ऑनलाइन इन्वेस्ट कैसे करें : Online Paise Invest Kaise Kare

ऑनलाइन इन्वेस्ट कैसे करें : Online Paise Invest Kaise Kare – पैसे कमाना और पैसे से पैसे बनाना बहुत अलग बात है। पहले ज्यादातर लोगो को Investing की पावर के बारे में पता ही नहीं था और वे अपना पैसा बैंक में जमा करके रखते थे। लेकिन आज समय बदल गया है।

आज इंटरनेट के आ जाने के बाद काफी लोग बहुत अच्छी तरह से जान चुके है कि आज ऑनलाइन पैसे Invest करने के कई तरीके हैं, जहां से आप फ्यूचर में Compunding of Money के Ruls से बहुत अच्छा Return जनरेट कर सकते है।

Mostly ज्यादातर लोग बैंक में FD भी करवाते हैं, तो बैंक उन्हें 10 सालो में 7 % से 8 % का Return देगा, तब पैसा डबल करके देगा, वही आप अगर अपनी कमाई के थोड़े थोड़े हिस्से को Online Invest करते है, तो आप मात्र 4 से 5 सालो में ही अपना पैसा कई गुना कर सकते है, तो चलिए बिना देरी किए Online Paise Invest Kaise Kare? के बारे में जानते हैं।

° पैसे का सही उपयोग कैसे करें?

ऑनलाइन इन्वेस्ट किसे कहते हैं : Online Invest kise kahte hai

Online Paise Invest Kaise Kare

Online Investment करना, अपने पैसे निवेश करने का एक ऐसा Online तरीका है, जिसकी मदद से आप इंटरनेट की मदद से Stock Market, म्यूचुअल फंड, Gold, IPOs, Government Bonds, Money Market, Option trading, किसी कंपनी के Stocks, PPF, NPS, Sukanya samriddhi Yojana आदि में सीधे अपना पैसा Invest कर सकते है और Future में Market के Performance के हिसाब से अच्छा रिटर्न पा सकते है।”

Online Investment करना किसे कहते हैं – अक्सर बहुत लोगो को इंवेस्टमेंट किसे कहते है या फिर इन्वेस्टमेंट करने के कौन कौन से तरीके है? इस बारे में मालूम ही नहीं होता है, जिसके कारण आज भी आधे से ज्यादा लोग कम Risk के साथ अपना पैसा बैंक में FD करवा के रखते है।

ऐसा करने से वे लोग अपने पैसे इंवेस्ट कर तो देते है, लेकिन उन्हे फ्यूचर में बेहतर Return नही मिल पाता है।

दरसल आज के समय में कई ऐसे तरीके इंटरनेट में मौजूद है, यदि आप उनका इस्तेमाल Online Investment करने के लिए करते है, तो आपको बहुत कम समय में अच्छा रिटर्न मिलता है।

° बैंक में पैसा कितने दिन में डबल होता है?

ऑनलाइन इन्वेस्ट कैसे करें : Online Paise Invest Kaise Kare

Online Paise Invest Kaise Kare

अब ज्यादातर लोगो को पता ही नहीं होता है कि ऑनलाइन पैसे इंवेस्ट कैसे करे? तो दोस्तो आज के समय में ऑनलाइन पैसा इन्वेस्ट करने के कई तरीके है, जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से हर महीने अपने Risk Management के हिसाब से थोड़ा थोड़ा पैसा इन्वेस्ट कर सकते है।

Online Investment करने के लिए आज इंटरनेट पर कई प्लेटफार्म मौजूद है, जिनकी मदद से आप घर बैठे अपने पैसे ऑनलाइन इन्वेस्ट कर सकते है।

ऑनलाइन इन्वेस्ट करने के लिए सबसे पहले आपको भारत सरकार से मान्यता प्राप्त एक ब्रोकर के पास अपना डीमैट अकाउंट खुलवाना पड़ता है, फिर उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर, Email ID, पेन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट से KYC Complete करना होता है और जब एक बाद अपना डीमेट अकांउट Verify हो जाता है, उसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट से UPI, Debit card, Net Banking की मदद से सीधे पैसा अपने डीमेट अकांउट में Add करके अपने पैसे को ऑनलाइन इंवेस्ट कर सकते है।

° बैंक में पैसा कैसे जमा करे?

