Triumph Daytona 660 Price In India : जानिए क्या है फीचर्स और सेप्सिफिकेशन

Triumph Daytona 660 Price In India :  दुनिया भर में जानी पहचानी बाइक निर्माता कंपनी ट्रायंफ ने भारतीय बाजार में बढ़ती लक्जरी Bikes की डिमांड को देखते हुए Triumph Daytona 660 bike को Launch करने की दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च करने की घोषणा कर दिया है। ट्रायंफ कंपनी की यह बाइक Tiger Sports 660 से काफी मिलता जुलता है। यदि आपको भी बाइक राइडिंग का सोख है, तो Triumph company की Daytona 660 Bike आपके लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Triumph company ने Triumph Daytona 660 Booking लेनी शुरू कर दी है। Triumph Daytona 660 bike में आपको 660 CC वाला इन लाइन ट्रिपल सिलेंडर, लिक्विड कोल्ड इंजन देखने को मिलेगा। यदि आप Triumph Daytona 660 booking करवाना चाहते है, तो आप Triumph की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस शानदार बाइक की बुकिंग मात्र 25 हजार रु से करा सकते है।

Triumph Daytona 660 Price in India

Triumph Daytona 660 price in India
__Triumph Daytona 660 Price in India

यदि हम Triumph Company की तरफ से भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली Triumph Daytona 660 की कीमत की बात करे, तो हम आपको बता दें कि Triumph Company ने अभी तक Triumph Daytona 660 price in India और launch date से जुड़ी कोई भी  ऑफिशियल जानकारी शेयर नही किया है।

लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार Triumph Company की Upcoming स्टाइलिश बाइक Triumph Daytona 660 price भारतीय बाजार में 9,00,000 रु से 11,00,000 रु के बीच देखने को मिल सकती है।

° Hero Mavrick 440 Price in India : हीरो मोटोकॉर्प की धांसू फीचर्स वाली शानदार बाइक ने मचाई धूम

Triumph Daytona 660 Features and Specification

Triumph बाइक निर्माता कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में Launch होने को तैयार Triumph Daytona 660 bike को ट्यूबलर स्टील पैरामीटर फ्रेम में कंपनी ने तैयार किया है। Triumph Company की Daytona 660 bike, Old Daytona 675 Bike से काफी मिलती जुलती है।

यदि हम Triumph Daytona 660 bike में कंपनी की तरफ से मिलने वाले Features और स्पेसिफिकेशन की बात करे, तो इस शानदार बाइक में कंपनी की तरफ से LED Headlights, LED टेललाइट का सेटअप देखने को मिलता है। Triumph कंपनी की इस बाइक की सीट में स्प्रिट फॉर्मेट देखने को मिलता है, जिसके कारण बाइक चलाने वाले व्यक्ति को इसकी सीट में काफी आराम देखने को मिलेगा।

Triumph Daytona 660 बाइक में कंपनी की तरफ से TFT Screen, ABS, टैक्शन Control, Clip On हेल्डेलबार, Smartphone Conectivity जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते है।

Triumph Daytona 660 Engine

Triumph कंपनी की तरफ से जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली Triumph Daytona 660 bike में कंपनी की तरफ से मिलने वाले इंजन की बात करे, तो इस शानदार बाइक में कंपनी की तरफ से 660 CC का बहुत ही दमदार इंजन देखने को मिलता है।

यदि हम इस 660 सीसी वाले दमदार इंजन परफार्मेंस की बात करे, तो Triumph कंपनी के अनुसार Daytona 660 cc के इस इंजन से 95 bhp की पावर और 69 nm टार्क जनरेट कर सकता है।

Triumph Daytona 660 Transmission

यदि हम Triumph Daytona 660 Transmission की बात करे, तो triumph कंपनी की तरफ से लॉन्च होने वाली इस किफायती बाइक में 6 Speed Manual गियरबॉक्स देखने को मिलता है।

° Komaki Flora Price in India : जानिए Features, Battery, Top Speed की पूरी जानकारी?

°21,000 में खरीदे दुनिया की Sabse Sasti EV Scooter 2024, जानिए पूरी डिटेल्स

Triumph Daytona 660 Top Speed

Triumph Daytona 660 Price in India
Triumph Daytona 660 Top Speed

यदि हम Triumph कंपनी की तरफ से आने वाली Triumph Daytona 660 top speed की बात करे, तो Triumph Daytona 660 इस बाइक में 200 से 220 kmph की top speed देखने को मिलता है।

Triumph Daytona 660 Review

Q&A

° Triumph Daytona 660 Mileage ?

Triumph Daytona 660 bike से 20 kmpl की माइलेज देखने को मिलता है।

° Triumph Daytona 660 Fule Tank capacity?

Triumph Daytona 660 Bike में 14 लीटर वाला बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलता है।

° Triumph Daytona 660 Launch Date in India?

यदि हम Triumph Daytona 660 launch date की बात करे, तो न्यूज रिपोर्ट्स से मिली ताजा Updats के अनुसार Triumph Daytona 660 bike को भारतीय बाजार में दिसंबर 2024 तक लॉन्च किया जाएगा।

Disclaimer : हमने आपको इस आर्टिकल Triumph Daytona 660 price in India में जो भी जानकारी बतलाई है, उसका पूरा सोर्स न्यूज रिपोर्ट्स और Triumph की ऑफिशियल वेबसाइट है। इसलिए इस आर्टिकल में आपको कोई त्रुटि देखने को मिलती है, तो आप हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

आपको Triumph Daytona 660 Price in India में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए और Upcoming Bike in India से जुड़ी सभी ताजा जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर शेयर करे।

इन्हे भी पढ़े

°Tata Curvv Price In India on Road & Launch Date: Design, Interior, Features

°Sonet Car Price in India 2024: जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन और माइलेज

°Top 5 Car Under 8 Lakh in India: जानिए भारत की कम बजट में सबसे अच्छी कार कौन सी है

°Top 5 Automatic Car Under 10 Lakh

°KTM 890 Adventure Price in India And Launch Date

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?