Hyundai Loniq 7 Price In India: Launch Date निकलकर आई सामने, जानिए कैसा है इंटीरियर और डिजाइन

Hyundai Loniq 7 – वर्तमान समय में भारत के अधिकांश लोगो को Electronic Cars (EV) ही सबसे ज्यादा पसंद आ रही है। भारतीय बाजार की इस डिमांड को देखकर हुंडई ने अपने नए इलेक्ट्रॉनिक कार Hyundai Loniq 7 को Launch करने की तैयारी कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Hundai की Loniq 7 EV SUV शानदार कार भारतीय बाजारों में जल्द ही देखने को मिल सकती है।

Hyundai Loniq 7 Hyundai की तरफ से launch होने वाली एक दमदार SUV Electric Car है। Hyundai EV के इस वेरिएंट में इस कार कर दमदार डिजाइन और अट्रेक्टिव फीचर्स देखने को मिल सकता है। Hyundai की तरफ से Hyundai Loniq 7 Launch Date की अभी तक आधिकारिक घोषणा तो अभी तक नही हुई है लेकिन यदि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Hyundai की यह शानदार EV SUV Car दिसंबर 2024 तक Globle Market में Launch हो सकती है। तो चलिए Hyundai Loniq 7 Price In India, Features और Intiriar के बारे में जानते है।

Hyundai Loniq 7 Price in India – 90 लाख से 1.20 करोड़ (Expected)

Hyundai Loniq 7 Price in India
__Hyundai Loniq 7 Price in India

Hyundai Loniq seven एक फ्लैगशिप इलेक्ट्रानिक SUV Car है जिसे Hundai Auto मेकर्स बहुत जल्द ग्लोबल मार्केट मे Launch कर सकता है। Hyundai Loniq 7 price in India के बारे में बात की जाए तो हम आपको बता दे कि Hyundai की तरफ से अभी तक इस कार की Price से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ Populer websites और Globle मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक hyundai की इस शानदार कार की कीमत 90 लाख रु से लेकर 1.20 करोड़ रुपए तक हो सकती है।

Hyundai Loniq 7 Launch Date In India – दिसंबर 2024 (Expected)

__Hyundai Loniq 7 Launch Date in India

जैसे कि ऊपर आपने पढ़ा होगा कि Hyundai Auto मेकर्स ने अभी तक Hyundai Loniq 7 Price से जुड़ी कोई भी जानकारी का खुलासा नही किया है, ठीक उसी तरह Hyundai ने अपनी New EV Car Hyundai Loniq 7 Launch Date की कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं किए है।

यदि हम Hyundai Loniq 7 Launch Date In India की बात करे तो ग्लोबल मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार Hyundai अपनी new EV SUV Car को दिसंबर 2024 तक ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकता है। वही अगर इस कार को भारत में Launch Date के बारे में बताए तो यह कार भारत में फरवरी 2025 तक देखने को मिल सकती है।

Hyundai Loniq 7 Design

Hyundai Auto मेकर्स की New EV Car Hyundai Loniq 7 Design का Fast Look Globel Market Media में लीक हो चुका है, इस मीडिया रिपर्ट्स से मिली जानकारी से पता चलता है कि Hyundai Loniq 7 EV SUV Car का Design बहुत ही अटेक्टिव और फ्यूचर स्टिक देखने को मिल सकता है।

Hyundai की इस कार में आपको काफी बड़ा व्हील्स देखने को मिलेगा, साथ ही इस कार के Size की बात करे तो यह कार बाजार में बॉक्सी शेप के साथ देखने को मिल सकती है। Hyundai Loniq 7 EV Car में पीछे की तरफ काफी बड़ा टेल लाइट्स लगाया गया है, इसके अलावा हमे सामने की तरफ इस कार में काफी बड़ा ग्रील वाला LED लाइट्स देखने को मिलने वाला है।

Hyundai Loniq 7 Spacification

Hyundai Loniq 7 Battery

___Hyundai Loniq 7 Battery

Hyundai की New EV SUV Car Hyundai Loniq 7 में 100kWh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। वही यदि Hyundai Loniq 7 Range की बात करे तो हुंडई की इस EV Car में Hyundai की तरफ तरफ से 300 से 400 किलो मीटर की Rang देखने को मिलेगा।

Hyundai Loniq 7 Features

Hyundai Loniq 7 हमे भारतीय बाजार में शानदार लुक और कमाल के Features के साथ देखने को मिलेगी। हुंडई की तरफ से इस कार का अभी तक खुलासा नही हुआ है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Hyundai की इस कार में एक बहुत बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले देखने को मिलेगा। वही अगर इस कार में security features की बात करे तो इस कार में ADAS, 360° camera और ABS जैसे बहुत सारे Advance Features दिया जा सकता है।

इन्हे भी पढ़े

>>Kia Seltos HTK 1.5 Diesel Manual Price in India

>>Hero Xtreme 125R Price In India

>>BMW S1000RR Price in India

>>Lexus LX450d Price In India

>>Mahindra SUV 200 Price In India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?