Rolls Royce Spectre Price In India : भारत में हुई 7.5 CR रु में लॉन्च, जानिए क्या है खास

Rolls Royce Spectre : रोल्स रॉयस स्पेक्टर इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट की इस लक्जरी कार को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में 19 जनवरी 2024 को launch कर दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट की अल्ट्रा लक्जरी कार को भारतीय बाजार में 7.5 करोड़ रु X-शोरूम की कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है। तो चलिए इस बेहतरीन कार के डिजाइन, इंटीरियर, लुक और On रोड Price को जानते है।

___Rolls Royce Spectre Price In India

Rolls Royce Spectre Price In India

Rolls Royce car को खरीदने का सपना तो हर भारतीय का होता है। यदि आप Rolls Royce कार को खरीदने की सोच रहे है, तो भारत में Rolls Royce ने धांसू Features के साथ अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल The Rolls Royce Spectre को 19 जनवरी को लॉन्च कर दिया है।

Rolls Royce और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस धांसू इलेक्ट्रानिक व्हीकल को भारतीय show room में 7.5Cr Rs में लॉन्च कर दिया गया है। हम आपको बता दे कि इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल की दुनिया में Rolls Royce Spectre भारत की सबसे महंगी कार है।

Rolls Royce Spectre Features

  • Car का नाम Rolls Royce Spectre है और इसकी कीमत 7.5cr X – शोरूम है।
  • यह कार Luxury electric Vehicles की category में शामिल है।
  • इस कार की Battery Capacity 120KWH है।
  • Rolls Royce Spectre की 0 से 100 Speed Time मात्र 4.5 सेकेंड है।
  • इस कार का चार्जिंग टाइम 50kw DC चार्जर में 10% से 80% तक चार्ज करने में लगभग 1 घंटा और 35 मिनट (95 मिनट) का समय लगता है।
  • इस कार की Performance 571 BHP & 900nm Torque है।
  • इस कार में Dual Electric Moter का इंजन देखने को मिलता है।

Rolls Royce Spectre Desion

रॉल्स रॉयस स्पेक्टर कार भारत में शुरुवात से ही लक्जरी और Expensive Car में से एक रही है। रॉल्स रॉयस स्पेक्टर के लॉन्च होते ही भारत की सबसे एक्सपेंसिव कार की लिस्ट में शामिल हो गई है।

Rolls Royce Spectre Price In India

यदि इस कार के डिजाइन की बात करे तो इस कार का डिजाइन देखने में बहुत ही अट्रेक्टिव लगता है। इस कर में सामने की तरफ पैथीयन फ्रंट ग्रील लगाया गया है जो इस कार के Look और Desion बहुत ज्यादा सुंदर बनाता है।

Rolls Royce Spectre Interior

Rolls Royce Spectre Price In India

Rolls Royce ने अपने इस Spectre वेरिएंट में Car का लेंथ 5,475mm और कार का वजन 2017mm रखा है। रॉल्स रॉयस के अन्य कार की तुलना में इस कार के ऊपर ज्यादा आधुनिक Tuch और क्लासिक desion देखने को मिलता है जो इस कार के interior को बहुत ज्यादा अट्रेक्टिव बनाता है

Rolls Royce Spectre Battery

Rolls Royce Spectre Luxury कार होने के साथ साथ इसमें बड़ा सा 120Kwh का बैटरी पैक लगाया गया है, जो कार को एक बार Full Charge (100%) करने पर 500Km से ज्यादा दूर तक चल सकती है।

इस कार को 50Kw DC Charger से चार्ज करते है तो इसमें लगभग 1 घंटा और 35 मिनट का समय लगता है लेकिन यदि आप 195Kw के Fast चार्जर से इस कार को चार्ज करते है तो मात्र 35 ही में 10% से 80% तक फुल चार्ज हो जायेगी।

Rolls Royce Spectre launch Date in India

यदि आप Rolls Royce Spectre Car के लॉन्च की Date का बेसबरी से इंतजार कर रहे है तो हम आपको बताना चाहते है कि Rolls Royce की यह Spectre EV Car को 19 जनवरी 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यदि आप इस कार को खरीदना चाहते है तो इस कार की कीमत 7.5Cr X-Showroom Price रखी गई है।

Rolls Royce Spectre Review

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?