ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है और कैसे करें? Option Trading Kaise kare : आज Stock Market में पैसे Invest करके कौन अमीर नहीं बनना चाहेगा, लेकिन ज्यादातर लोग बिना सीखे किसी के कहने पर Stock Market में कही भी और किसी भी Stocks में अपना पूरा पैसा इन्वेस्ट कर देते है, जिससे उन्हें काफी बड़ा नुकसान हो जाता है।
वही कुछ लोग ऐसे भी है, जो Stock Market में Techenical और फंडामेंटल एनालिसिस करके सही प्राइज एक्शन को फॉलो करके अपना पैसा इन्वेस्ट करते है और अपने कैपिटल से काफी अच्छा रिटर्न जनरेट कर लेते है।
आज Stock Market में आप Stocks में Investing करने के अलावा Intraday Trading, Options Trading, Futures Trading, Swing Trading, Algo Trading आदी करके एक दिन में अपने कैपिटल से 50% से 100% या इससे ज्यादा का रिटर्न बना रहे है।
दोस्तो क्या आप जानते है कि Option Trading kise kahte hai और Option Trading Kaise kare? यदि आपका जवाब नही है, तो आप हमारे इस आर्टिकल में Option Trading से जुड़े इसी सवाल का जवाब अच्छे से जानेंगे, तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते है।
°इंट्राडे ट्रेडिंग में पैसे कैसे कमाए?
ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है || What is Option Trading
जैसा कि आप जानते है कि केवल Indian Stock Market में 5000 से ज्यादा कंपनिया Listed है, जिसमे एनर्जी, Food, Health, Fashion, Fitness, Banking, Oil, कमोडिटी आदि Secters से जुड़ी कंपनिया हैं।
तो इन 5000 से ज्यादा Top की कंपनियों में से कुछ कंपनिया ऐसी भी होती है, जिनमे आप Short Term ke लिए उस Stocks को नहीं बल्कि उस कंपनी के Option के कॉन्ट्रैक्ट्स को Buy और Sell करते है, जिससे यदि मार्केट आपके डायरेक्शन में जाता है, तो आपको अपने कैपिटल पर Instent प्रॉफिट होता है, इसे ही Options Trading कहते हैं।
Stock Market में यदि आप Nifty 50, Nifty Bank, Finnifty, Midcap, Sensex जैसे Index या फिर किसी कंपनी के Stock के Options Buy करने के लिए आपको बहुत छोटा कैपिटल Use होता है जिससे आप अपने कैपिटल पर बहुत अच्छा रिटर्न बना सकते है। यदि आपके पास 5000 रु का कैपिटल है और आपकी Stock Market में अच्छी कमांड है, तो आप सिर्फ 5000 को एक दिन में Expiry Trade करके 20000 रु भी कर सकते है या फिर आपका Capital एक दिन में शून्य भी हो सकता है।
° इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें?
ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करे || Option Trading Kaise kare
अक्सर ज्यादातर लोग Stock Market से पैसा कमाना चाहते है, लेकिन Stock Market से जुड़ी Proper नॉलेज की कमी होने के कारण वे लोग अपना कैपिटल Stock Market में इंवेस्ट करने से डरते है या फिर ज्यादातर लोगो को मालूम ही नहीं है कि Option Trading kaise karte hai और Option Trading se paise kaise kamate hai?
तो चलिए अब हम Option Trading Kaise Kare के बारे में जानते है। यदि आप भी अपने Capital से Option Trading करना चाहते है, तो उसके लिए आप सबसे पहले निम्न स्टेप्स को ध्यान से Follow करे
- Stock Market में Option Trading करने से पहले Stock Market को अच्छे से सीखे कि Stock Market कैसे काम करता है।
- Option Trading को सीखे।
- Technical Analysis करना सीखे।
- Price Action और इंडीकेटर के बारे में जानें।
- Buy और Sell कब करना है, इसके बारे में जानकारी ले।
- Market का Trend पता करे।
- Chart Pattern और कैंडेल्स्टिक Pattern अच्छे से सीखे।
- अपनी Strategy बनाए।
- Risk Management करना सीखे।
- Stoploss जरूर लगाए।
- सबसे जरूरी बात छोटे Risk पर बड़े Move कैप्चर करे। कम से कम 1:3 का Risk to रिवॉड पर काम करे
यदि आप इतना कर लेते है, तो उसके बाद आप स्टोक मार्केट में Option Trading करने के लिए तैयार हैं।
ऑप्शन ट्रेडिंग करने का तरीका || Option trading karne ka Tarika
याद रहे Stock Market में ऑप्शंस ट्रेडिंग करने के लिए अपने पास एक ऐसा ब्रोकर होना चाहिए, जो आपको अपने प्लेटफार्म पर F&O करने की अनुमति देता हो।
Future & Option में Options Trading करने के लिए आपको सबसे पहले निम्न लिखित को Follow करना होगा।
- अपना डिमैट Account Create करे।
- Adhar Card और Pan Card से KYC Complete करे।
- अपना बैंक अकाउंट लिंक करे।
- 6 महीने तक कि bank statement को Upload करे।
- अपने Broker को F&O Option Enable करने को कहे।
- Fund Add करे और Option trading शुरू करे।
Stock Market में Option Trading करके पैसा कमाना बहुत आसान होता है, लेकिन यदि आपके पास सही नॉलेज और मार्केट का एक्सपीरियंस नहीं है और आप सही से रिस्क मैनेजमेंट नही करते है, तो आप अपने Capital को बहुत जल्द नुकसान कर सकते है।
सेबी की एक Report ke अनुसार Stock Market में केवल 10% लोग ही ऐसे है, जो एक Profitable Trader है और 90% लोग नुकसान करते है। यदि आप बिना सीखे और बिना स्ट्रेटजी बनाए स्टॉक मार्केट में Option Trading करते हैं, तो आपके कैपिटल के नुकसान होने के ज्यादा चांस हो सकते है।
°इंट्राडे ट्रेडिंग कौन से ऐप से करे?
Disclaimer : Option trading और स्टॉक मार्केट मे इन्वेस्ट करना वित्तीय जोखिमों के अधीन होता है और इससे आपका वित्तीय नुक्सान भी हो सकता है, इसलिए आप किसी Expert की सलाह या खुद के Risk पर इन्वेस्ट करें।
ध्यान रखें : हमारे इस आर्टिकल का उद्देश्य केवल आपको जानकारी देना है। हमारा किसी व्यक्ति, संस्था, कम्पनी या एप से कोई लेना देना नही है।
आपको हमारे इस आर्टिकल Option Trading Kaise kare में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए और ऐसी ही पोस्ट सबसे पहले पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करें।