ऐप छुपाने वाला ऐप डाउनलोड? App ko Hide karne Wala app : दोस्तो नमस्कार! आज भारत में ही नही बल्कि पूरी दुनिया में आधे से ज्यादा लोग Amdroid और iOS Phone Use करते है और ज्यादातर लोग अपने फोन में के Personal Photos, Videos, Private Document को Save करके रखते है। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति आपसे मोबाइल मांग लेता है, तो आपको डर रहता है कि वह व्यक्ति कही आपकी Private Files, Videos और Photos को देख न ले।
यदि आपके साथ भी यही डर हमेशा बना रहता है, तो फिर आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज कल Play Store और Google पर कई ऐसे apps और Websites है, जो आपके मोबाइल में सभी Files, Images Videos, app और सभी डाटा को अच्छे से Save करके रखती है। यदि आप चाहे तो Play Store से Hide करने वाला ऐप को download करके आप बड़ी आसानी से अपने फोन के किसी भी app ko Hide कर सकते है। यदि आप भी App ko Hide karne Wala app कौनसा है, देखना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े।
ऐप छुपाने वाला ऐप डाउनलोड? App ko Hide karne Wala app
आज ज्यादातर लोग Business या फिर जॉब करते है जिसके कारण अपने मोबाइल में कई Personal Photos, Files और Document को Save करके रखते है। यदि आप एक Collage students है या फिर आप Trevelling करते है, तो भी सभी के मोबाइल में कुछ न कुछ ऐसी Private Files, Videos, app या फिर Images होती ही है, जो अगर गलती से लोगो के सामने लीक हो जाए, तो आपका काफी बड़ा नुकसान हो सकता है। ऐसे में लोग अपना Mobile किसी को भी देने से घबराते है।
तो दोस्तो आपके साथ ऐसा न और आपके Mobile का पूरा data पूरी तरह से Safe रहे, इसके लिए आपको अपने मोबाइल में Password सेट करके रखना चाहिए। इसके अलावा यदि आप Vivo, Redmi, oppo, One Plus, Samsung कंपनी के Smartphones को Use करते है, तो आपके मोबाइल मे ये कंपनिया कुछ ऐसी Satting आपके मोबाइल में देती है, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने mobile के किसी भी apps में Password सेट कर सकते है या फिर उस Perticular apps को hide कर सकते है।
यदि आपको उस Satting को ढूढने में दिक्कत हो रही है या फिर आपके पास Time नही है, तो दोस्तो आपको play store पर कई ऐप छुपाने वाला ऐप ( App ko Hide karne Wala app) देखने को मिल जायेगे, जिन्हे आप आसानी से अपने Mobile में Download कर सकते है और अपने फोन के किसी भी apps को Hide कर सकते है।
• अब चुटकियों में करे इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड?
ऐप छुपाने वाला ऐप डाउनलोड कैसे करें? App ko Hide karne Wala app download kaise kare
यदि आपके मोबाइल मे भी कई Private Files और Document Save रहती है और आप इन File और Document को थर्ड पार्टी apps की मदद से Hide करना चाहते है, तो आप Play Store se Hiden App download kaise kare यह अच्छे से सिख लेना चाहिए।
तो चलिए बिना देरी किए हम App ko Hide karne Wala app download kaise kare के बारे में जानते है।
App ko Hide karne Wala app download करने का तरीका
अपने Android Smartphone में किसी भी Hiden App को Play Store से Download करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
Step No 1.
सबसे पहले आप अपने Mobile की Satting में जाकर अपने मोबाइल का Internet Connection को On कर ले।
Step No 2.
अब आप अपने Mobile में play store app को ढूंढ और उसे Click करे।
Step No 3.
आप आप play store के Home Page में पहुंच जायेंगे, यहां पर आने के बाद आप यहां ऊपर की तरफ दिखाई दे रहे Search Box को क्लिक करे।
Step No 4.
अब इस Search Box में अब आप App Hide App keywords लिखे और Search box बटन पर क्लिक करे।
Step No 5.
अब आपके सामने प्ले स्टोर पर कई apps की एक List खुल जायेगी। आप इनमे से किसी भी apps को Download करके अपने Phone के Photos, Videos और Files को Save करके रख सकते है।
Step No 6.
तो चलिए अब आप पहले वाले ऐप को जिसका नाम Dialer Lock AppHider क्लिक करें, यदि आप इस ऐप की Detiles को देखें, तो आपको पता चलेगा कि इस app को 10 मिलियन बार Download किया गया है और इस app को Users ने 4.1 Star की Rating दिए है, तो यह ऐप आपके लिए काफी Trested साबित हो सकता है।
Step No 7.
तो चलिए अब आप install बटन को क्लिक करके इस app को अपने मोबाइल में Download कर लीजिए ।
° 5 सेकेंड में पैसा डबल कैसे करें?
° टिंडर ऐप से गर्लफ्रेंड कैसे बनाएं?
° किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाएं?
Dialer Lock App Hider se app Hide kaise kare
जब आपके Mobile में Dialer Lock AppHider APK download हो जाए उसके बाद आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें
- सबसे पहले आप Dialer Lock AppHider को Click करे।
- अब यह ऐप आपसे कुछ परमिशन पूछेगा, आप सभी को Allow कर दीजिए।
- अब आप इस app में 4 digit वाला एक Password सेट करे।
- यह 4 डिजिट password Private रहना चाहिए।
- अब आपके सामने आपके Mobile में Installed Apps की एक List खुल जायेगा, अब आप उन apps के Right side में दिख रहे बटन को Click करके app को Hide करे। (याद रहे यहां पर आप जो भी app को सिलेक्ट करेगे, वह आप आपके मोबाइल से Hide हो जायेगा।)
- अब आप Ok बटन को Press कर दे और app से बाहर निकल जाए।
अब आप देखेंगे कि आपके मोबाइल से वे सभी app Hide हो चूके है, जिन्हे अभी आपने Dialer Lock AppHider App की मदद से Hide किया था।
Read More Useful Content
° Live Stream कौन-से ऐप्स से करे?
° गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए?
° बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?
आपको हमारे इस आर्टिकल App ko Hide karne Wala app में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए और ऐसी ही Apps से जुड़े कमाल के आर्टिकल सबसे पहले पाने किए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करें।