इंस्टाग्राम स्टोरीज डाउनलोड कैसे करे : Instagram stories download kaise kare free : आज के समय में इंस्टाग्राम ऐप्स का इस्तेमाल पूरी दुनिया भर में सबसे ज्यादा किया जाता है। आज केवल भारत में ही करोड़ों लोग इंस्टाग्राम ऐप का इस्तेमाल करते है। इंस्टाग्राम में आप अपने पसंद के व्यक्ति को Search कर सकते है, उनकी पोस्ट को Like, Comment, शेयर कर सकते है और उन्हें Follow भी कर सकते है।
आज कल इंस्टाग्राम में लोग अपना सबसे ज्यादा से ज्यादा समय Reels और Stories को देखने में व्यतीत करते है। ऐसे में आपको कुछ insta stories बहुत पसंद आ जाती है और आप इन्हे अपने फोन की Gallery में Download करना चाहते है, लेकिन ज्यादातर लोगो को यह पता ही नही होता है कि Instagram stories download kaise kare apk?
यदि आप भी अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम स्टोरीज डाउनलोड करना चाहते है, लेकिन आपको समझ में नही आ रहा है कि इन्स्टाग्राम स्टोरीज को कौन से ऐप से डाऊनलोड करे? तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपने फोन में इंस्टाग्राम स्टोरीज डाउनलोड करना अच्छे से सिख जायेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।
इंस्टाग्राम स्टोरीज डाउनलोड कैसे करे : Instagram stories download kaise kare free
इंस्टाग्राम एक Photo और Short Video शेयरिंग प्लेटफार्म है, जिसपर कोई भी व्यक्ति अपनी एक यूनिक इंस्टा ID बनाकर अपनी Photos और वीडियो को Share कर सकता है और अपने एकाउंट को Groww करके Instagram से पैसे भी कमा सकते है।
इंस्टाग्राम ऐप को पहली बार साल 2010 में केविन सिस्ट्रॉम ने लॉन्च किया था और आज Instagram का इस्तेमाल पूरी दुनिया भर में 25 से ज्यादा भाषाओं में किया जाता है।
आज कल केवल भारत में करोड़ों लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते है। आज इंस्टाग्राम में लोग Stories और Reels को काफी पसंद करते है। ऐसे में यदि आपको Instagram Stories को Download करना चाहते है, तो इंस्टाग्राम में अभी तक Reels और Stories को अपने फोन की गैलरी में डाउनलोड करने का ऑप्शन देखने को नहीं मिलता है।
यदि आप इंस्टाग्राम स्टोरीज डाउनलोड करना चाहते है, तो उसके लिए आपको एक थर्ड पार्टी ऐप्स को अपने फोन में डाउनलोड करना होगा, उसके बाद आप Instagram story download link copy करके किसी भी stories को Download कर सकते है। तो चलिए बिना देरी किए Instagram stories download करने वाला ऐप कौन सा है? उसके बारे में जानते है।
इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड App : Instagram stories download kaise kare app
यदि आप इंस्टाग्राम की किसी भी Stories को अपने फोन में डाउनलोड करना चाहते है, तो आपको आज इंटरनेट और Play Store पर कई ऐसे ऐप्स मिल जायेगे, जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से Insta storie download कर सकते है।
यदि हम bast app for instagram Stories Download की बात करे, तो आज के समय में बहुत लोग IGsaver app का इस्तेमाल Instagram Stories download करने किए करते है। इस app को चलाना और इससे Instagram Stories Download करना काफी आसान है, सायद इसीलिए आज 10 मिलियन से ज्यादा लोग इस App का इस्तेमाल Instagram Stories download करने के लिए करते है।
° इंस्टाग्राम कैसे डाऊनलोड करें?
IGSaver app कहा से डाउनलोड कर सकते है? IGSaver app kaha se Download kare
यदि हम IGSaver app Download करने की बात करे, तो आप निम्न जगह से इस app को आसानी से Download कर सकते है
- Google से।
- Play Store से।
इस app को आप google या फिर Play Store कही से भी आसानी से Download कर सकते है। यदि आप IGSaver app Download kaise kare जानना चाहते हैं तो आप निम्न स्टेप्स को follow करे।
° Android फोन में व्हाट्सएप Hide कैसे करें?
Play store se IGSaver app download करने का तरीका
Step No 1
अपने फोन में IGSaver app को Play Store से डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने फोन का इंटरनेट Connection On करे।
Step No 2.
अब आप पाने फोन में play store app को ढूंढे और उसे क्लिक करें।
Step No 3.
अब आप Play Store के सर्च बॉक्स में को क्लिक करे और उसमे IGSaver लिखे और सर्च बटन पर क्लिक करें।
Step No 4.
अब आपको सबसे उपर ही IGSaver का app देखने को मिलेगा, आप इसे क्लिक करे।
Step No 5.
अब आपको स्क्रीन के Right side पर Install batan दिखाई देगा, आप उसे क्लिक करें।
इतना करने के कुछ देर बाद आपके फोन में IGSaver App download & Install हो जायेगा, अब आप इस app से किसी भी इंस्टाग्राम Stories को Download कर सकते है।
• अब चुटकियों में करे इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड?
इंस्टाग्राम स्टोरीज डाउनलोड करने का तरीका : Instagram Stories download karne ka tarika
IGSaver App की मदद से किसी भी Instagram Stories download करने के लिए आप निम्न लिखित स्टेप्स को Follow करे।
Step No 1.
सबसे पहले आप अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप को चालू करे।
Step No 2.
अब आप उस Storie तक जाए, जिसे आप अपने फोन में डाउनलोड करना चाहते है।
Step No 3.
जब आप Story तक पहुंच जाए, उसके बाद आप Share बटन पर क्लिक करें और Instagram Stories Link Copy करे और वहा से बाहर आ जाए।
Step No 4.
अब आप अपने फोन में IGSaver ऐप को चालू करे। जब आपके आपके फोन में IGSaver app चालू हो जाए, उसके बाद आप इस app के सर्च बॉक्स को क्लिक करे और आपने अभी जो Instagram app से stories के link को Copy किया था, उसे आप यहां पर Past कर दीजिए और Search बटन को क्लिक कर दे।
Step No 5.
इतना करने के बाद आप सीधे उस Stories में पहुंच जायेंगे, जिसे आप अपने फोन की गैलरी में Download करना चाहते है।
तो अब आप यहां नीचे की तरफ दिखाई दे रहे डाउनलोड बटन को क्लिक करे और Instagram Stories को Download करे।
IGSaver App की मदद से आप इंस्टाग्राम ऐप की किसी भी Stories को Downlaod कर सकते है, अपने फोन की गैलरी में सेव कर सकते है, जब चाहे तब देख सकते है, किसी को भी शेयर कर सकते है और अपने Whatsapp के Status में लगा सकते है।
हमे पूरी उम्मीद है कि आप हमारे इस आर्टिकल Instagram stories download kaise kare free में Instagram Stories download karne ke tarike को अच्छे से सिख चुके होंगे और आपने सही से हमारे द्वारा बताए गए steps को Follow किया होगा।
आपको हमारे इस आर्टिकल इंस्टाग्राम स्टोरीज डाउनलोड कैसे करे में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और ऐसी ही apps से जुड़ी सभी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करें।