पैसे इन्वेस्ट कहां करें : paise Invest kaha kare in hindi

इंवेस्टमेंट किसे कहते है? Investment Kise kahte hai

What is Investment : अपनी कमाई का कुछ हिस्सा अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए किसी Stock Market, म्यूचुअल फंड, Gold, Property, PPF, EPF, बॉन्ड्स जैसी स्कीम में निवेश करना Investment कहलाता है।

इसका मतलब यह है कि हम हर महीने अपनी कमाई का जो भी पैसा कमाते है, उसमे में 20% से 30% पैसा बचाकर अपने भविष्य में पड़ने वाली जरूरतों और Emergency के लिए जहां जहां निवेश करते है, उसे फाइनैंस की भाषा में Investment कहते है। आज कल मार्केट में अपना पैसा Invest करने के रास्ते उपलब्ध है, आप चाहे तो stock market, property, म्यूचुअल फंड, Gold, government बॉन्ड्स, PPF EPF जैसी कई स्कीम्स में अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है।

हर महीने थोड़ा थोड़ा पैसा इन्वेस्ट करने से आपको Long Tarm में काफी अच्छा Retern मिलता है, जो कि कंपाउंडिंग की मदद से अगले 15 से 20 सालो में कई गुना बढ़ जाता है, जिससे आप अमीर व्यक्ति बन सकते है। इसके साथ साथ आप इस पैसे को अपनी रिटायरमेंट के बाद अपने लिए खर्च कर सकते है।

पैसे इन्वेस्ट कहां करें : paise Invest kaha kare in hindi

paise Invest kaha kare in hindi
__paise Invest kaha kare

अक्सर ज्यादातर लोगो को यह समझ ही नहीं आता है कि अपना पैसा कहा इन्वेस्ट करे? यदि आपको भी यही सवाल काफी परेशान कर रहा है, तो दोस्तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि आज के समय में आपको कई ऐसे Online और Offline Options देखने को मिलेंगे, जहां पर आप अपने मेहनत का पैसा Invest कर सकते है।

पैसा इंवेस्ट करने के Populer Options

  • Stock Market.
  • Gold.
  • Property.
  • Mutual fund.
  • ETF (exchange traded fund).
  • PPF (Public provident fund).
  • EPF (employee provident fund).
  • NPS (National pension scheme).
  • SCSS (senior citizen saving scheme).
  • Sukanya samriddhi scheme.
  • Bank fixed deposit.
  • Government Bonds.
  • LIC

ऊपर हमने वर्तमान में पैसा इन्वेस्ट करने के Populer Options बतलाए है। जहां पर आप अपना पैसा Long Tarm के लिए Invest करके अच्छी Return पा सकते है। चलिए इन पैसे इंवेस्ट करने के विकल्प को विस्तार से जानते है।

° खर्च कम करने के उपाय

Stock Market

Stock Market एक ऐसा बाजार है, जहां पर देश की टॉप लिस्टेड कंपनियों के Share को खरीदा और बेचा जाता है, उसे हम स्टॉक मार्केट कहते है।

शेयर्स का मतलब हिस्सेदारी होता है। यदि की आप किसी कंपनी के जितने ज्यादा शेयर खरीदते है आप उतने ही प्रतिशत उस कंपनी के हिस्सेदार बनते जाते है। आज के समय में Stock Market में पैसा Invest करना काफी आसान है।

शेयर बाजार में शेयर्स को खरीदने और बेचने के लिए यानी Trading करने के लिए आपको एक डीमैट एकाउंट की जरूरत पड़ेगी, आज कल मार्केट में कई ब्रोकर्स और इंस्टिट्यूशनस हैं जो आपका Free में डीमैट एकाउंट खोल देते है, जिससे आप अपना पैसा यहां निवेश कर सकते है।

Gold

आज से नहीं बल्कि पुराने जमाने से Gold पर निवेश करना काफी अच्छा विकल्प रहा है। क्योंकि गोल्ड का भाव समय के हिसाब से धीरे धीरे बढ़ता ही रहा है। जैसा कि हम जानते है आज से 20 साल पहले गोल्ड की कीमत 120000 रु थी और आज 75000 रु के आस पास है।

