प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप डाउनलोड कैसे करें: Play Store Se Paytm app download Kaise Kare – जब से हमारे बीच इन्टरनेट सस्ता हुआ है और सभी के हाथों तक पहुंचा है, तब से आधे से ज्यादा काम तो ऑनलाइन ही हो जाते है, यदि आपको राशन खरीदना हो या Shopping करनी हो, आपको टीवी, फ्रीज खरीदना हो या कही से भी किसी भी बैंक में पैसे ट्रांसफर करने हो, ये सब काम आपके एक क्लिक से हो जाता है।
आज कल Online इन्टरनेट की दुनिया में कई सारे ऐसे apps आ चुके है, जिनसे आप अपने मोबाइल के रिचार्ज से लेकर Flight Booking तक आपने घर बैठे कर सकते है। इसके अलावा आप लाखो रु इन्ही app की मदद से स्टोक मार्केट मे निवेश कर सकते है और Internet की मदद से बिजली बिल, गैस का बिल जैसे कई भुगतान अपने घर बैठे बढ़ी आसानी से कर सकते है।
नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल में। आज कल Paytm App का इस्तेमाल तो सभी करते है, लेकिन क्या आप जानते है कि प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप डाउनलोड कैसे करते हैं? यदि आपका जवाब नहीं है, तो हमारे इस आर्टिकल में आपको इसी सवाल का जवाब सीखने के मिलेगा, इसलिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
PayTm App क्या है: What is Paytm
विकिपीडिया से मिली जानकारी के अनुसार “Paytm एक Indian E-commerce Shoping Website है, जिसकी शुरुवात साल 2010 को भारत में नोएडा में हुई थी।
शुरुवात में Paytm कंपनी मोबाइल रिचार्ज और DTH Recharge किया करती थी, लेकिन आज के समय में आप बिजली बिल, गैस का बिल, Car इंसोरेंस, Bike इंसोरेंस, Life इंसोरेंस, Taine टिकिट, बस टिकिट, कार बुकिंग, होटल बुकिंग, Money Transfer कर सकते है।
°प्ले स्टोर से जेटपैक ऐप डाउनलोड कैसे करें?
पेटीएम का इस्तेमाल कैसे करे | Paytm ka Istemal kaise karen
पेटीएम ऐप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप9 अपने फोन में पेटीएम ऐप को Download करना होगा। जब आपके फोन में Paytm App download हो जायेगा, उसके बाद आप अपने Mobile Number, Email ID और password से Paytm app पर Account Create करेंगे और जब आपका Paytm App पर Account Open हों जायेगा, उसके बाद आप अपने Bank Account को यहां पर लिंक करे और उसके बाद आप मोबाइल Recharge से लेकर Flight Booking जैसे सभी कामों में ऑनलाइन Payment कर सकते है।
पेटीएम ऐप एक बढ़िया डिजिटल पैमेंट बैंक है, यदि आपके फोन में Paytm App Install है और आपके पास Internet है, तो आपको अपने साथ कैश कैरी करने की कोई जरूरत नही है। क्योंकि आज के समय में सभी के पास Paytm App का कर Code होता है और सभी कोई डिजिटल Paytm Accept करते है। ऐसे में यदि आपकी जेब में 1 रुपया भी नहीं है लेकिन आपके पास paytm app download और Install है, तो आप अपने Bank account से पैसे का लेन देन paytm app की मदद से कर सकते है।
पेटीएम ऐप डाउनलोड कहां से करे | Paytm App Kahan se download kare
यदि आपके Android Smartphone में Paytm App download नही है और आप अपने फोन में Paytm App का इस्तेमाल करना चाहते है, तो आपको सबसे पहले अपने में Paytm App download करना होगा। उसके बाद आप अपना एकाउंट बनाकर अपने बैंक अकाउंट को लिंक करके कोई भी पेमेंट अपने घर से कर सकते है।
अब जो लोग अभी इन्टरनेट के लिए नए है और पहली बार Paytm App का नाम सुन रहे है, तो उसने सामने सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि Paytm app download Kaise Kare?
°प्ले स्टोर से पिक्सआर्ट ऐप डाउनलोड कैसे करें?
तो दोस्तो यदि आपको नहीं पता है कि पेटीएम ऐप कहां से डाऊनलोड करें? तो हम आपको बता देना चाहते है कि यदि आपके पास एक बढ़िया क्वालिटी वाला Android Smartphone है और उसमे Internet Connection On है, तो आप निम्न जगहों से अपने फोन में Paytm App download कर सकते है।
- Play Store se प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप डाउनलोड करें।
- Google से भी अपने फोन में Paytm App download कर सकते है।
° Pixallab app download kaise kare?
प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप डाउनलोड कैसे करें: Play Store Se Paytm app download Kaise Kare
यदि आप अपने Android Smartphone में play store se Paytm App Download करना चाहते हैं, तो आप निम्न लिखित Steps को ध्यान से पढ़े और Paytm App download करे।
पेटीएम ऐप डाउनलोड करने का तरीका
Step 1.
अपने Android Smartphone में प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर अपने फोन का इन्टरनेट कनेक्शन ऑन करे।
Step 2.
जब आपके फोन का Internet Connection On हो जाए, उसके बाद आप अपने फोन की Satting से बाहर आ जाए और अपने फोन के Home Page में जाए और Play Store App को ढूंढे और उसे क्लिक करें।
Step 3.
अब आप Play Store के होम पेज में पहुंच जायेंगे। यहां पर आपको ऊपर की तरफ एक Search Box दिखाई देगा, आप उसे क्लिक कीजिए और उसमे Paytm App download लिखे और Search बटन पर क्लिक करें।
Step 4.
इसके बाद Play Store आपके सामने बहुत सारे Apps की एक लिस्ट दिखायेगा, आप इनमे से Paytm app को Click करे।
Step 5.
अब आपके फोन की स्क्रीन पर एक Install बटन दिखाई देगा, आप उसे क्लिक करें।
Step 6.
इतना करने के बाद आपके फोन में Paytm App download होना शुरू हो जायेगा।
आप थोड़ी देर इंतेजार करे, उसके बाद आप देखेंगे कि आपके फोन में Paytm App download और Install हो गया है। अब आप इस ऐप में अपना Account Create करे और अपने Bank Account को Link करे, उसके बाद आप Paytm App की मदद से सभी तरह के Online Payment कर सकते है।
°प्ले स्टोर से व्हाट्सएप डॉउनलोड कैसे करे?
Disclaimer: हमारे इस आर्टिकल का उद्देश्य केवल आपको Play Store Se Paytm app download Kaise Kare से जुड़ी सही Information देना है। हमारा किसी व्यक्ति, वस्तु, संस्था या किसी कंपनी से कोई फायदा नहीं है। इसलिए किसी भी ऐप को अपने रिस्क पर इस्तेमाल करे, क्योंकि इससे वित्तीय जोखिम होने का खतरा रहता है।
आपको हमारे इस आर्टिकल प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप डाउनलोड कैसे करें: Play Store Se Paytm app download Kaise Kare में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और ऐसी ही Post सबसे पहले पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करें।
Read More Usefull Articles
° पैसे का सही उपयोग कैसे करें?
° प्ले स्टोर से टेलीग्राम ऐप डाउनलोड कैसे करें?