Vivo T3 5G Launch Date in India : Vivo एक चाइनीज Smartphone निर्माता कंपनी है, जिसके स्मार्टफोन चीन ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किए जाते है। Vivo कंपनी के स्मार्टफोन जितने स्टाइलिश होते ही उतने ही किफायती होते है। वीवो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने साल 2023 में Vivo T2 5G Pro Smartphons को भारतीय बाजार में Launch किया था, Vivo T2 Pro 5G Vivo कंपनी की तरफ से आने वाला 25000 under Budget Smartphone hai, जिसे भारतीय बाजार में खूब पसंद किया गया था।
Vivo Smartphone मेकर्स ने भारतीय बाजार में Vivo T2 Pro 5G की सफलता को देखकर Vivo T series को आगे बढ़ाते हुए Vivo T3 5G Launch करने की तैयारी में लगा है। मिडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार Vivo T3 5G स्मार्टफोन में वीवो की तरफ से 5GB RAM और 67 W Fastcharger देखने को मिलेगा। तो चलिए बिना देरी किए Vivo T3 5G Price in India और vivo t3 5g के Features और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते है।
Vivo T3 5G Launch Date in India
Vivo Company के लगभग सभी स्मार्टफोन बहुत ही किफायती होते है, यदि हम वीवो की तरफ से भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले Vivo T3 5G launch date की बात करे, तो Vivo कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर Vivo T3 5G launch date in India पर जानकारी शेयर करते हुए बतलाया है कि Vivo T3 5G Smartphone भारतीय बाजार में 21 March 2024 को दोपहर 12 बजे भारत की सबसे बड़ी ईकॉमर्स वेबसाइट Flipcard पर Launch होगा।
इसके अलावा Vivo T3 5G Smartphone को आप वीवो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी सनी आसानी से खरीद सकते है।
Vivo T3 5G Specification
Category | Specifocation |
General | Android v14 |
Camera | 108 MP + 2 MP Dual Rear Camera with OIS |
1080p @ 30 fps FHD Video Recording | |
16 MP Front Camera | |
Teachnical | Mediatek Dimensity 7200 Chipset, 2.8 GHz Octa Core Processor |
RAM and ROM | 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM, 128 GB Inbuilt Memory |
Conetctivity | 4G, 5G, VoLTE |
Battery & Charger | 4700 mAh Battery |
67W Superfast Flash Charge | |
Display | 6.58 inch AMOLED Screen |
1080 x 2400 pixels + 413ppi |
8GB RAM 100W फास्टचार्जिंग के साथ वीवो मचाएगा हंगामा | Vivo X100s Launch Date in India & Price
°MOTO G Power 2024 Specification, Price & Launch Date in India
Vivo T3 5G Processor
Vivo Company की तरफ से भारतीय बाजार में 21 March को लॉन्च होने वाला Vivo T3 5G Smartphone में Android v14 पर Based मीडियाटेक डेमेंसिटी चिपसेट वाला 2.8 GHz क्लॉक स्पीड ओक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिलता है।
Vivo T3 5G Colour
Vivo Smartphone मेकर्स की तरफ से भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला Vivo T सीरिज का वाले इस शानदार स्मार्टफोन के Colour Options की यदि हम बात करे, तो Vivo के इस स्मार्टफोन में दो Colour Options (Nitro Black or वालिसिटी web Colour) देखने को मिलता है।
Vivo T3 5G Camera
VIVO कंपनी की तरफ से आने वाले T3 Series के इस Vivo T3 5G Smartphone में 108 MP + 2 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिससे हम स्लो मोशन, HDR, Time लेप्स फीचर्स के साथ Continue Video Recording और Full HD Phone Click कर सकते है।
इसके अलावा Vivo T3 5G Smartphone में फ्रंट साइड 16 मेगापिक्सल वाला वाइड एंगल सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है, जिससे 1080p तक शानदार क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।
° Infinix Note 40 Price In India : धांसू फीचर्स और दमदार प्रोसेसर, यहां देखे कीमत
° Vivo X Fold 3 Launch Date in India and Price: जानिए कितनी दम है इस मोबाइल में?
Vivo T3 5G Display
यदि हम वीवो कंपनी की तरफ से आने वाले Vivo T3 5G Smartphone में वीवो कंपनी की तरफ से मलने वाली डिस्प्ले की बात करे, तो वीवो कंपनी Vivo T3 5g Smartphone में 6.58 Inches वाला बड़ा AMOLED Display दिया जायेगा, जिसमे 1080×2400px रेजुल्यूटेशन और 413 ppi पिक्सेल डेंसिटी देखने को मिलता है।
Vivo T3 5G RAM And Storage
यदि हम वीवो कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले Vivo T3 5G स्मार्टफोन में मिलने वाले RAM और Internal Storage की बात करे, तो वीवो के इस शानदार और स्टाइलिश Smartphone में 8 GB की RAM और 128 GB की Internal Storage देखने को मिलता है।
इसके अलावा Vivo T3 5G Smartphone में 8 GB की वर्तुचल स्टोरेज बड़ा सकते है और एक अलग से SD Card Slot दिया गया, जिसके कारण इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की 1 TB तक आसानी से बढ़ाया जा सकता है।
Vivo T3 5G Battery And Charger
Vivo Company Vivo T series वाले इस धांसू स्मार्टफोन को लंबा बैटरी बैकअप देने के लिए Vivo T3 5G Smartphone में 4,700 mAh वाली तगड़ी बैटरी देखने को मिलता है और इस शानदार बैटरी को फुल चार्ज करने के लिए USB type c Charging को Support करने वाला 67 W का Fastcharger देखने को मिलता है। 67 W के इस Fast Charger को Vivo T3 5g smartphone की 4,700 mAh वाली इस बैटरी को फुल चार्ज करने में मात्र 40 से 45 मिनट का समय लगता है।
Vivo T3 5G Price in India
हालाकि वीवो कंपनी ने Vivo T3 5G Smartphone को अभी तक भारतीय बाजार में लॉन्च नही लिया है, और न ही वीवो T3 5G price से जुड़ी कोई भी जानकारी शेयर किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार वीवो कंपनी का Vivo T3 5G Smartphone की कीमत भारतीय बाजार में 21,990 रु देखने को मिल सकती है।
Vivo T3 5G Review
आपको हमारे इस आर्टिकल Vivo T3 5G launch date in India और Vivo T3 5G Price in India में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और ऐसी ही Upcoming Smartphone in India 2024 से जुड़ी सभी जानकारी को सबसे पहले पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे।
इन्हे भी पढ़े
°Apple Foldable iPhone Launch Date in India: Features, Design जानिए सबकुछ
°60000 mAh Power Bank हो गया सस्ता, जानिए कहा से खरीदे इस मिनी पावरबैंक को
°6000 mAh बैटरी और 50 MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy F15 5G, जानिए कितनी है कीमत
° OPPO Reno 11a Launch Date in India, Price & Specification In Hindi
° Google Pixel 9 Pro Launch Date in India & Price : जानिए Sepecification से जुड़ी पूरी जानकारी