ऑनलाइन इन्वेस्ट करने का तरीका : Online Invest karne ke tarike

यदि हम ऑनलाइन पैसा इन्वेस्ट करने के तरीके की बात करे, तो आज इंटरनेट पर कई ऐसे Populer Platform देखने को मिल जायेगे, जिनकी मदद से आप कही भी अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है।

Online Paise Invest Kaise Kare

यदि आप आनलाइन पैसे इंवेस्ट करना चाहते है, तो उसके लिए आपको एक प्रॉपर Process Follow करना होगा, उसी के बाद आप ऑनलाइन Stock Market, म्यूचुअल फंडों, IPOs, Government Bonds, Money Market में अपना पैसा Online Invest कर सकते है।

Online Investment करने के लिए आप निम्न Steps को अच्छे से Follow करे

  • Online Investment करने के लिए सबसे सफल आप एक अच्छा प्लेटफॉर्म चुने।
  • अब आप Google से या फिर Play Store से उस प्लेटफार्म के ऐप को Download करे।
  • अब आप ऐप को इंस्टॉल करे।
  • इसके बाद आप अपनी Email ID और Password डालकर Create a New डीमैट अकाउंट करे।
  • इनके बाद आप अपने Account को अपने पैन कार्ड, आधार कार्ड, डिजीटल सिग्नेचर, Bank Statement से Verify करे।
  • जब आपका डीमैट अकाउंट Verify हो जाए, उसके बाद आप अपने UPI, Net Banking,  Google Pay, Phone Pay की मदद से अपने डीमैट अकाउंट में Fund add करे।
  • अब आप अच्छे से प्रॉपर एनालिसिस करके अपने रिस्क के हिसाब से कही भी अपना पैसा Online Invest करे।

तो इस प्रकार आप बड़ी आसानी से अपना पैसा Online Invest कर सकते है। यदि आप एक बिग्नर है, तो आपको सबसे पहले Online Investing, Risk Management और प्रॉसेस के बारे में अच्छे से सिख लेना  चाहिए उसी के बाद आप अपना पैसा इन्वेस्ट करे।

° पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है?

Online Investment Platform|| Online Investment app

यदि हम Online Investment वाले प्लेटफार्म की बात करे, तो आज के समय में आपको  इंटरनेट पर हजारों ऐसे Platform और app देखने को मिल जायेंगे, जिनकी मदद से आप अपने पैसे Online Invest कर सकते है।

Online Investment app List

  • Groww app
  • Zerodha Kite app
  • Upstox app
  • Dhan
  • Angel One
  • Motilal Oswal
  • mStock
  • 5paisa
  • Trading octa
  • Kotak NEO
  • IND Money

आप इनमे से किसी भी Platform में डीमैट अकाउंट खुलवाकर अपने पैसे को Online Invest कर सकते है। यदि आपकी Analisis अच्छी है और Future में मार्केट आपकी Analisis के हिसाब से परफॉर्म करता है, तो आप मात्र 4 से 5 सालो में ही अपने पैसे को कई गुना बढ़ा सकते है।

Disclaimer : Online Paise invest करना वित्तीय जोखिमों के अधीन है इसलिए आप अपने रिस्क के हिसाब से अपना पैसा निवेश करे। हमारे इस आर्टिकल का मकसद आपको भ्रमित करना नहीं है, बल्कि हम आपको अपने इस आर्टिकल की मदद से Online Investment करने के तरीके के बारे में जानकारी देना है। हमारा किसी संस्था, ब्रोकर, किसी व्यक्ति से कोई लेना देना नहीं है।

आपको हमारे इस आर्टिकल Online Paise Invest Kaise Kare में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए और ऐसी ही Investment से जुड़ी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करें।

Read More Usefull Articals

° खर्च कम करने के उपाय

° पैसे इन्वेस्ट कहां करें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?