फोन पे से बैंक अकाउंट कैसे जोड़े? PhonePe par account kaise add kare

फोन पे से बैंक अकाउंट कैसे जोड़े? Phonepe par account kaise add kare – नमस्कार दोस्तो! स्वागत है आपका हमारे इस शानदार आर्टिकल में। यदि आप अपने किसी भी फोन से Online Payment करना चाहते है, लेकिन आपको अपने PhonePe App में अपना Bank account add करने में दिक्कत आ रही है, तो आप हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपकी इसी परेशानी का हल लेकर आए हैं।

जब से भारत देश डिजिटल हुआ है, तब से लोग अपने भी अपने साथ ज्यादा कैश कैरी नही करते है, क्योंकि आज Play Store App पर PhonePe, Google Pay, PayTm, Amagon Pay जैसे कई Payment Apps आ चुके है, जिनसे आप अपने Bank Account को Link करके Online जाकर देश के किसी भी कोने से कही भी UPI या फिर QR Code स्कैन करके Payment कर सकते है।

लेकिन आज कुछ लोग ऐसे भी है, जिन्होंने अपने Android Smartphone पर पहली बार PhonePe App Download और Install किए है, तो उनमें से काफी लोगो को अपने फोन पर बैंक अकाउंट लिंक करने में दिक्कत हो सकती हैं। यदि आप भी अपने फोन पे पर बैंक अकाउंट लिंक कैसे करे? सीखना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

°Telegram चैनल बनाना हो गया आसान जानिए कैसे?

फोन पे से बैंक अकाउंट कैसे जोड़े? Phonepe par account kaise add kare

PhonePe par account kaise add kare – आज पूरी दुनिया में ज्यादातर काम Online हो गया है। यदि आप एक Student है, जॉब करते है, आपका खुदका बिसनेस है या फिर आप एक हाउस वाइफ है, आप आज इंटरनेट की मदद से अपना पर्सनल और प्रोफेशनल कोई भी काम ऑनलाइन सिख कर कही से भी कर सकते है।

Phonepe par account kaise add kare

यदि आपको आज Shopping करनी है या फिर ट्रेवलिंग करनी हो, आज इंटरनेट पर कई ऐसे प्लेटफार्म आ चुके हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे बिजली बिल का भुगतान, गैस बिल का भुगतान, टेलीफोन बिल का भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, शॉपिंग की पेमेंट, बस बुकिंग, होटल बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग जैसे किसी भी काम को कर सकते है।

जैसे की हम मान कर चलते है कि आपने अभी तक अपने फोन में PhonePe app Download कर लिया होगा, लेकिन आपके सामने सबसे बड़ी परेशानी अपने account को Phonepe app se link करने की हो सकती है क्योंकि जब तक आप अपने बैंक अकाउंट को अपने PhonePe Payment app से link नहीं करेंगे, तब तक आप PhonePe app से कोई भी Payment नही कर सकते है।

वैसे तो PhonePe App par account Add karna काफी आसान है, लेकिन यदि आपको Phonepe par account add करने में दिक्कत हो रही है, तो हम आपको कुछ ऐसे Steps बतलाने वाले है, यदि आप उन Steps को ध्यान से फॉलो करते है, तो आप अपने फोन में Phonepe par account add karna अच्छे से सिख जाओगे। तो चलिए बिना देरी किए Phonepe par account kaise add kare सवाल का जवाब जानते है।

°फोन पे कैसे चालू करें?

Phonepe par account Add karne ka tarika

वैसे तो फोन पे ऐप पर बैंक अकाउंट लिंक करना काफी आसान है, लेकिन यदि आपको इस काम को करने से दिक्कत आ रही है, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान स्टेप्स में PhonePe par account Add karne ka Tarika बताएंगे, जिसे आप फॉलो करके बड़ी आसानी से PhonePe par account add कर सकते है।

अपने फोन पे पर बैंक अकाउंट add करने के लिए निम्न लिखित स्टेप्स को फॉलो करें

  • Phone pe app download करे।
  • अपना PhonePe Account Create करे या Login करे।
  • PhonePe में KYC Complete करे।
  • अब Profile Photo को क्लिक करें।
  • Payment Method Option चुने।
  • अपना बैंक चुने।
  • Pin Set करे।

Step No 1. Phone pe app download करे

यदि आप अपने Smartphone पर PhonePe App इस्तेमाल करना चाहते है, तो सबसे पहले आप अपने Android Smartphone par PhonePe App download karne।

° PhonePe App Download Kaise Kare?