यानी यदि आपने 20 साल पहले 10 ग्राम सोना 12000 रु में खरीदा होता, तो आज उसकी कीमत 75000 के आस पास हो चुकी होती, Gold एक ऐसा एसेट्स है, जिसकी वैल्यू Time के हिसाब से हमेशा बढ़ती ही रही है। इसलिए आज भी Gold में निवेश करना आपके लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है।

Property

Property में Invest करना का प्रचलन आज से नहीं बल्कि पिछले कई सालो से चलता आ रहा है, क्योंकि यदि आज आप किसी प्रॉपर्टी को 100000 में खरीदते है और उस प्रॉपर्टी को 10 से 15 सालो के लिए होल्ड कर लेते है, तो उसकी वैल्यू समय के हिसाब से 20 से 30 गुना ज्यादा बढ जायेगी और आपको 100000 की इन्वेस्टमेट पर सिर्फ 10 से 15 सालो में ही 200000 से 250000 या इससे ज्यादा का भी प्रॉफिट हो सकता है। इसलिए प्रॉपर्टी में निवेश करना काफी अच्छा विकल्प रहा है।

° पैसे बचाने पर ध्यान मत दीजिए बल्कि ज्यादा कमाने पर ध्यान दीजिए?

Mutual fund

यदि आपको स्टॉक मार्केट की बिल्कुल भी नॉलेज नही है, तो आप म्यूचुअल फंड में अपना पैसा निवेश कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड एक तरह की स्कीम होती है, जिसे एक फंड मैनेजर मैनेज करता है और आपको हर साल अच्छा रिटर्न बनाकर देता है। जिसके लिए वह आप से कुछ पैसे चार्ज करता है।

म्यूचुअल फंड में अलग अलग सेक्टर्स की टॉप भी कंपनिया होती है, जो की share market में अच्छा परफॉर्म कर रही है। आपका Fund मैनेजर आपका पैसा Stock Market की टॉप की कंपनियों में निवेश करता है। कुछ म्यूचुअल फंड तो आज अपने इन्वेस्टर्स को 70% से 80% तक रिटर्न बनाकर दे रहे है। इसलिए आप चाहे तो अच्छे से एनालिसिस करने के बाद किसी अच्छे म्यूचुअल फंड में अपना पैसा निवेश कर सकते हैं और अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है।

ETF (exchange traded fund)

हम में से ज्यादातर लोगो को तो ETF क्या है, यह मालूम ही नहीं होगा, दोस्तो ETF का पूरा नाम एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है। यह एक तरफ का फंड होता है, जिसमे भारत की 10 से 20 कंपनियों का एक ग्रुप होता है, यदि हम स्टॉक मार्केट में अपना पैसा निवेश करना चाहते है, तो अलग अलग 20 कंपनियों में निवेश करने से अच्छा है कि 1 ETF पर निवेश कर देना।

ETF को जो इंस्टिट्यूशंस चलाते है, वे अलग अलग सेक्टर्स के हिसाब से अलग अलग ETF बनाते है, जिससे कोई भी इन्वेस्टर बड़ी आसानी से IT, Food, Medical, Energy, स्टील, पावर प्रोजेक्ट, बैंक जैसे सेक्टर्स में सीधे अपना पैसा निवेश कर सकता है।

यदि आप चाहे तो ETF की मदद से विदेश की टॉप कंपनी जैसे apple, Windows, टेस्ला, Google जैसी बड़ी कंपनियों में ETF की मदद से अपना पैसा निवेश कर सकते हैं, जिससे आपको Future में बहुत अच्छा Retern देखने को मिलेगा।

PPF (Public provident fund)

PPF ka Full Form Public Provident Fund होता है। PPF एक तरह की स्कीम होती है, जिसमे आपको हर साल 7% से 8% का Returen मिलता है। जिससे आपका Invest किया गया पैसा अगले 20 से 30 सालो में कंपाउंडिंग की मदद से कई गुना बढ़ जाता है।

