LG QNED 83 Series 4K TV: दक्षिण कोरियाई कंपनी LG ने हॉल ही में भारतीय बाजार में LG QNED 83 Series 4K TV को Launch कर दिया है। LG QNED 83 Series 4K TV में 55inch और 65 inch की स्क्रीन देखने को मिलता है। LG QNED 83 Series 4K TV में नैनोसेल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। LG QNED 4KTV में Next Generation की एमिटिंग डायोट LED का उसे किया गया है। LG QNED के 83 4k Series में विजुअल एक्सपीरियंस कमाल का देखने को मिलता है।
LG QNED 83 Series 4K TV Price In India
हॉल ही में कोरियन कंपनी LG ने भारत में LG की नई सीरीज LG QNED 83 Series 4K TV को लॉन्च किया है। इस LG QNED 83 4K TV के 2 वेरिएंट भारतीय बाजार में देखने को मिलते है
- LG QNED 83 Series 4K TV 55 Inch वेरिएंट
- LG QNED 83 Series 4K TV 65 inch वेरिएंट
यदि हम आई में 55 इंच की LG QNED 83 Series 4K TV price की बात करे तो आपको LG QNED 83 Series 4K 55Inch TV 1,59,990 रु में मिलेगी और 65 inch वाले वेरिएंट की Price 2,19,990 रु है।
- LG QNED 83 Series 4K TV (55 Inch) Price in India – 1,59, 990RS.
- LG QNED 83 Series 4K TV (65 inch) Price In India 2,19,990 RS.
यदि आप LG की इस बड़ी स्क्रीन वाली LG QNED 4K 83 series Smart TV को खरीदना चाहते है तो आप LG QNED 83 Series 4K TV को E- कोमर्स वेबसाइट जैसे की amagon, Flipcard और misho app में जाकर खरीद सकते है, इसके अलावा LG शोरूम में फिर LG की Official website से सीधे खरीद सकते है।
LG QNED 83 Series 4K TV Features
LG LG QNED 83 4K सीरीज की इस TV में नैनो सेल techonogy का इस्तेमाल किया गया है। LG की इस टीवी का Refresh रेट 120Hz है, इसके अलावा LG QNED 83 Series 4K TV में AI सुपर अप्सकेलिंग, लोकल डाइमिंग, डॉल्वी विजन और गेमिंग Features देखने को मिलते है। यदि इस टीवी के Performence की बात करे तो LG QNED 83 4k Tv में आपको शानदार परफॉरमेंस देखने को मिलता है।
>>One Plus 12 में मिल रहा है 70% डिस्काउंट जल्दी करे Click
LG QNED 83 Series 4K TV Specifications
LG QNED 83 Series 4K TV में लोगो के View Experience को बेहतर बनाए रखने के लिए a7 Gen 6 AI 4k का प्रोसेसर लगाया गया है। यदि इस TV की पिक्चर क्वालिटी की बात करे तो इसमें हमे लोकल diming टेक्नोलॉजी हेलो इंफेक्ट्स को कम किया है जिससे इस टीवी में वीडियो पूरी तरह से Cliear और शार्प दिखते है। LG QNED 83 Series 4K TV रिस्पॉन्सिव processor के साथ डीप लर्निंग एल्गोरिथम सपोर्ट करती है, इसके अलावा LG QNED की इस 4k TV में साउंड क्वालिटी को बढ़िया बनाने के लिए 5.1.2 AI साउंड प्रो वर्चुअल फीचर्स और AI पिक्चर Pro का Sound Setup किया गया है।
LG QNED 83 Series 4K TV व्यूइंग एक्सपीरियंस
LG QNED 83 4k TV Smart Series में Dolby vision और Dolby Atmos के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले देखने को मिलता है। LG Series में साइड by साइड और पिक्चर इन पिक्चर के साथ साथ मल्टी व्यू एक्सपीरियंस देखने को मिलता है।
यदि आप इस TV को खरीदते है तो इस टीवी में आपको Netfilix, Disney+ Hotstar, Amagon Prime Video App Free में देखने को मिलेंगे। LG की इस TV में आपको letest ब्लुटूथ, WiFi, LAN कनेक्टिविटी एक साथ में दिए गए हैं।