Step No 2. PhonePe Account Create करे या Login करे

जब आपके Phone par PhonePe App Download हो जाए, उसके बाद आप सबसे पहले PhonePe app पर अपना अकाउंट Create करे या फिर आपका फोन पे पर पहले से Account है, तो आप अपने Phone Number और Password डालकर PhonePe app par Login करे।

Step No 3. PhonePe में KYC Complete करे

जब आप PhonePe App में Login हो जाए, उसके बाद सबसे पहले आप अपना KYC Verification Complete करे।

Phone Pe App par Verification Complete करने के लिए आपको निम्नलिखित Document की जरूरत पड़ सकती है

  • आपका आधार कार्ड।
  • आपका पेन कार्ड।

Step No 4. अब Profile Photo को क्लिक करें

जब आप अपना KYC Verification Complete कर लेंगे, उसके बाद आप अपना Bank account Add करे।

Phone pe पर अपना Account add करने के लिए सबसे पहले आप आपके फोन की स्क्रीन पर ऊपर की तरफ दिखाई दे रही Profile Photo को क्लिक करें।

Step No 5. Payment Method Option चुने

यहां पर आपको थोड़ा नीचे जाने पर payments Method Option देखने को मिलेगा।

Step No 6. अपना बैंक चुने

अब आप Bank Account विकल्प को क्लिक करे।

  • इतना करने के बाद आपके फोन पर भारत के टॉप Banks की लिस्ट खुल जायेगी, आपका Account जिस किसी बैंक में है, आप उस बैंक को सिलेक्ट करे।
  • इतना करते ही आपके फोन नंबर से आपके बैंक में एक लिंकिंग होगी, जिसमे Phone pe App चेक करता है कि आपका Bank account उस Bank में है या नहीं, जिस आपने अभी सेलेक्ट किया है।
  • यदि आपका बैंक अकाउंट उस बैंक मे है, तो आप bank Account आपके PhonePe App par Add हो जायेगा।

नोट: याद रखें! आप अपना PhonePe Account उसी Mobile Number से Create करे, जो Number आपके Bank खाते से link हो।

Step No 7. Pin Set करे

जब आपका बैंक खाता आपके PhonePe App पर add हो जाए, उसके बाद आप Phone pe App से Payment करने के लिए 4 अंको वाला Pin सेट करे। याद रहे! आपका यह 4 अंको वाला पिन गोपनीय रखे। नहीं हो आपके फोन पे का लोग गलत इस्तेमाल भी कर सकते हैं

इतना करने के बाद आपका फोन पे ऐप पर बैंक अकाउंट add हो जायेगा। अब आप अपने फोन के Internet की मदद से कही भी OR Code से फिर UPI से पैसे का लेन देन कर सकते हैं और अपने पैसे को सिंगल क्लिक कर एक बैंक से दूसरे बैंक पर Transfer भी कर सकते हैं।

°प्ले स्टोर से फ्लिपकार्ड ऐप डाउनलोड कैसे करें?

Disclaimer: हमारे इस आर्टिकल मे गई जानकारी का किसी व्यक्ति, वस्तु, संस्था या किसी कंपनी से कोई भी लेना-देना नहीं है। हमारे इस आर्टिकल को उद्देश्य केवल आपको फोन पे पर अकाउंट ऐड कैसे करें? से जुड़ी सही जानकारी देना है। इसलिए आप जब भी अपने बैंक अकाउंट को अपने फोन पे ऐप से लिंक करें, तो हमारे द्वारा बताया गए Steps को ध्यान से फॉलो करें और अपने रिस्क पर अपने फोन में किसी भी पेमेंट एप को इस्तेमाल करें।

हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमारे इस आर्टिकल में Phonepe par account Add Kaise Kare से जुड़ी बतलाई गई जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपका हमारे इस आर्टिकल में बतलाई गई जानकारी से जुड़ा कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आपके सभी सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेंगे और यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के पास ज्यादा ज्यादा शेयर करें।

Read More Usefull Articles

°प्ले स्टोर से पिक्सआर्ट ऐप डाउनलोड कैसे करें?

°प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप डाउनलोड कैसे करें?

°प्ले स्टोर से MX Player App Download कैसे करें?

°प्ले स्टोर से अमेज़न ऐप डाउनलोड कैसे करें?

°प्ले स्टोर से व्हाट्सएप डॉउनलोड कैसे करे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?