Mobile App क्या है? – Mobile app meaning in hindi मोबाइल एप्लीकेशन को समझाइए

Mobile App क्या है? – Mobile app meaning in hindi – आज हम इंटरनेट की मदद से अपनी Daly Life से जुड़ा पर्सनल और प्रोफेशनल काम अपने मोबाइल और पीसी की मदद से करते है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मोबाइल और कंप्यूटर की मदद से हम शॉपिंग, Online ट्रांजेक्शन या पेमेंट, सोशल मीडिया, Make Money Online आदि जैसे कोई भी काम आसानी से कैसे कर पाते है।

Mobile app meaning in hindi

नमस्कार दोस्तो! स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल Mobile app meaning in hindi में। जैसा कि आप जानते है आज के समय में हम अपनी पढ़ाई से लेकर पैसे कमाने का और एंटरटेनमेंट से लेकर बिजनेस से जुड़ा कोई भी काम सिर्फ अपने फोन के एक App की मदद से कर लेते है, लेकिन क्या आपको जानते है कि आखिर Apps kya hote hai?, Mobile App koun banata hai?, Mobile app kahan se download hote hai?, क्या में अपने फोन में मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकता हूं?

यदि आपका जवाब नहीं है! तो चलिए बिना देरी किए हम आज Mobile App क्या है? Mobile app meaning in hindi के बारे में पूरी जानकारी जानते है।

Mobile App kya hai? || What is Mobile App || मोबाइल एप्लीकेशन को समझाइए

Mobile App : Mobile App एक Programming Software होते है, जिसे किसी खास काम को करने के लिए Program किए जाते है। इन ऐप्स को हम अपने Android, iOS और windows स्मार्टफोन मे अपनी जरूरत के हिसाब से install करके बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन Apps को हम अपने मोबाइल के अलावा कंप्यूटर और लैपटॉप में भी Download और Install कर सकते हैं।

आज के समय में हम मोबाइल ऐप्स की मदद से अपने दैनिक जीवन का ज्यादातर काम आसानी से कर लेते है। यदि हमे मिलो दूर बैठे अपने दोस्त तक कोई जानकारी पहुचानी है, तो अब हमे हप्तो का इंतेजार नहीं करना पड़ता है, आज इंटरनेट पर Whatsapp, Facebook, Instagram, Twitter Pinterest जैसे कई Programming Software उपलब्ध है, जिसे हम अपने फोन में Download करके अपनी बातो को ऑडियो और वीडियो कॉल के माध्यम से तुरंत एक सेकेंड में पहुंचा सकते है।

Mobile app meaning in hindi

आज Internet की मदद से हम अपने मोबाइल मे अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी Mobile App download करके अपना कोई भी काम कर सकते है। हम आज इस Mobile App की मदद से Study, Book Reading, Business, Make Money Online, Entertinment, Health, Beauty Tips, Relationship, जैसे कई पर्सनल और प्रोफेशनल काम सिख सकते हैं, जिससे आज हमारा काफी समय बच जाता है और इन Applications की मदद से हमारा काम काफी आसान हो जाता है।

°अब मोबाइल पर करे “Victorraulrr apps” से कोई भी ऐप डाउनलोड?

Mobile App ka Matlab kya hota hai? || Mobile app meaning in hindi

Mobile App एक Program किए गए Software होते है, जिसे किसी खास काम को करने के लिए खासकर डिजाइन किए जाते है। इन App को हम अपने मोबाइल के अलावा अपने डेस्कटॉप और लैपटॉप दोनो में Download कर सकते हैं।

जब हम कोई Mobile App किसी Android, iOS या फिर Windows डिवाइस में Download और Install करते है, तो उस Apps से जुड़ा पूरा डाटा हमारे फोन की Memory में Save हो जाता है और जब हम उस App को हमारे फोन में Click करते है, तो वह आप हमारे फोन में Launch हो जाता है, फिर हम इसका इस्तेमाल बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

अब काफी लोगो का सवाल होगा कि आखिर Mobile App कितने प्रकार के होते है?

तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि Mobile App मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है

  • हाइब्रिड app.
  • नेटिव app.
  • Web App.

App ka Full Form “Application” होता है, जिसे हम अपने डेस्कटॉप, पीसी, लैपटॉप के अलावा अपने Mobile में अपनी जरूरत के हिसाब से Internet द्वारा Download कर सकते हैं।

° PhonePe App Download Kaise Kare?

मोबाइल ऐप डाउनलोड कहां से होता है? || Mobile App Kahan se download karen

Mobile App से जुड़ा सभी का एक Common Question होता है कि Mobile App Kahan se download karen?

Mobile app meaning in hindi

तो हम आपको बता देना चाहते है कि यदि आप एक Android Smartphone Users हैं या फिर iOS Phone Users सभी के Smartphone में एक Mobile App Store होता है, जहां से आप Free में ज्यादतर Mobile App को अपने फोन में Download कर सकते है।

इसके अलावा कुछ Mobile App ऐसे भी होते है, जो आपके Mobile के App Store में नही होते तो आप Google की मदद से अपने Mobile app for Android को download कर सकते है और उसके बाद आप अपने फोन में download Mobile app Installation करने के बाद इस्तेमाल कर सकते है।

यदि आप सोशल मीडिया का सोख रखते है और आप उन Mobile app में अपना Account Create करके अपने Followers बढ़ाना चाहते है तो आप Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest, जैसे कई Mobile application को अपने फोन मे Download करके उसे Use कर सकते है।

°फोन पे से बैंक अकाउंट कैसे जोड़े?

Mobile application examples – यदि हम कुछ Mobile App Examples की बात करे, तो आप अपने फोन के App Store से निम्न लिखित Mobile Apps को Download कर सकते है।

  • Health
  • Gamimg
  • Educational
  • Finance
  • Fitness
  • Entertainment
  • Ott Platforms Etc.

ऊपर हमने Mobile App की कुछ Populer Category के नाम बतलाए है, जिन्हे भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में Mobile App Store और Google जैसे Search Engine द्वारा सबसे ज्यादा Download किए जाते है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड कैसे करें? || Mobile app hindi download

अब जो लोग प्रतिदिन Android और iOS Phone Users है, उन्हे अच्छे से मालूम होगा कि आखिर अपने फोन में मोबाइल ऐप डाउनलोड कैसे करते हैं?

लेकिन जो लोग नए है और उन्हें अपने मोबाइल में App Store से App download करना नही आता है तो आप निम्न लिखित स्टेप्स को ध्यान से Follow करे। ताकि आप आसानी से अपने Mobile Me Mobile App Download Kaise Kare? अच्छे से सिख जायेंगे।

Mobile app download

तो चलिए अपने मोबाइल में App Download करने किए आप निम्न लिखित स्टेप्स को ध्यान से Follow करे

  • यदि आप एक Android Smartphone Users हैं और अपने फोन में कोई भी ऐप डाउनलोड करना चाहते है, तो उसके लिए सबसे पहले आप अपने Phone में अपना Internet Connection चालू करे।
  • इसके बाद आप अपने मोबाइल की Screen में App Store या Play Store को ढूंढे और उसे क्लिक करें।
  • अब आपके फोन की Screen पर Play Store का Home Page खुल जायेगा। यहां पर आपको Screen में ऊपर की तरफ एक Search Box दिखाई देगा। आप उसे क्लिक करे और वहां पर उस Mobile App का नाम लिखें, जिसे आप Download करना चाहते है, उसके बाद Search बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके Phone की स्क्रीन पर एक लिस्ट खुल जायेगी, जहां पर आपको बहुत सारे Mobile App List दिखाई देगी। आप यहां से उस app को चुने, जिसे आप अपने फोन में Download करना चाहते है।
  • इसके बाद आपको एक Install बटन दिखाई देगा, आप उसे क्लिक करे और कुछ देर प्रतीक्षा करे। आप देखेंगे कि आपके फोन पर वह Mobile App Download होना शुरू हो जायेगा।

जब आपके फोन में वह Mobile App Download और Install हो जायेगा, उसके बाद आप अपने मोबाइल में उस Mobile App me Account Create करके बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।

Mobile Apps कैसे बनाए || How to Create Mobile Apps

आप अक्सर अपने मोबाइल में अलग अलग Mobile App का इस्तेमाल अपनी जरूरत के हिसाब से करते है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि Mobile App kaise bante hai? या फिर Mobile App koun banata hai?