PPF स्कीम की सबसे खास बात यह होती है कि PPF का पूरा पैसा मिच्योर्ति के बाद यानी 20 साल या उसके बाद जो भी अमाउंट होता है, उसका 1 रु भी सरकार को Tex नहीं देना पड़ता है।

यदि आप आज से 20 साल पहले PPF में अपना पैसा निवेश करते और आज आपके पैसे की वैल्यू 1 करोड़ रु हो जाती, तो Income Tex के हिसाब से आपको 1 करोड़ रु का 30% हिस्सा Tex के रूप में सरकार को देना पड़ता, लेकिन आपका पैसा PPF स्कीम के तहत आपके Bank खाते में आता है, तो आपको 1 रु भी सरकार को Tex देने की जरूरत नही है।

EPF (employee provident fund)

यदि आप नौकरी करते है, तो आपके लिए EPF में निवेश करना काफी अच्छा विकल्प हो सकता है। EPF ka full form employee provident fund होता है। इस स्कीम में आप जो भी पैसा निवेश करते है इस पैसे को आप अपनी रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में खर्च कर सकते है। EPF में निवेश करने से आपको Future में काफी अच्छा रिटर्न देखने को मिलता है।

NPS (National pension scheme)

NPS का पूरा नाम नेशनल पेमेंट स्कीम है। यह स्कीम भारत सरकार की एक योजना है, जिसके अनुसार आप अपनी कमाई का थोड़ा थोड़ा पैसा इस योजना में निवेश कर सकते है, जिससे आपको Futute में काफी अच्छा रिटर्न मिलता है ।

इस स्कीम में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको काफी अच्छा रिटर्न मिलता है और आपको रिटायरमेंट के बाद हर महीने पेंशन योजना का भी लाभ मिलेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए आप अपने पास के सरकारी या निजी बैंक में जाकर NPS Yojana में अपना खाता खुलवाना होगा, आप चाहे तो Post Office में भी NPS का खाता खुलवा सकते है और निवेश कर सकते हैं

SCSS (senior citizen saving scheme)

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना है, जिसका उद्देश्य बड़े और बूढ़े माता पिता को जरूरत के समय पैसा मुहैया कराना है।

यदि आप इस योजना में आज से अपना पैसा निवेश करते है , तो आपको Future में अच्छा रिटर्न भी मिलेगा और जन आप रिटायर हो जायेंगे, तब आपको काम करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। इस स्कीम के तहत आपको हर महीने थोड़ा थोड़ा पैसा आपके बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर कर दिया जायेगा, जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च कर सकते हैं।

Sukanya samriddhi scheme

यदि आपके घर में बेटी का जन्म होता है, तो आपको अभी से सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उठाना चाहिए। सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार की एक ऐसी योजना है, जिसमे आप अपने बेटी के जन्म के बाद से उसके फ्यूचर को Safe करने के लिए यानी कि पढ़ाई और शादी के लिए थोड़ा थोड़ा निवेश कर सकते है।

इस योजना में आप हर साल 500 रु से लेकर 150000 रु तक निवेश कर सकते है, जिसमे आपको हर साल 8% से 10% का रिटर्न मिलेगा। यदि आप चाहे है तो अपनी लाडली बेटी की पढ़ाई के लिए 7 साल बाद आधा पैसा इस स्कीम से निकाल सकते है। यदि आप इस योजना में साल 100000 रु जमा करते है, तो 20 साल बाद वही पैसा कंपाउंडिंग की मदद से 50 लाख से ज्यादा हो जायेगा। इस लिए आप आज ही सुकन्या समृद्धि योजना में निजी बैंक या Post Office में जाकर अपनी बेटी का खाता खुलवाए और निवेश करना शुरु करे।

Bank fixed deposit

आज के समय में यदि आप Save रहकर अपना पैसा निवेश करना चाहते है, यदि आपको अपने पैसे का रिस्क नहीं लेना है, तो आज के समय में Bank Fixed deposit करवाना काफी समय निवेश का विकल्प है।

