चैनल डिलीट कैसे करे : Youtube Channel Delete Kaise kare Mobile se
यदि आपके अंदर एक हुनर है, तो आज के समय में Youtube और इसके जैसे अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर Online काम करके पैसा कमाना काफी आसान हो गया है। आज ऐसे बहुत लोग है, जो केवल Youtube से हर महीने लाखो रुपए कमा रहे हैं।
जब बार पैसे कमाने की होती है, तो ज्यादातर लोगो के पास YouTube Channel Create करके पैसे कमाना ज्यादा आसान लगता है क्योंकि जैसा कि हम यूट्यूब पर देखते है कि कोई वीडियो 3 से 4 मिनट की है और उस वीडियो पर मिलियन में views आ चुके है, यानी की वह वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो गई है।
तो ज्यादातर लोगो को लगता है कि YouTube पर सफलता पाना काफी आसान है। लेकिन लोगो को उस 3 से 4 मिनट की वीडियो के पीछे लगी घंटो की मेहनत दिखाई नही देती है। इसलिए आज ज्यादातर नए Youtuber 1 से 2 साल में ही अपना Youtube Channel बंद कर देते है।
यदि आपके पास भी एक से ज्यादा यूट्यूब चैनल है और आप उन Youtube Channel ko delete kaise karte hai सीखना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल में बतलाए गए Steps को ध्यान से पढ़े।
YouTube Channel Delete करने का तरीका | steps to delete youtube channel
यदि आपके पास एक बढ़िया क्वालिटी वाला Android Smartphone है और अपना अपना Youtube Channel Mobile se Delete करना चाहते है, तो हम आपको बता देना चाहते है कि आप निम्न लिखित स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करके apna YouTube Channel Delete कर सकते है।
- अपने मोबाइल से अपना Youtube Channel Delete करने के लिए आप सबसे पहले अपने फोन में Crome Browser Open करे।
- इसके बाद Search Box में Youtube Login लिखे और सर्च बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद अगली स्क्रीन पर आपके सामने एक लिस्ट दिखाई देगी, जहां पर आपको पहले ऑप्शन पर Login बटन दिखाई देगा, आप उसे क्लिक करे और उसके बाद अपनी उस Email ID से Login करे, जिससे अपने Youtube Channel Create किए है।
- इतना करने के बाद आप Satting batan को ढूंढे और उसे क्लिक करे।
- जैसे ही आप Satting batan को क्लिक करेगे, तो आपको पहले ऑप्शन पर Account का बटन दिखाई देगा आप उसे क्लिक करे।
°अब मोबाइल पर करे “Victorraulrr apps” से कोई भी ऐप डाउनलोड?
इतना करने के बाद Youtube Channel Delete करने के लिए आप निम्न Steps को ध्यान से Follow करे।
Step No 1.
जैसे ही आप Account Batan को क्लिक करेगे। आपके फोन की स्क्रीन पर आपको तीन विकल्प देखने को मिलेंगे
- Channel Status and Features
- Create a New Channel
- View Advanced Satting
तो यह पर आप तीसरे वाले ऑप्शन यानी कि View Advanced Satting को क्लिक करे।
Step No 2.
इसके बाद आपके फोन में एक नया पेज खुल जायेगी। था पर आपको अपनी उस Email ID से login करना होगा, जिससे आपने अपना Youtube Channel create किया है।
इसके लिए यदि आपके पास फोन में एक से ज्यादा ईमेल आईडी है, तो अपनी सही ईमेल आईडी को चुने और कंटिन्यू बटन को दबाएं।
Step No 3.
इतना करते ही आपके फोन की स्क्रीन पर Youtube का advance Satting वाला पेज खुल जायेगा। इस पेज में आपको नीचे की तरफ Delete Channel बटन दिखाई देगा। अपने YouTube Channel Delete करने के लिए आप उस डिलीट Channel बटन को क्लिक करे।
Step No 4.
इसके बाद आपके फोन की स्क्रीन पर अगले पेज में आपको ऊपर की तरफ Remove YouTube Channel दिखाई देगा और उसी स्क्रीन में नीचे की तरफ आपको दो विकल्प देखने को मिलेंगे
- I Want To Hide My Channel
- I Want To Permanently Delete My Channel
तो यहां पर हमे अपना Youtube Channel Delete करना है इसलिए हम यहां पर दूसरे ऑप्शन को क्लिक करेगे।
Step No 5.
जैसे ही आप दूसरे ऑप्शन को क्लिक करेगे, तो उसी पेज पर तुरंत दो Box देखने को मिलेंगे। आप इन दोनो बॉक्स को क्लिक करे दे और उसके बाद Delete My Channel बटन को क्लिक करे।
Step No 6.
अब अगले पेज में आपको फिरसे अपना सही Email ID Box के अंदर लिखना है और उसके बाद आप Delete My Channel बटन को क्लिक कर दीजिए।
Step No 7.
इतना करते ही आपका youtube channel delete हो जायेगा।
° PhonePe App Download Kaise Kare?
यूट्यूब डिलीट चैनल वापस कैसे लाए? Youtube delete channel wapas kaise laye
कभी कभी हमारी किसी गलती के कारण हमारा सही और ज्यादा Views लाने वाला YouTube Channel हमारे हाथों से गलती से delete हो जाता है या फिर हम अपना कोई दूसरा यूट्यूब चैनल डिलीट करने वाले थे और गलती से हमारा मैन Youtube Channel Delete हो जाता है।
ऐसे में ज्यादातर लोगो को पता ही नहीं होता है कि यदि आप अपना यूट्यूब Channel Delete करते है, तो वह यूट्यूब Channel तुरंत Permanently Delete नही होता है।
हम आपको बता देना चाहते है कि यदि आप चाहे तो Google के ब्रांड Account में जाकर आप अपना Delete किया गया यूटयूब Channel दोबारा Recover कर सकते है। बस इससे लिए आपको Google ब्रांड में जाकर Youtube Channel Recovery का आसान सा प्रोसेस Follow करना होगा। इसके कुछ देर बाद ही आपका Delete Youtube Channel आपके फोन पर दोबारा Recover हो जायेगा।
कृपया ध्यान दें : जब भी आप अपना कोई भी Youtube Channel Delete करने जा रहे हो, तो एक बार सब कुछ अच्छे से जांच ले, उसी के बाद ऊपर बतालया गया Process Step by Step Follow करे।
हमे उम्मीद है कि आपको हमारे इस आर्टिकल youtube channel delete kaise kare mobile se में बतलाई गई जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपका हमारे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप हमसे कॉमेंट बॉक्स में जरूर पूछे। हमे आपके सभी सवालों के जवाब देने में खुशी होगी।
Read More Usefull Articles
°प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप डाउनलोड कैसे करें?
°प्ले स्टोर से फ्लिपकार्ड ऐप डाउनलोड कैसे करें?
°प्ले स्टोर से व्हाट्सएप डॉउनलोड कैसे करे?
°प्ले स्टोर से MX Player App Download कैसे करें?