किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाएं? Photo ka background delete kaise kare free

किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाएं? Photo ka background delete kaise kare free : नमस्कार दोस्तो! स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल में। 

आज इंटरनेट के आ जाने से Social Media का दौर चल रहा है। आज के समय में सेल्फी लेना और Photo Click करना किसे पसंद नहीं है। आज कल ज्यादातर लोगो को अलग-अलग जगहों में घूमने का सोख होता है और अपने सोशल मीडिया में Post Share करने के लिए अपना फोटो शूट कराते है।

लेकिन कुछ लोग अपने दिन का ज्यादातर समय अपने घर में या फिर अपने Office में बिताते है। ऐसे में उन्हें नई-नई जगह जाकर Photo Shoot कराने का समय ही नहीं मिलता है। ऐसे में ज्यादातर लोग अपने सोशल मीडिया पर फोटो को Share करने से पहले उसका बैकग्राउड कैसे हटाएं? यही सोचते है, तो दोस्तो यदि आप भी इसी परेशानी से छुटकारा पाना चाहते है और Photo ka background delete kaise kare free me इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाएं? Photo ka background delete kaise kare free

आज के समय में लोगो का अपनी किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाएं? ये सबसे बड़ा सवाल होता है क्योंकि आज के समय में Internet और Play Store पर Pixel lab, PicsArt, Cenva जैसे कई फोटो editing Apps मिल जाते है, जो आपकी Photos से Backgroung Delete तो कर देते है लेकिन या तो उसके आपको पैसे देने पड़ते है या फिर आपका बहुत समय खराब होता है।

यदि हम आपको बताए कि आज कल Google पर कई ऐसी Website उपलब्ध है, जिनमे सिर्फ एक क्लिक से आप अपनी Photo ka Background Delete कर सकते है।

यदि आप भी Photo ka Background kaise Hataye सवाल का जवाब ढूंढ रहे है तो हम आपको आज एक ऐसी Website के बारे में बतलाने जा रहे है, जिसपर आपको सिर्फ अपनी Photo Upload करनी है, फिर वह वेबसाइट AI की मदद से कुछ ही सेकंड में आपकी फोटो का बैकग्राउंड Delete कर देगी और आप उस फोटो को FHD Qulity में Download करके किसी भी फोटो Editing Apps की मदद से photo ka Background Change करके अपने Social Media Platform पर Share कर सकते है।

° Live Stream कौन-से ऐप्स से करे?

° गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए?

° यूट्यूब डाउनलोड कैसे करे?

फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाएं? Photo ka background delete kaise kare

आजकल ज्यादातर लोग अपनी फोटो का बैकग्राउंड तो सभी हटाना चाहते हैं लेकिन ज्यादातर लोगो को समझ में नही आता है कि Photo Background Delete kaise kare?

तो चलिए हम आपको एक ऐसा तरीका बतलाते है जिससे आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड डिलीट कर सकते है। अपनी Photo Background Erege करने के लिए आप नीचे बतलाए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फ़ॉलो करें

Step No 1.

अपनी किसी भी फोटो का Background Erege करने के लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल में Google app को खोले।

Step No 2.

अब आप Google के Search Box में images Background Erege या फिर Remove BG, Remove Background HD quality, Photo Background Change जैसे किसी भी keywords को लिखे और Search Box को Click करे।

Photo ka background delete kaise kare free

Step No 3.

कुछ देर बाद Google आपके सामने कुछ Websites की List दिखायेगा, जिसमे से आप पहली वाली Website की लिंक Click करे या फिर Remove.bg लिखे और सर्च करे। इसके बाद आप ऊपर वाली लिंक को क्लिक करे।

Photo ka background delete kaise kare free

Step No 4.

इतना करने के बाद आप Remove bg Website के Home Page पर पहुंच जायेंगे। इस Home Page में आपको नीचे की तरफ एक Upload Image का एक बटन दिखाई देगा, उसे आप क्लिक करें।

Photo ka background delete kaise kare free

Step No 5.

इतना हो जाने के बाद आप अपने Mobile की Gallery में पहुंच जायेंगे। यहां पर आप उस इमेज को Select करे, जिसका आपको Background Delete करना है।

Photo ka background delete kaise kare free

जैसे की में अपनी गैलरी में से एक फोटो को सिलेक्ट करता है, जिसका मुझे बैकग्राउंड डिलीट करना है, तो आप आगे देखिए कि कैसे कोई भी बड़ी आसानी से अपनी फोटो का बैकग्राउंड डिलीट कर सकते है।

Photo ka background delete kaise kare free

Step No 6.

अब आप कुछ देर इंतेजार करे, यह वेबसाइट 30 से 40 सेकेंड का समय लेगी,  उसके बाद आप देखेंगे कि आपकी फोटो से पीछे का बैकग्राउंड डिलीट हो गया है।

Photo ka background delete kaise kare free

तो दोस्तो इस प्रकार आप अपनी किसी भी फोटो का बड़ी आसानी से बैकग्राउंड डिलीट कर सकते है। इसके अलावा आप इसी website से अपनी फोटो में एक New Background में लगा सकते है और Hd Qulity में Download भी कर सकते है।

हमे उम्मीद है आपको हमारे इस आर्टिकल Photo ka background delete kaise kare free में बतलाई गई जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपका हमारे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमसे Comment Box में पूछ सकते है, हम आपके सभी सवालों का जबाव जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेगे।

° बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?

° पैसे कैसे कमाए 2025 में ?

°टेराबॉक्स ऐप से पैसे कैसे कमाए?

°एपीके ऐप डाउनलोड कैसे करें : apk app kaise download kare?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?