Bank में FD करवाने से आपका पैसा Safe रहता है और डूबने का Risk भी न के बराबर होता है। Bank में FD करवाने से आपको 5% का रिटर्न मिलता है और आपका पैसा 5 से 7 साल में डबल हो जाता है। इसलिए आज के समय में काफी लोग बैंक में FD करवाते हैं।

Government Bonds

आज के समय में गवर्मेंट बॉन्ड्स में काफी लोग अपना पैसा निवेश करते है। आज कल कई बैंक सरकारी बॉन्ड्स और सिक्योरिटीज के बिहाब पर पैसे का लेन देन करती है, जिसे आप Stock Market के द्वारा बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

Government Bonds में stocks की जगह बॉन्ड्स में लेन देन होता है और ऐसा करते से काफी अच्छा रिटर्न भी मिलता है। यदि आप भी गवर्मेंट बॉन्ड्स में अपना पैसा निवेश करना चाहते है, तो आप Gorww, Angel One, Zerodha जैसे किसी भी ब्रोकर के पास अपना डीमैट अकाउंट खुलवाकर अपना पैसा निवेश कर सकते हैं।

° पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है?

पैसा इंवेस्ट कैसे करे : Paise Invest kaise kare

paise Invest kaha kare in hindi

आज के समय में किसी भी सेक्टर में अपना पैसा Invest करने से पहले आप उस सेक्टर के बारे में अच्छे से Research कर ले और पूरी तसल्ली के बाद अपने Risk Management के हिसाब से अपना पैसा Invest करे।

अपना पैसा इंवेस्ट करने के लिए सबसे पहले आप तय करे कि आपको किस सेक्टर में पैसा Invest करना है। यदि आप Stock Market, म्यूचुअल फंड, Gold जैसे सेक्टर को चुनते है, तो आप Angel One, Zerodha, Groww, Upstox जैसे को चुन सकते है, इन प्लेटफॉर्म में  अपना एक डीमैट अकाउंट खुलवाकर अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं।

यदि आप ETF, PPF, ETF या फिर सुकन्या समृद्धि योजना जैसी किसी भी स्कीम में अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते है, तो आप अपने गांव या शहर में उपस्थित किसी भी बैंक जैसे State Bank of India, HDFC  Bank, ICICI Bank या फिर Post Office में जाकर बैंक मे सीधे संपर्क कर सकते है।

यदि आप Property में अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते है, तो इसके लिए आप अपने एरिया के प्रॉपर्टी डीलर से मिलकर प्रॉपर्टी को खरीद सकते है, यदि आप Gold में अपना पैसा Invest करना चाहते है, तो आप अपने शहर के सराफा बाजार से सीधे Gold खरीद सकते है या फिर आप किसी Online Platform जैसे Angel One, Zerodha, Groww में जाकर Gold Options में SIP करवा कर Gold में पैसा Invest कर सकते है।

इन प्लेटफार्म में पैसा इन्वेस्ट करना काफी आसान होता है, लेकिन किसी भी फील्ड में अपना पैसा निवेश करने से पहले उस फील्ड से जुड़ी सारी जानकारी अच्छे से हासिल कर लें। उसी के बाद अपना पैसा निवेश करें।

° बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?

° पैसे कैसे कमाए 2025 में ?

पैसा इंवेस्ट करने वाला ऐप कौन कौन से हैं : Paise Invest karne wala app

paise Invest kaha kare in hindi

आज कल आपको Play Store पर कई ऐसे Apps देखने को मिल जायेंगे, जहां पर आप अपना KYC करा के अपना एक डीमैट अकाउंट खुलवा सकते है और अपना पैसा निवेश कर सकते है।

पैसा इंवेस्ट करने वाले Apps

  • Angel One
  • Zerodha
  • Upstox
  • Dhan
  • M stock
  • SBI Mutual fund
  • Investing.com
  • Groww
  • 5paisa
  • Motilal Oswal stock market app
  • ET Money mutual fund & SIP app
  • HDFC securities

