Telegram चैनल बनाना हो गया आसान जानिए कैसे : Telegram me channel kaise banaye

Telegram me channel kaise banaye : आज कल आप सभी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अलग अलग क्रिएटर्स को Telegram Channel Link को Click करके Channel Join करने को कहते है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि Telegram me channel kaise banate hai? यदि आपका जवाब हां है, लेकिन आपको Telegram me Channel Create करना नहीं आता है, तो आज आप हमारे इस आर्टिकल में Telegram me channel kaise banaye सवाल का जवाब जानेंगे।

टेलीग्राम चैनल कैसे बनाए मोबाइल से || Telegram me channel kaise banaye

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका हमारे इस शानदार आर्टिकल में। जैसा की हम जानते है, आज इंटरनेट का दौर चल रहा है और इस इंटरनेट के आ जाने के बाद लोगो की जिंदगी इतनी ज्यादा बदल गई है कि आज सोशल मीडिया और कई डिजिटल प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके आप घर बैठे आज कोई भी काम कर सकते है। यहां तक कि सिर्फ अपने मोबाइल से हर दिन काम करके पैसे भी कमा सकते है।

Telegram me channel kaise banaye
–Telegram me channel kaise banaye

दोस्तो अक्सर हम Instagram, Facebook और Youtube पर जो Reels और Videos देखते है, उसमे ज्यादातर Creators हमे Telegram App me Channel Join करने के लिए कहते है। यदि आप नई नई Movies देखने का सोख रखते है, तो आपने कई Telegram Channel को अपने फोन में Join करके रखा भी होगा, लेकिन क्या आप जानते है कि टेलीग्राम ऐप डाउनलोड करके आप भी अपना Telegram me Channel Create कर सकते है और इससे पैसे भी कमा सकते है, तो चलिए बिना देरी करे हम Telegram me channel kaise banaye से जुड़ी Step By Step जानकारी जानते है।

°फोन पे कैसे चालू करें?

° PhonePe App Download Kaise Kare?

टेलीग्राम चैनल बनाने का तरीका || Telegram Channel banane ka Tarika

यदि आप भी अपने फोन से Telegram par Channel kaise  Banaye सीखना चाहते हैं, तो हम आपको नीचे कुछ Steps बतलाने जा रहे है, जिन्हे आप Follow करके बड़ी आसानी से टेलीग्राम में चैनल कैसे बनाए सिख सकते है।

तो चलिए बिना देरी किए Telegram Me Channel banana सीखते है। Telegram me Channel बनाने के लिए निम्न लिखित Steps को Follow करे।

Step No 1. सबसे पहले टेलीग्राम ऐप चालू करे

यदि आप भी अपने फोन में टेलीग्राम में अपना चैनल बनाना चाहते है, तो सबसे पहले आप अपने फोन में Play Store Se telegram app download करे।

° प्ले स्टोर से टेलीग्राम ऐप डाउनलोड कैसे करें?

जब आपके फोन में Telegram App download और Install कर जाए। उसके बाद आप Telegram me अपना Account Create करे।

जब आपका Telegram Account Create हो जायेगा, उसके बाद आपको आपके फोन की स्क्रीन पर दाहिनी ओर एक पेंसिल का Icon दिखाई देगा आप उसे क्लिक करे।

जैसे ही आप उस पेंसिल वाले Icon को क्लिक करेंगे, आपके फोन की स्क्रीन में एक नया टैब खुल जायेगा, जहां पर आपको “Create Channel” का बटन दिखाई देगा। आप उसे क्लिक करें।

Step No 2.

इसके बाद आपके फोन की स्क्रीन में एक नया टैब खुल जायेगा। इस New टैब में आपको आपके टेलीग्राम Channel का नाम, Profile Photo और आपके Telegram Channel का डिस्क्रिप्शन लिखना है।

याद रहे आपका Telegram Channel का नाम Unik और छोटा हो, ताकि हर कोई आपके टेलीग्राम चैनल का नाम आसानी से याद रख रखे।

इसके अलावा आप अपने Telegram Channel का एक बढ़िया सा Discription लिखे, जिससे लोगो को पता चले की आपके Telegram Channel Subscribe करने से उन्हें क्या मिलेगा। इतना करने के बाद आप स्क्रीन के दाहिनी ओर ऊपर की तरफ दिखाई दे रहे ✓ (सही) के निशान को क्लिक करे।

Step No 3.

इसके बाद आपके फोन की स्क्रीन में एक नया पेज खुलेगा। यहां पर आपसे दो Options Telegram पुछता है

  • क्या आप अपना टेलीग्राम चैनल Public रखना चाहते हैं?
  • क्या आप अपना टेलीग्राम चैनल को Private रखना चाहते हैं।

यदि आप अपने टेलीग्राम चैनल से पैसे कमाने के लिए चैनल Create कर रहे है, तो आप Public वाले ऑप्शन को क्लिक करे।

इसके बाद नीचे की तरफ आपको आपके Telegram Channel का Link Create करना पड़ेगा। इसके लिए आप अपने Telegram Channel के नाम को भी Link में लिख सकते है। J

जब आप इतना काम पूरा कर ले, उसके बाद आप स्क्रीन पर ऊपर की तरफ दिखाई दे रहे ✓ सही के निशान को क्लिक करे।

Step No 4.

