Maruti Suzuki eVX Price: Maruti ऑटो मेकर्स की तरफ से किफायती कीमत और दमदार फीचर्स होने के कारण भारतीय बाजार में मारुति की कारे ज्यादातर लोगो को पसंद आती है। हम आपको बता दें कि मारुति की तरफ से Maruti Suzuki eVX जल्द ही भारतीय बाजार में Launch हो सकती है।
हॉल ही में मिली ताजा जानकारी के अनुसार मारुति सुजुकी ईवीएक्स के टेस्ट मॉड्यूल को टेस्टिंग के दौरान पहली बार 6 दिसंबर 2023 को आटो एक्सपो के शोरूम और पोलैंड के क्राको शहर की सड़को पर देखा गया था। Maruti Suzuki eVX के टेस्टिंग मॉडल में आलय व्हील्स का कमाल का लुक देखने को मिलता है।
Maruti Suzuki दमदार फीचर्स के साथ अपने eVX इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च कर सकती है। तो चलिए बिना देरी किए Maruti Suzuki eVX Price In India, Desion, Features, Battery, Rang, Safety Rating, इंटीरियर और Maruti Suzuki eVX launch date in India के बारे में विस्तार से जानते है।
Maruti Suzuki eVX Launch Date in India
मारुति कार निर्माताओं की तरफ से भारतीय बाजार में मिलने वाली अगली Upcomming Maruti Suzuki eVX एक फ्यूचर्सस्टिक इलेक्ट्रिक कार है। यदि मारुति की इस शानदार कार Maruti Suzuki eVX Launch Date in India की बात करे, तो मारुति आटोमेकर की तरफ से Maruti Suzuki eVX launch date से जुड़ा कोई भी update सामने नहीं आया है, लेकिन कुछ ग्लोबल मीडिया रिपोर्ट की माने तो मारुति की यह शानदार Upcomming Maruti Suzuki eVX इलेक्ट्रिक कार साल 2025 तक भारतीय बाजार में Launch हो सकती है।
Maruti Suzuki eVX Price In India
Maruti ऑटोमेकर्स की तरफ से आने वाली मारुति की upcomming Maruti Suzuki eVX Car बहुत ही अच्छी और दमदार इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। यदि हम मारुति की इस शानदार Car के Price In India की बात करे तो मारुति कार निर्माताओं की तरफ से Maruti Suzuki eVX Price के बारे में कोई भी बयान (Update) सामने नही आया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी से पता चलता है कि Upcomming Maruti Suzuki eVX की कीमत भारत में 20 लाख से लेकर 25 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
°Maruti Suzuki Augusta Launch Date In India: इतनी कम कीमत और कमाल के फीचर्स
Maruti Suzuki eVX Features
मारुति कार निर्माताओं की तरफ से Launch होने वाली Upcoming Maruti Suzuki eVX एक कॉम्पैक्ट एसयूवी इलेक्ट्रिक कार है। यदि मारुति की इस गाड़ी के खास फीचर्स की बात करे तो Maruti की Maruti Suzuki eVX इस्लेक्ट्रिक car में हमे एक बड़ा सा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते है।
Maruti Suzuki eVX Safety Features
अगर बात Safety Features की हो तो मारुति सुजुकी की यह eVX कार कहा पीछे रहने वाली है। हालाकि Maruti Suzuki eVX को NCAP की तरफ से अभी तक परीक्षण करके Safety Rating नही दिया गया है, लेकिन मारुति की तरफ से इस eVX इलेक्ट्रिक कार में 6 एयरबैग, 360° कैमरा, रिवर्स पार्किंग सैंसर, ABS, EBP, ट्रैक्सन control जैसे कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते है।
Maruti Suzuki eVX Interior
Maruti Suzuki eVX में आपको जितना अच्छा एक्सटेरियर देखने को मिलता है उतना ही अच्छा इंटीरियर भी देखने को मिलता है। यदि हम मारुति सुजुकी की इस कार में इंटीरियर की बात करे तो इस eVX इलेक्ट्रिक व्हीकल में एक बहुत बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है। मारुति की तरफ से अपने वाली अगली Upcomming Maruti Suzuki eVX Car में 5 लोगो के बैठने के लिए अच्छा स्पेस देखने को मिलता है। मारुति सुजुकी ईवीएक्स की इस कार एक स्टाइलिश और फ्यूचार्स्टिक इंटीरियर देखने को मिल सकता है।
Maruti Suzuki eVX Desion
Maruti Suzuki eVX Desion की बात करे तो मारूति सुजुकी की इस गाड़ी का डिजाइन बहुत ही अट्रेक्टिव देखने को मिल सकता है। मारुति की इस कार को पहली बार 6 दिसंबर 2023 में ऑटोएक्सपो शोरूम में एक शोकेस में पहली बार देखा गया था। मारुति की यह कार बाकी गाड़ियों की तुलना में बहुत ही अलग होने वाली है।
Maruti Suzuki eVX Desion की बारे में बताए तो मारुति की इस गाड़ी में एयरोडायनेमिक एलिमेंट्स, LED headlights, वोल्ट ग्रील, LED टेललाइट देखने को मिल सकते है। यदि इस कार के अलाय व्हील्स की बात करे तो Maruti Suzuki eVX में 18 inch के बड़े अलाय व्हील मारुति की तरफ से लगाए जा सकते है।
Maruti Suzuki eVX Battery & Range
जैसा कि आप जानते हैं Maruti Suzuki eVX एक कॉम्पेक्ट eVX एसयूवी कार है। मारुति की इस कार में बहुत ही पावरफुल इलैक्ट्रिक बैटरी देखने को मिलेगी। यदि आप मारुति सुजुकी बैटरी के बारे में जानना चाहते है तो हम आपको बता दे कि अभी तक मारुति की तरफ से Maruti Suzuki eVX कार के फीचर्स, इंटीरियर, डिजाइन और बैटरी के बारे में आधिकारिक जानकारी सामने नही आई है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो मारुति की इस Upcomming Car में 60 kwh की लिथियम आयन बैटरी लगाई जा सकती है। यदि Maruti Suzuki eVX Range की बात करे तो मारुति की इस कार में 550 km की Range देखने को मिल सकती है।
Maruti Suzuki eVX Spacification
Car Name | Maruti Suzuki eVX |
Maruti Suzuki eVX Launch Date | 2025 (Expected) |
Maruti Suzuki eVX price in India | Under 20 lakh to 25 lakh |
Maruti Suzuki eVX Battery | 60 kwh |
Maruti Suzuki eVX Range | 550 km (Expected ) |
Maruti Suzuki eVX Safety Features | टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360° कैमरा, रिवर्स पार्किंग सैंसर, 6 सेफ्टी एयर बैग |
Seats capacity | 5 Seater |
इन्हे भी पढ़े
°Sonet Car Price in India 2024: जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन और माइलेज
°Top 5 Car Under 8 Lakh in India: जानिए भारत की कम बजट में सबसे अच्छी कार कौन सी है
°Top 5 Automatic Car Under 10 Lakh