TBT का मतलब क्या होता है : TBT Full Form In Hindi

TBT Full Form In Hindi : आज Internet इतना ज्यादा Advance हो चुका है, कि आपके जीवन में चल रही 70% से 80% समस्याओं को हल Internet में छुपा है। आज आप Google और Youtube जैसे किसी भी ब्राउजर में जाकर अपने किसी भी सवाल को लिखे और Search करेगे, तो आपके 90% सवालों का सटीक जवाब इंटरनेट की दुनिया में उपलब्ध है।

ऐसे ही आज Internet की दुनिया में Facebook और Instagram जैसे कई सोशल मीडिया Platforms राज कर रहे है। आज भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में Inatagram और Facebook जैसे Social Media Platform को 70% लोग अपने मनोरंजन के लिए प्रतिदिन इस्तेमाल करते है।

लोगो को Follow करना, किसी भी वीडियो, reels और Photos को Like, comment, Share करना, खुदकी Personal Photos और Videos को सोशल मीडिया पर शेयर करना आज काफी कॉमन हो चुका है। आज इन सोशल मीडिया पर 1-2 साल की उम्र के बच्चे से लेकर 100 साल से ज्यादा की उम्र वाले व्यक्ति का Account देखने को मिलता है।

इसी सोशल मीडिया की दुनिया में एक और नया नाम TBT है, जिसे काफी कम लोग जानते है। लेकिन जो लोग Instagram जैसे सोशल मीडिया पर ज्यादा Active rahte है, उन्हे TBT kya hai? सवाल के बारे में अच्छे से पूरी जानकारी जानते होगे। यदि आप भी एक सोशल मीडिया Influencer है या फिर आपका भी सोशल मीडिया में Account है, तो आपको social media per tbt ka kya arth hai  के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए।

यदि आप भी TBT से जुड़ी तमाम जानकारी जानना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है, तो चलिए बिना देरी किए हमारे इस आर्टिकल TBT Full Form In Hindi में टीवीटी से जुड़ी सभी जानकारी को अच्छे से जानते है।

टीबीटी का फूल फॉर्म क्या है || What is the Full Form of TBT

TBT नाम तो बहुत से लोगो ने सुना होगा, लेकिन बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि TBT ka Full Form kya hai?

तो यदि हम TBT Full Form कि बात करे, तो TBT ka Full Form “Throwback Thursday” होता है। Throwback Thursday यानि की TBT का इस्तेमाल लगभग सभी लोग Facebook और Instagram जैसे सोशल मीडिया Platform पर उपयोग करते है।

°Twitter पर ट्रेंड कर रहा है, ये MMS [Watch Now] : Bobbi Althoff Viral Video

टीबीटी को हिंदी में क्या कहते है || TBT Full Form in Hindi || social media per tbt ka kya arth hai

अब तक आपने TBT Full Form क्या होता है? सवाल का जवाब जाना है। इसके बाद अब ज्यादातर लोगो के मन में सवाल उठता होगा कि TBT ko Hindi me kya kahte hai

तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि टीबीटी को हिंदी में “थ्रोबैक गुरुवार” कहते है। सभी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगो के लिए थ्रोबैक गुरुवार बहुत ही special दिन होता है।

आम तौर पर सभी Social Media Platform जैसे Facebook और Instagram पर लोग थ्रोबैक गुरुवार के दिन अपनी पुरानी यादों को ताजा करने के लिए अपनी पुरानी Photos और Videos को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स में Share करते है।

थ्रोबैक गुरुवार क्या है || What is Throwback Thursday

TBT Full Form In Hindi

थ्रोबैक गुरुवार यानि Throwback Thursday जिसका संक्षित नाम TBT होता है। यदि हम TBT के बारे में बात करे, तो सोशल मीडिया की दुनिया में TBT एक बहुत ही खास दिन होता है, जिसमे लोग गुरुवार के दिन अपनी सभी पुरानी यादों को ताजा करने के लिए Facebook, Instagram, Twitter जैसे सोशल मीडिया Platform पर अपने दोस्तो और सभी जानने वालों को अपनी पुरानी Photos और Reels Post करते है।

(टीबीटी) थ्रोबेक गुरावर का इतिहास || History of Throwback Thursday (TBT)

यदि हम TBT के इतिहास की बात करे, तो सोशल मीडिया की दुनिया में TBT साल 2011 से राज कर रहा है। TBT की शुरुवात साल 2011 में Instagram से हुई थी और सभी सोशल मीडिया platform पर आज #TBT Trand करने लगा है। असल में  TBT एक खास दिन होता है, जब लोग अपने सभी दोस्तों और जानने वालों को अपनी पुरानी यादों को सांझा करने के लिए अपनी Photos और Videos को #TBT लगाकर शेयर करते है।

#TBT काफी Tranding #tag है, जिसका इस्तेमाल करने से आपकी सांझा की गई फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होती है। आज के समय में Instagram, Twitter और Facebook पर सबसे ज्यादा लोग TBT का इस्तेमाल करते है इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि आज के समय में इन्ही Platfoms पर सबसे ज्यादा Active Audiance है।

थ्रोबेक थर्सडे का क्या मतलब होता है || What is the meaning of Throwback Thursday (TBT) ||

यदि हम थ्रोबेक थर्सडे का क्या मतलब के बारे में बात करे, TBT एक ऐसा खास दिन होता है, जब लोग अपनी पुरानी यादों को ताजा करने के लिए अपनी पुरानी Photo or Video को सोशल मीडिया पर शेयर करते है, उसे ही TBT कहते है।

TBT सोशल मीडिया की दुनिया में राज करने वाला एक बहुत ही ट्रेंडिंग #tag है, जिसका ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते है।

°इंटरनेट पर वायरल हुआ अंजली अरोड़ा का MMS (Watch Now): Kacha Badam Viral Video

शोसल मीडिया पर टीबीटी कैसे आया || TBT on Social Media: How it Became a Trend

TBT का मतलब एक ऐसा खास दिन जब दुनिया के ज्यादातर लोग अपने अतीत के खास पलों की Photos or Videos को अपने सोशल मीडिया Account पर अपने दोस्तो और पहचाने वालो के लिए शेयर करते है।

उस फोटो को आप और हम सभी देख सकते है और उसे like, comment, share कर सकते है। TBT की सबसे पहले शुरुवात साल 2011 में Instagram social media platform पर किया गया था, उसके बाद धीरे धीरे पूरी दुनिया में TBT कंसेप्ट को लोग पसंद करने लगे और आज Instagram के अलावा Facebook और Twitter जैसे कई प्लेटफार्म पर #tbt trand करता है।

आपको हमारे इस आर्टिकल TBT Full Form in Hindi में TBT Full Form से जुड़ी बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और ऐसी ही पोस्ट सबसे पहले पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करें।

°Anjali Arora Viral Video Download Now: जानिए कैसे हुआ अंजली अरोड़ा का ये वीडियो वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?