यदि आपका जवाब हां है! लेकिन अभी तक आपको आपके इस सवाल का जवाब नहीं मिला है, तो हम आपको बतला देना चाहते हैं कि “Mobile App एक विशेष काम को पूरा करने के लिए डिजाइन किए जाते है, उसके बाद अलग – अलग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे कि Jawa, C++ और पाईथन से Computer द्वारा Coding करके इन Mobile App को डेवलप किया जाता है।

उसके बाद Qulity Test Department इस app की Qulity Test करता है और यदि यह Mobile App अच्छे से work करता है, तो आपके द्वारा डिज़ाइन किए गए इस मोबाइल ऐप को Google App Store, iOS App Store, Window App Store और अलग अलग वेबसाइट्स में list कर दिया जाता है, जिसे हम अपने Mobile में App Store से अपनी जरूरत के हिसाब से Download करते है।

अपने फोन में Mobile Apps का इस्तेमाल कैसे करे? || How do I Access my Mobile apps

यदि आप भी अपने फोन में App Store से कोई भी Mobile App को Download करके Use करना चाहते है, तो उसके लिए आप निम्न कदमों का फॉलो करे

Condition : आपके पास कम से कम एक ठीक ठाक qulity वाला Android Smartphone होना चाहिए और उस फोन पर Internet Connection चालू होना हो।

  • यदि आपके पास एक बढ़िया क्वालिटी वाला स्मार्टफोन उपलब्ध है, तो आप अपने फोन में App Store की मदद से उस Mobile App को Download करे, जिसे आप अपने mobile में Use करना चाहते है।
  • जब आपके फोन में वह Mobile App download हो, जाए, जिसे आप इस्तेमाल करना चाहते है, उसके बाद आप सबसे पहले उस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में Install करे।
  • इसके बाद आप अपने फोन के Home Page में जाकर उस App को क्लिक करें।
  • अगले चरण में आप अपने मोबाइल में उस ऐप में अपना Email ID और password डालकर अपना unik Account Create करे।

इतना process पूरा करने के बाद आप अपने फोन में बड़ी आसानी से अपने mobile द्वारा App Store या Google से डाउनलोड किए गए ऐप को इस्तेमाल कर सकते है।

°प्ले स्टोर से फ्लिपकार्ड ऐप डाउनलोड कैसे करें?

Disclaimer : हमारे इस आर्टिकल का उद्देश्य केवल आपको Mobile App से जुड़ी जानकारी देना है। हमारा किसी व्यक्ति, वस्तु, संस्था या किसी कंपनी से कोई फायदा नही है, इसलिए आप अपनी जरूरत के हिसाब से और पूरी तरह से सुरक्षित ऐप को ही अपने फोन में Download करें।

हमे उम्मीद है कि आपको हमारे इस आर्टिकल Mobile App क्या है? – Mobile app meaning in hindi में Mobile App से जुड़ी बतलाई गई जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपका हमारे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप हमे Comment Box में अपना सवाल पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Read More Usefull Articles

°प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप डाउनलोड कैसे करें?

°प्ले स्टोर से MX Player App Download कैसे करें?

°प्ले स्टोर से व्हाट्सएप डॉउनलोड कैसे करे?

°प्ले स्टोर से अमेज़न ऐप डाउनलोड कैसे करें?

°प्ले स्टोर से पिक्सआर्ट ऐप डाउनलोड कैसे करें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?