आप ऊपर बतलाए गए किसी भी प्लेटफार्म की मदद से अपना एक डीमैट अकाउंट खुलवाकर अपना पैसा Invest कर सकते है। इनमे से किसी भी प्लेटफार्म में पैसा लगाने के लिए आपको सबसे पहले अपना एकाउंट KYC Complete करना होगा, जिसके लिए आपको आपका आधार कार्ड नंबर, पेन कार्ड नंबर, Email ID, Mobile Number और आपकी फोटो और Bank Statement जैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।

जब आपका डीमैट अकाउंट वेरिफाई हो जायेगा, उसके बाद आप नेट बैंकिंग या फिर UPI की मदद से अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है।

पैसा इंवेस्ट करने का तरीका : Paisa Invest karne ka tarika

आज किसी भी फील्ड में अपना पैसा Invest करना काफी आसान है, लेकिन किसी भी फिल्ड में पैसा Invest करने से पहले आपके पास Income Source का होना बहुत जरूरी है। यदि आप जॉब करते है या फिर आपका खुद का बिसनेस है, तो आप सबसे पहले अपना Budget सेट करे।

आप हर महीने होने वाले खर्चों का हिसाब रखे और पैसे बचाने की कोशिश करे। जब आपको लगे कि आप अब अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है, तब आप अच्छे से Research करे और एक सैक्टर को चुने, जहां पर आप अपना पैसा इनवेस्ट कर सकते है।

Paisa Invest करने का तरीका

  • यदि आप Share Market में अपना पैसा निवेश करना चाहते है, तो आप सबसे पहले Stock Market को अच्छे से सिख ले, इसके बाद आप Groww, Zerodha Kite, Upstox, Dhan जैसे प्लेटफॉर्म में अपना एक डीमैट अकाउंट खुलवा ले और उन ऐप्स में Bank से UPI या फिर Internet Banking की मदद से Fund add करे और अपना पैसा निवेश करें।
  • यदि आप EPF, PPF, NPS, Bank FD, Sukanya samriddhi Yojana में अपना पैसा निवेश करना चाहते है, तो इसके लिए आप अपने शहर के किसी भी बैंक में जाए और उनसे पैसा Invest करने के लिए कहे।
  • यदि आप गोल्ड में अपना पैसा निवेश करना चाहते है, तो आप या तो सराफा बाजार में जाकर सीधे Gold खरीद सकते है या फिर आप Groww, Angel One, Zerodha जैसे ऐप्स की मदद से SIP कराकर हर महीने थोड़ा थोड़ा पैसा Gold में Invest कर सकते है।
  • आज के समय में काफी लोग प्रॉपर्टी में भी अपना पैसा Invest करते है। यदि आपके पास भी 5 लाख या फिर उससे ज्यादा पैसा है, तो आप अपने शहर में उपस्थित प्रॉपर्टी डीलर से संपर्क करके अच्छी प्रॉपर्टी को खरीद सकते है।

Conclusion

किसी भी online Apps में अपना पैसा निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है और इससे आपका वित्तीय नुक्सान भी हो सकता है, इसलिए कभी भी किसी के कहने पर अपना पैसा कही भी निवेश मत करे। आप अपने Risk के हिसाब अपना पैसा निवेश करें।

हमारे इस आर्टिकल का उद्देश्य आपको किसी apps में पैसा लगाने के लिए बजबूर करना नही है। हमारे इस आर्टिकल में बतलाई गई जानकारी केवल आपको सूचित करना है कि आपके पास पैसा इन्वेस्ट करने के लिए कई ऑप्शंस मौजूद है, जिनकी मदद से आप कही भी अपना पैसा Invest कर सकते है।

Read More Usefull Articals

° तुरंत पैसा कैसे कमाए?

° यूट्यूब डाउनलोड कैसे करे?

°टेराबॉक्स ऐप से पैसे कैसे कमाए?

° गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए?

°एपीके ऐप डाउनलोड कैसे करें ?

° Bharat Me Petrol Pump Business Se Paise Kaise Kamaye?

आपको हमारे इस आर्टिकल paise Invest kaha kare में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और यदि आपका हमारे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल है, तो आप हमसे कॉमेंट बॉक्स में पूछा सकते है या फिर आप हमे 8720053034 फोन नंबर पर Whatsapp में Chat करके अपना सवाल पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?