60000 mAh Power Bank हो गया सस्ता, जानिए कहा से खरीदे इस मिनी पावरबैंक को ?

60000 mAh Power Bank – अगर आपको ट्रेवलिंग करने का सोख है और आप दिन का काफी समय घर से बाहर बिताते है, तो आपको मोबाइल चार्ज करने की दिक्कत का सामना कई बार करना पड़ता होगा। ऐसे में आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में 60000 mAh Power Bank के बारे में बतलाइगे, जो एक मिनी पावरबैंक होने को साथ साथ एक टॉर्च भी है। इस Power Bank का नाम Ambrane Powerhub 200 है।

यदि हम Ambrane Powerhub 200 Launch Date in India की बात करे, तो Ambrane कंपनी के भारतीय बाजार में 60000 mAh Battery वाले Ambrane Powerhub 200 को September 2023 में Launch किया था, जिसमे अब तक लोगो के बढ़िया Reviews भी देखने को मिलते है। तो चलिए बिना देरी करे 60000 mAh Power Bank price in India और फीचर्स के बारे में जानते है।

60000 mAh Power Bank

60000 mAh Power Bank

Ambrane कंपनी की तरफ से आने वाले 60000 mAh Power Bank को खासकर उन लोगो की जरूरत को पूरा करने के लिए बनाया गया है, जो Travelling करते है या फिर दिन का काफी समय घर से बाहर बिताते है।

जो लोग घर से बाहर होते है, उन लोगो को अपने मोबाइल, लैपटॉप और कैमरा चार्ज करने की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। इसी जरूरत को पूरा करने के लिए Ambrane कम्पनी ने 60000mAh वाले power hub को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। 60000 mAh Power Bank होने के साथ साथ एक torch भी है, जो ट्रैवलिंग करते समय रात में आपके काफी उपयोग में आने वाली है।

° Google Pixel 9 Pro Launch Date in India & Price : जानिए Sepecification से जुड़ी पूरी जानकारी

° Lava Blaze Curve 5G Launched : 16 GB RAM और कर्व डिस्प्ले, जानिए कितनी होगी कीमत

60000 mAh Power Bank Price In India

60000 mAh Power Bank वाले इस powerbank को Ambrane कंपनी ने Travelling करने वालो और घर से बाहर रहने वाले लोगो के लिए बनाया है। यदि हम इस powerbank के लॉन्च डेट की बात करे, तो Ambrane Powerhub 200 September 2024 को भारत में लॉन्च किया था।

यदि हम Ambrane Powerhub 200 60000 mAh Power Bank Price In India की बात करे, तो Ambrane कंपनी के इस पॉवर की कीमत 15,999 रु है।

60000 mAh Power Bank कहा से खरीदे

यदि आप 60000 mAh Power Bank को खरीदना चाहते है, तो हम आपको बता देना चाहते है कि आप इस Ambrance Powerhub 200 को Amagon या फिर किसी भी E कॉमर्स वेबसाइट से सीधा अपने घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकते है।

60000 mAh Power Bank को खरीदते समय आप ध्यान दे कि आपने इस पोवरबैंक को बुलवाले के लिए जो Address दिया है, वो सही है या नही।

60000 mAh Power Bank Specification

Ambrance कंपनी ने इस Powerhub 200 में 60000 mAh की बहुत बड़ी बैटरी लगाई है। हम आपको बता देना चाहते है कि यदि आपके पास Samsung galaxy s24 phone है, तो आप इस मोबाइल को इस Powerhub से कम से कम 12 बार Full charge कर सकते है।

60000 mAh Power Bank

Ambrance कंपनी की तरफ से आने वाले इस 60000 mAh Power Bank में 200W का Output प्लग भी दिया गया है, जिससे आप अपने कैमरा और लैपटॉप जैसे हैवी Device को भी बहुत आराम से फुल चार्ज कर सकते है।

°6000 mAh बैटरी और 50 MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy F15 5G, जानिए कितनी है कीमत

°Nothing Phone 2a Price in India : 8 GB RAM और न्यू कैमरा मॉड्यूल वाला यह मोबाइल जल्द होगा लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत

°Samsung Galaxy S23 Ultra 5G: 200MP वाला सैमसंग मोबाइल 27% हुआ सस्ता, जानें कितनी है कीमत,

Ambrane Powerhub 200 Battery & Charger

यदि हम Ambrance कंपनी की तरफ से आने वाले Ambrane Powerhub 200 के Battery और Charger की बात करे, तो Amagon E कॉमर्स वेबसाइट से पता चलता है कि इस Powerhub में कंपनी की तरफ से अपने ग्राहकों को 60000 लिथियम पोलिमर बैटरी लगाई गई है।

यदि हम इसके चार्जर की बात करे, तो Ambrane Powerhub 200 मे हमको 200W का Plag और USB Port देखने को मिलता है, जो 30W का आउटपुट देता है। इस पावर बैंक से  मोबाइल या लैपटॉप को चार्ज करने के लिए कंपनी की तरफ से सिर्फ 1 केवल दी जाती है।

Ambrane Powerhub 200 Battery को Full चार्ज करने में कितना समय लगता है?

यदि हम Ambrance कंपनी की तरफ से आने वाले 60000 mAh Battery वाले PowerHub को 0% से 100% तक फुल चार्ज करने की बात करे, तो हम आपको बता कि इस Mini Power Bank को Full charge करने में आपको कम से कम 9 घंटे का समय लगेगा।

Ambrane Powerhub 200 Extra Features

यदि हम Ambrane कम्पनी के इस  Powerhub 200 के एक्स्ट्रा Featutes की बात करे, तो हम आपको बता दें कि इस Power Bank में आपको 2 USB Type A और QC  3.0 Port दिया गया है। इसके अलावा Travelling करने वाले लोगो को जरूरत का ख्याल रखकर Ambrance कंपनी ने इस पावरबंक में LED Torch light भी मिलता है। Amrance कंपनी अपने सभी यूजर को अपने मोबाइल या लैपटॉप चार्ज करने के लिए 1 केबल भी देती है।

Ambrane Powerhub 200 Unboxing

आपको हमारे इस आर्टिकल 60000 mAh Power Bank में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए और ऐसी ही Taaja News सबसे पहले पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे।

इन्हे भी पढ़े

°100W का चार्जर और 50MP का सेल्फी कैमरा, जानिए कितनी है कीमत: Realme gt 5 Pro Price in India & Launch Date

°Apple Foldable iPhone Launch Date in India: Features, Design जानिए सबकुछ

°Apple Vision Pro Price in India: घर बैठे ले दुनिया की सबसे सुंदर चीजों का एक्सपीरियंस इस Apple गैजेट की मदद से

°Lenovo M20 5G Price In India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?