Top 5 Automatic Car Under 10 Lakh: सस्ती कारें और गैर लगाने का टेंशन खत्म

Top 5 Automatic Car Under 10 Lakh: आज के समय में सड़को पर टू-व्हीलर मोटर साइकिल की तादाद इतनी बढ़ती जा रही है कि सड़को पर घंटो का ट्रैफिक जाम लग जाता है। कड़ी गर्मी और बिगड़ते मौसम से बचने के लिए आज लोगो पहली पसंद Automatic Cars बनती जा रही है।

Automatic Cars मैन्युअल गियरबॉक्स और क्लाचलेस गाडियां होती है। इन Autometic गाड़ियों में 6 ट्रिम option देखने को मिलता है। वही इन Autometic गाड़ियों में AMT Transmission के साथ- साथ 8 CVT और मैन्युअल ऑप्शंस देखने को मिलते है।

आज के समय में Autometic कार की Globle Market में मांग को देखते हुए अब ज्यादातर ऑटोमेकर्स Cars कम्पनी 5 से 10 लाख रु तक के budget में AMTs, CVTs और टार्क कन्वर्टर Autometics गाडियां बाजारों में Launch कर रही है। आज इस पोस्ट में आप Automatic Car Under 10 Lakh के बारे में जानेंगे।

Top 5 Automatic Car Under 10 Lakh

Tata Panch EV Price

Top 5 Automatic Car
__Tata Panch EV

Tata Panch EV 10 lakh के अंदर मिलने वाली लोगो की पहली पसंद बनती जा रही है। Tata Punch EV कार के यदि बेस मॉडल की X- शोरूम Price की बात करे तो Tata Punch EV smart 3.3 Autometic की भारतीय बाजार में कीमत 10.99 रु है।

Tata Punch EV लाल, ग्रे, काले, सफेद और लाल कलर वेरिएंट में देखने को मिलती है। Tata Punch EV Range की बात करे तो tata panch EV की इस कार में 340 km/h Range देखने को मिलता है। Tata Punch EV की यह कार 5 seating capacity के साथ मिलती है। इस गाड़ी में 25kWh से 35kWh की बैटरी लाइफ देखने को मिलती है।

Tata Tiago EV Price

Top 5 Automatic Car
__Tata Tiago EV

Tata motors की तरफ से मिलने वाली अगली 10 lakh Under Budget Electric Car Tata Tiago EV है। इस शानदार कार की भारतीय बाजार में कीमत 8.68 lakh रु X-शोरूम देखने को मिलता है। इस कार में 250km से 315 km की Driving Range देखने को मिलता है।

Tata Tiago EV car की Seating Capacity 5 है। इस शानदार कार में 19.2kWh से लेकर 24kwh की बैटरी कैपेसिटी देखने को मिलता है। यदि Tata Tiago EV के सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इस शानदार कार को 4 Star NCAP की तरफ से सेफ्टी रेटिंग दिया गया है। Tata Tiago EV की इस Cars को 0 से 60km/h की स्पीड पकड़ने में 6.70sec का समय लगता है और 0 से 100km/h की Speed पकड़ने में 13.28sec का समय लगता है।

Mahindra XUV 300 Price

Top 5 Automatic Car
__Mahindra XUV 300

Automatic Cars Under 10 lakh सेगमेंट की अगली कार Mahindra SUV 300 है, जो पेट्रोल वेरिएंट में आती है। Mahindra XUV 300 Car में 1197cc का बड़ा इंजन दिया गया है, जो 109 bhp का Power Genrate करता है। Mahindra XUV 300 की भारतीय बाजार में X- शोरूम Price 7.79lakh रु है। इस गाड़ी के भारतीय बाजार में पेट्रोल, डीजल, मैनुअल और ऑटोमेटिक 19 वेरिएंट मार्केट में देखने को मिलते है, जिसका X-शोरूम Price 7.79 रु से शुरू होती है और 14.76 लाख तक जाती हैं। इस गाड़ी को NCAP की तरफ से 5 Star की सेफ्टी रेटिंग दिया गया है।

Maruti Suzuki Fronx price

__Maruti Suzuki fronx

10 lakh Under Cars segment की अगली कार Maruti Suzuki Front हैं। Suzuki की इस कार में 1197सीसी का इंजन लगाया गया है, जो 896hp का पावर जनरेट करता है।

मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलने वाली Suzuki की यह कार पेट्रोल और CNG वेरिएंट में देखने को मिलती है। इस बजट ऑटोमेटिक कार में 360° कैमरा, स्वचालित हैडलैंप, वायरलेंप चार्जर, टिल्स और टेलिस्कोपिक स्टियरिंग एडजेस्ट, हैड डिस्प्ले, 3 प्वाइंट सिल्ट बेल्ट जैसे कई फीचर्स इस गाड़ी में देखने को मिलते है।

Hundai i20 Price

___Hyundai i20

Top 5 Cars Under 10 lakh Series की अगली Car Hundai i20 है। इस कार की X-शोरूम price 7.04 lakh से शुरू होती है, जिसका टॉप मॉडल की X-शोरूम price 11.21lakh रु है। इस गाड़ी में 1197सीसी का petrol इंजन hundai की तरफ से लगाया गया है।

Hundai i20 petrol मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनो Option में देखने को मिलती है। इस गाड़ी के यदि seating capacity की बात करे तो NCAP की तरफ से 3 Star की सेफ्टी रेटिंग दिया गया है। Hundai i20 के Mileage की बात करे तो इस गाड़ी के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट में 20.3Kmpl और पेट्रोल Automatic CVT वेरिएंट में 16kmpl mileage देखने को मिलता है।

इन्हे भी पढ़े

°Jeep Compass Electric Launch Date In India

°Husqvarna Svartpilen 401 Price In India

°New Mahindra SUV 200 Launch Date In India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?