TVS Raider Price in India : TVS कंपनी भारत की बहुत ही स्टाइलिश और दमदार बाइक विक्रेता कम्पनी है। भारत में काफी लोगो को टीवीएस कम्पनी की बाइक्स ज्यादा पसंद आती है। TVS की तरफ से दमदार Bikes की List में आने वाली TVS Raider 125 CC के इंजन के साथ आती है, जिसमे कई फास्ट और लीडिंग फीचर्स देखने को मिलते है। TVS कंपनी ने Raider Bike में Internal स्टार्टर का इस्तेमाल किया है, जिससे इस बाइक को स्टार्ट करने पर ज्यादा आवाज नही आती है।
TVS कंपनी की राइडर 125 में कई शानदार फीचर्स देखने को मिलते है। यदि आप भी एक Budget Segment वाली शानदार बाइक खरीदने की सोच रहे है, तो आपके लिए TVS ऑटो मेकर्स की TVS Raider 125 बढ़िया विकल्प हो सकता है, तो चलिए बिना देरी किए TVS Raider Price in India के बारे में जानते है।
TVS Raider Specification
Bike Name | Specification |
Engine | 124.8 cc |
Fule Tank capacity | 10 L |
Mileage | 71.94 kmpl |
Weight | 122 kg |
Price | 95,219 to 1.03.000 |
TVS Raider Variant
जैसा कि आप जानते है किसी भी बाइक का Speed उस बाइक के Distribution और उसके वजन पर निर्भर करती है। यदि हम TVS Raider Bike के वजन की बात करे, तो इस शानदार बाइक का वजन 123 kg रखा है, जिसके कारण इस बाइक में बढ़िया Power to वेट ऑप्टिमाइज्ड सेंटर देखने को मिलता है। इस बाइक के बढ़िया वजन होने के करना यदि हम Road पर इस बाइक को तेज स्पीड से चलाते है या फिर मोड़ में घुमाते है, तो भी इस बाइक में बढ़िया Balance देखने को मिलता है।
यदि हम टीवीएस राइडर बाइक के वेरिएंट की बात करे, तो TVS कंपनी की तरफ से आने वाली TVS Raider Bike के भारतीय बाजार में 4 बाइक वेरिएंट देखने को मिलते है।
- TVS Raider Single Sheet
- TVS Raider Split Sheet
- TVS Raider Super Squad Edition
- TVS Raider 125
° Hero Mavrick 440 Price in India : हीरो मोटोकॉर्प की धांसू फीचर्स वाली शानदार बाइक ने मचाई धूम
° Komaki Flora Price in India : जानिए Features, Battery, Top Speed की पूरी जानकारी?
°21,000 में खरीदे दुनिया की Sabse Sasti EV Scooter 2024, जानिए पूरी डिटेल्स
TVS Raider Colour
TVS कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में आने वाली TVS Raider bike के 7 colour Options देखने को मिलता है। TVS कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए TVS Raider Bike को Read, black, Iron Man, Flery Yellow, Striking Red, Blazing blue, Forza Blue Colour के साथ भारतीय बाजार में Colour Options देखने को मिलते है।
TVS Raider Price in India
TVS कंपनी की तरफ से आने वाली Raider bike द्वारा ऊबड़ खाबड़ सड़को पर धक्को से बचने और आसानी से हैंडल कंट्रोल करने के लिए 5 स्टेप एजेस्टएबल गैर चार्ज्ड मोनो सोक ट्यून दिया गया है।
यदि हम TVS कंपनी की TVS Raider Price in India की बात करे, तो 95,219 रु से लेकर 1,03,000 रु देखने को मिलती है।
TVS Raider Engine
TVS कंपनी की तरफ से आने वाली TVS Raider 125 Bike में 124.8 cc का Powerfull Engine देखने को मिलता है। टीवीएस कम्पनी ने इस बाइक के इंजन को ठंडा रखने के लिए पेटेंटेड एयर और ऑयल कोल्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।
यदि हम TVS Raider Bike के इंजन से मिलने वाले पावर की बात करे, तो 125 cc वाले इस शानदार इंजन 11.38 ps की पावर और 11.2 nm Torque जनरेट करता है।
TVS Raider features
TVS कंपनी की तरफ से आने वाली धाशु बाइक TVS Raider 125 में कई शानदार फीचर्स देखने को मिलते है, जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करते है। TVS कंपनी ने TVS Raider 125 bike को खास बनाने के लिए इसमें वॉयस अशिस्ट, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टीवीएस स्मार्ट X कनेक्ट, 5 इंच TFT Display, इंजन कील स्विच, ब्लुटूथ कनेक्टिविटी, एंबियंट सेंसर, जैसे कई शानदार फीचर्स देखने को मिलते है।
TVS Raider Mileage
TVS कंपनी भारत में बिकने वाली दमदार और किफायती गाड़ियों में से एक है। TVS कंपनी की बाइक्स का डिजाइन बहुत ही अट्रेक्टिव और मस्कुलर है। यदि हम TVS कंपनी की तरफ से आने वाली TVS Raider 125 bike से मिलने वाले माइलेज की बात करे, तो TVS कंपनी की तरफ से TVS Raider Bike से 71.94 kmpl की माइलेज देखने को मिलता है।
TVS Raider Top Speed
यदि हम TVS Raider 125 Top Speed की बात करे, तो टीवीएस कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में आने वाली TVS Raider Bike 100 kmph की top speed के साथ आती है।
इसके अलावा TVS कंपनी की TVS Raider 125 CC वाली इस शानदार बाइक को 0 से 60 kmph की स्पीड पकड़ने में मात्र 5.9 सेकेंड का समय लगता है।
TVS Raider Review
Disclaimer : हमारे इस आर्टिकल में आपको TVS Raider 125 bike के बारे में जो भी जानकारी दी गई है, उसका पूरा सोर्स ऑनलाइन वेबसाइट्स और TVS कंपनी के Official वेबसाइट है, इसलिए यदि आपको हमारे इस आर्टिकल में बतलाई गई जानकारी में कोई भी गलती मिलती है, तो आप हमे Comment Box पर जरूर बतलाए।
आपको हमारे इस आर्टिकल TVS Raider price in India में बतलाई गई जानकारी पसंद आई है, तो आपका हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए और ऐसी ही ऑटो मोबाइल से जुडी ताजा जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे।
इन्हे भी पढ़े
°Tata Curvv Price In India on Road & Launch Date: Design, Interior, Features
°Sonet Car Price in India 2024: जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन और माइलेज
°Top 5 Car Under 8 Lakh in India: जानिए भारत की कम बजट में सबसे अच्छी कार कौन सी है