Kia Seltos HTK 1.5 Diesel Manual Price : खरीदने से पहले आज ही जान ले डिजाइन, इंटीरियर और फीचर्स

Kia Seltos HTK 1.5 Diesel Manual Price : जैसा कि हम जानते है कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Kia एक कोरियन ऑटो कंपनी है। कोरियन कंपनी होने के बाद भी Kia की car को भारत में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है।

Kia Seltos HTK 1.5 Diesel Manual Price

हम आपको बता दे कि Car manufacturing company Kia पिछले साल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ डीजल वेरिएंट में Kia Seltos को Launch किया था। इसी श्रंखला में Update लाते हुए Kia ने इस साल kia Seltos को मैनुअल गियरबॉक्स के साथ भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में launch कर दिया है।

Kia Seltos HTK 1.5 Diesel Manual Price
__Kia Seltos HTK 1.5 Diesel Manual Price

Kia Seltos Diesel Manual Price की बात की जाए तो Diesel वेरिएंट में मिलने वाली kia Seltos की कीमत भारतीय बाजार में 11.99 लाख रु से 20.30 लाख रु है। Kia Seltos Diesel Manual गियरबॉक्स के साथ 5 वेरिएंट देखने को मिलते है। Kia Seltos Diesel Manual गियरबॉक्स वेरिएंट के फीचर्स, इंजन और डिजाइन के बारे में नीचे पढ़े।

Kia Seltos Diesel manual Price

Kia Seltos भारतीय बाजार में पहले से ऑटो मेटिक ट्रांसमिशन के साथ डीजल वेरिएंट लांच कर दिया था लेकिन kia Seltos car के किसी भी मॉडल में मैन्युअल गियरबॉक्स नही दिया गया था। Kia कार मेन्यूफैक्चरिंग कंपनी ने अपने kia Seltos वेरिएंट में Update लाते हुए मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 5 ट्रिम वेरिएंट HTC, HTK, HTK+, HTX और HTX+ लॉन्च कर दिया है।

यदि इस कॉम्पैक्ट kia Seltos Diesel Manual SUV price की बात करे तो kia Seltos HTE कार की X-शोरूम Price 11.99 लाख रुपए, Kia Seltos HTK की कीमत 13.60 लाख रु, Kia Seltos HTK+ की कीमत 14.99 लाख रुपए, Kia Seltos HTX की कीमत 16.67 लाख रु और Kia Seltos HTX+ वेरिएंट की कीमत 19.27 लाख रुपए है।

Kia Seltos Diesel Manual Design

यदि आप एक budget SUV Car लेने की सोच रहे है तो हम आपको बता दे कि kia Seltos बहुत ही अट्रेक्टिव डिजाइन के साथ भारतीय बाजार में देखने को मिलती है। Kia Seltos पूरी तरह से एक Compect SUV Car है, जिसमे LED हैडलैंप के साथ फॉग लैंप भी दिया गया है। इस कार में 10.25 इंच का Tuch screen इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है।

Kia Seltos HTK 1.5 Diesel Manual Price

यदि Kia Seltos car में व्हील्स की बात की जाए तो यह शानदार suv कार में आपको 16 आलय व्याहिल दिए गए है। यदि आप Kia Seltos का Top वेरिएंट लेते है तो आपको इसमें सनरूफ, LED टेललाइट और पैनोरोमिक विजन भी दिए गए है।

Kia Seltos Diesel Manual Engine

कार मुनिफेक्चरिंग कंपनी kia ने अपने सभी वेरिएंट HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+ में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर वाला टर्बोचार्ज डीजल और पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। Kia Seltos का 4 सिलेंडर वाला टर्बो चार्ज इंजन 250NM का Torque और 114 BPH का पावर जनरेट करता है।

Kia Seltos SUV के सभी वेरिएंट में 53 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। Kia Seltos के सभी वेरिएंट की गाड़ियों को 0 से 100 Km/h की स्पीड पकड़ने में लगभग 11.8 सेकेंड का समय लगता है।

Kia Seltos Diesel Manual Features

Kia Seltos Diesel Manual गियरबॉक्स के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। Kia Seltos में मुख्य रूप से 5 वेरिएंट HTE, HTK, HTK+, HTX और HTX+ भारतीय बाजार में देखने को मिलते है। Kia Seltos SUV में 4 सिलेंडर वाला 1.5 टर्बो इंजन डीजल लगाया गया है जो 114 BPH power Genret करता है। इस कार में 53L का फ्यूल टैंक दिया गया है।

Kia Seltos Diesel Manual Sefty

Kia Seltos Diesel Manual वेरिएंट में यदि सेफ्टी की बात करे kia की यह कार सुरक्षा के मामले में बहुत ज्यादा दमदार है। इस कार में सेफ्टी के लिए लोक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 6 गियर बैग जैसे कई फीचर्स इस कार में दिए गए है, इसके अलावा Kia Seltos की इस कार में 360° Camera देखने को मिलता है।

Kia Seltos Diesel Manual mileage

Kia Seltos में यदि हम ड्राइविंग एक्सपीरियंस की बात करे तो काफी अच्छा देखने को मिलती है। Kia Seltos Diesel Manual में 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज इंजन दिया गया है। यदि इस शानदार कार के माइलेज की बात करे तो kia Seltos 20.7Km/l का माइलेज देखने को मिलता है।

इन्हे भी पढ़े

>>Hero Xtreme 125R Price In India

>>BMW S1000RR Price in India

>>Lexus LX450d Price In India

>>Hyundai Loniq 7 Price in India 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?