Tata Punch EV Price : 10.99 लाख में कमाल के फीचर्स की इस कार को 21000 हजार में अभी Book करे

Tata Punch EV 17 जनवरी 2024 को लांच होते ही नेक्सॉन EV को चौकाने वाला करारा जवाब दिया है। Tata Punch EV का डिजाइन पूरी तरह से बदल चुका है।

Tata Punch EV Price In India

भारत के सबसे बड़े कार निर्माताओं में से एक Tata motors ने अपनी नई कार Tata Punch EV को 17 जनवरी को Launch कर दिया है। इस ev कार का बेस मॉडल की कीमत X शो रूम मे 10.99 लाख रु और टॉप मॉडल 14.49 लाख रु रखी गई है।

यदि आप tata panch ev कार को टोकन में अभी book करवाना चाहते है तो आप इस कर को अभी 21000 रु में tata ev की ऑफिस वेबसाइट में अथेराइज्ड शोरूम डीलर शिप से बुक करवा सकते है।

Tata Punch EV इलेक्ट्रिक कार की डिलिवरी 22 जनवरी 2024 से शुरू हो सकती है।

Tata Punch EV वेरिएंट

Tata Punch EV को भारतीय car बाजार में दो रेंज स्टैंडर्ड और एंपावर्ड में बांटा गया है।

इस कार के पांच वेरिएंट स्मार्ट, स्मार्ट+, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ में Launch किया गया है। इस कार का लुक बहुत ही अच्छा है।

Tata Punch EV Desion

Petrol panch की तरह टाटा मोटर्स ने इस panch EV का look पूरी तरह से बदल दिया है। Ev का यह नया look नेक्सॉन ev फैसलिट car से काफी मिलता जुलता है।

Tata Punch EV के वानेट के चारो तरफ LED स्ट्रीट लाइट और बैम्फर में स्टाइलिंग एयर डेंप भी देखने को मिलती है। साथ ही इसमें फॉग लैंप वाला बैम्फर और डबल हैडलैंप लगाया गया है।

इस कार की सबसे खास बात खूबसूरत 16-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स के साथ साथ पीछे और गेट का लाइट पेट्रोल ev कार जैसा ही है।

Tata Punch EV के इस नए वेरिएंट में पीछे की तरफ सिल्वर कलर का नया स्क्रिड प्लेट अलग से जोड़ा गया है।

इस कार के बोनट के नीचे अच्छा स्टोरेज स्पेस देखने को मिलता है। इस गाड़ी के बीच में tata का lobo दिया गया है।

Tata motors की tata panch EV 5 रंग एम्पावर्ड ऑक्साइड, सीविड ग्रीन, फियरलेस रेड, डेटोना ग्रे और प्रिस्टिन व्हाइट में देखने को मिलती है।

Tata Punch EV interior and features

Tata Punch EV के अंदर डेसबोर्ड में अब तक का सबसे बड़ा 10.25 Inch का touch screen इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है। इस कार में क्रोम बार्डर वाले बढ़िया हवा देने वाले AC वेंट्स लगाए गए है।

इस कार की सबसे खास बात इसका डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, टाटा का नया दो स्पोक और लाइट वाला स्टेयरिंग दिया गया है।

Tata की इस शानदार कार में वायरलेस कैमरा, हवादार फ्रंट शीट, LED फॉग लैंप, एयर प्यूरीफायर, Vioce सनरूफ, वायरलेस चार्जर जैसी कई टेक्नोलॉजी को इस का में शामिल किया गया है।

इसके अलावा अलावा टाटा पांच इव में ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, ISOFIX माउंट, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, SOS फंक्शन, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक भी देखने को मिलते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?