Paytm News In Hindi : NPCI यानी नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने भारत की Paytm कंपनी को UPI थर्ड पार्टी ऐप्स बनाने की मंजूरी दे दी है। एनपीसीआई ने कुल चार बैंको को थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की लिस्ट में शामिल किया है। ऐसे में बहुत लोगो को लगता है कि Kya Paytm band hone Wala hai? तो चलिए जानते है।
Paytm News In Hindi
PayTm और Paytm की पेरेंट्स कंपनी 97 Communication Limited के लिए इन दिनों काफी राहत का समय चल रहा है, क्योंकि National payment Corporation of India यानी की NPCI ने Paytm को UPI थर्ड पार्टी ऐप्स बनाने की Official मंजूरी दे दी है।
NCPI से मंजूरी मिलने के बाद अब Paytm भी मल्टी बैंक मॉडल के अनुसार Therd Parti Application Provider के रूप में अपनी UPI की सर्विसेज पूरे देश में दे सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार Paytm Apps पर Users को मिल रही Paytm Payment Bank limited की सेवा 15 March 2024 को बंद होने वाली थी। लेकिन अब NCPI से मिली मजूरी के बाद आप अब आगे भी Paytm Payment Bank का इस्तेमाल जारी रख पाएंगे।
° कब आएगा 423 करोड़ रुपए वाला RK Swamy IPO : जानिए Review और Share Price से जुड़ी पूरी जानकारी
Kya Paytm band hone Wala hai
पिछले कुछ दिनों में मीडिया और सोशल मीडिया पर Paytm Payment Bank Services Band होने की खबर Trend कर रही थी और लोगो के मन में यही सवाल उठ रहा था कि Kya Paytm band hone Wala hai?
लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा। अब आप पहले की तरह Paytm Payment Bank la इस्तेमाल कर सकते है। हालाकि पिछले महीने देश के सबसे बड़े बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आदेश जारी किए थे कि जो भी Users UPI Mathod द्वारा Paytm Payment Bank का इस्तेमाल कर रहे थे, वे 15 March 2024 के बाद से Paytm Payment Bank limited का इस्तेमाल नही कर सकते है।
इस बात पर भारत के केंद्रीय बैंक ने paytm को कहा था कि यदि आप Paytm Payment Bank की सर्विसेज अपने Customers को लगातार देते रहना चाहते है, तो ऐसे में आपको अपने Paytm UPI को देश के किसी और बैंक से link करवाना लेना होगा, तभी आप Paytm Payment Bank की सर्विसेज भारत में जारी रख सकते है। फिर उसे बाद Paytm की पैरेंट कंपनी One97 Communication Limited ने चार बैंको को अपने साथ मिला लिया है।
Paytm Partner Bank
PayTm ने भारत में अपनी UPI Payment Bank की सर्विसेज को आगे जारी रखने के लिए चार बैंको से हांथ मिला लिया है, जिसे Paytm Partner bank कहते है।
Paytm Partner Bank List
- State Bank of India
- HDFC Bank
- Axis Bank
- Yes Bank
ऊपर बतलाए गए चार बैंको ने Paytm के साथ हांथ मिलाया है और भारत में Paytm Payment Bank को बेहतर बनाने के लिए Paytm System provider के रूप में एक साथ काम करेंगे।
°शेयर मार्केट सही है या गलत : Share Market Sahi hai ya Galat
°शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं और कैसे कमाए
Paytm Payment Bank पर NPCI ने क्या कहा?
NPCI grants approval to One97 Communications Limited (OCL) to participate in UPI as a Third-Party Application Provider (TPAP) under multi-bank model.@dilipasbe
— NPCI (@NPCI_NPCI) March 14, 2024
Read more here: https://t.co/XuJpyiiRNq
National payments Corporation of India यानी NPCI ने paytm payments Bank के बारे में कहा है कि Yes Bank OLC के लिए मौजूदा और नए UPI marchent के लिए मर्चेंट एक्वेरिंग बैंक के रूप में काम करेगा।
“@paytm” हैंडल को Yes Bank पर सीधा रीडायरेक्ट किया जाएगा। Paytm और बैंको के एक साथ काम करने की वजह से Paytm Payment Bank इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स बिना किसी रुकावट के अपने UPI ट्रेंजेक्शन को जारी रख सकते है।
°[1 Lakh per Month] Mobile se Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe in Hindi
°Beyond Snack Success Story : देखिए कैसे सिर्फ केले के चिप्स बेचकर कमाए करोड़ों रुपए
Paytm Share Price
Paytm Share Price 14 March 2024 को 350.50 रु पर यानी 0.085% की गिरावट कर साथ 3:30 pm को बंद हुआ है।
यदि हम Paytm Share Price 52 Week High and Low की बात करे, तो Paytm ने पिछले 52 हप्तो में 998.30 रु का हाई बनाया है, वही Paytm App का 52 Week का Low 318.15 Rupees देखने को मिलता है।
आपको हमारे इस आर्टिकल Paytm News In Hindi में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए और Paytm News से जुड़ी सभी जाता अपडेट्स के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे।
°Shaitan Movie Star Cast Fees : अजय देवगन ने पूरा लूट लिया R माधवन को?
° Anant Ambani Car Collection सुनते ही पाव तले खिसक जाएगी जमीन, कई लक्जरी गाड़ियों के है अनंत मालिक