अब आपके फोन की स्क्रीन पर एक नया टैब खुल जायेगा, जहां पर आपके फोन की कांटेक्ट List खुल जायेगी।

इस लिस्ट से आप उन नामों को Select करे, जिसे आप अपने Telegram Channel में Add करना चाहते है। उसके बाद नीचे दिखाई दे रहे “Right ऐरो” को आप Click करे।

Step No 5.

इतना करने के बाद आपका Telegram me Channel Create हो जायेगा।

जिसे आप अपने फोन की स्क्रीन में जाकर देख सकते है। यहां पर आपको आपके Telegram Channel का नाम, टेलीग्राम चैनल Link और आपके Total Subscribers सब कुछ देखने को मिल जायेगा।

टेलीग्राम पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं? (Telegram par subscriber kaise badhaye)

ऊपर आपने अपने फोन से Telegram Me Channel Create Kaise karte hai सवाल का जवाब सीखा है और अब तक आपने भी हमारे आर्टिकल को अच्छे से पढ़कर अपना टेलीग्राम चैनल बना लिया होगा।

Telegram me channel kaise banaye

लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल आपके सामने यही है कि आपने अपना टेलीग्राम चैनल बना लिखा है लेकिन अब Telegram par subscriber kaise badhaye? क्योंकि जब तक आपके टेलीग्राम चैनल पर सब्सक्राइबर नहीं बढ़ेंगे, तब तक आप अपने Telegram Channel से 1 रुपया भी नहीं कमा सकते है।

°प्ले स्टोर से फ्लिपकार्ड ऐप डाउनलोड कैसे करें?

तो दोस्तो अपने Telegram Channel पर Subscribers बढ़ाने के लिए आप निम्न लिखित स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें, ताकि आपके टेलीग्राम पर सब्सक्राइबर्स बढ़ सके।

  • Telegram Channel पर Subscribers बढ़ाने के लिए आप सबसे पहले अपने Telegram Channel का नाम ऐसा रखे, जो आसानी से याद हो जाए। कोशिश करे कि आपके Telegram Channel का नाम एक या दो शब्द से ज्यादा बढ़ा न हो।
  • इसके बाद अपने टेलीग्राम चैनल का एक बढ़िया सा Discription लिखे। जिससे लोगो को पता चले कि आपके Telegram Channel पर उन्हें क्या मिलेगा।
  • इसके अब आप अपने Telegram Channel Link को अपने Social media accounts पर Share करे।
  • अपने दोस्तो को आपका Telegram Channel Join करने को कहे।
  • अपने Telegram Channel पर Subscribers बढ़ाने के लिए आप अपना Youtube Channel, Instagram Page, Facebook page और अपनी एक Blog या Website Create करे और लोगो को आपके Telegram Channel Link से Join करने के लिए बोले।
  • इसके अलावा आप Google AdWords की मदद से Ads चलाकर भी लोगो को आपका Telegram Channel Join करने के लिए कह सकते है।

°प्ले स्टोर से MX Player App Download कैसे करें?

आज के समय में अपने टेलीग्राम चैनल पर Subscribers बढ़ाने का सबसे सस्ता और आसान तरीका है कि आप Social Media Influencer बन जाए। यदि आपके Social Media Platform जैसे Facebook, Instagram, Twitter, WhatsApp, YouTube पर लाखों Followers और Subscribers हैं, तो आप अपनी उन ऑडियंस को आपके Telegram Channel को subscribe करने के लिए बोल सकते है और Free में यानी बिना पैसा खर्च किए अपने Telegram Channel पर Subscribers बढ़ा सकते हैं और अपने Telegram Channel से पैसे कमा सकते है।

हमे उम्मीद है आपको हमारे इस आर्टिकल telegram me channel kaise banaye में बतलाई गई जानकारी पसंद आई होगी, यदि आपका हमारे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है या फिर इस आर्टिकल में बतलाई गई जानकारी में कोई कमी है तो आप हमे Comment Box में कॉमेंट करके बता सकते है। हम जल्द से जल्द त्रुटि को सुधारने की कोशिश करेंगे। हमे आपके कॉमेंट का इंतजार रहेगा।

Read More Usefull Articles

°प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप डाउनलोड कैसे करें?

°प्ले स्टोर से पिक्सआर्ट ऐप डाउनलोड कैसे करें?

°प्ले स्टोर से व्हाट्सएप डॉउनलोड कैसे करे?

°प्ले स्टोर से अमेज़न ऐप डाउनलोड कैसे करें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?