Lexus LX450d Price In India : भारत में उतरी 2.33 करोड़ की लक्जरी कार, जानिए क्या है खास

जापानी Auto Company Toyota ने भारत में Lexus LX450d SUV लक्जरी कार को लॉन्च कर दिया है। Lexus LX450d लक्जरी SUV कार की भारतीय बाजार में कीमत 2.33 करोड़ रु X- शोरूम रखी रखी गई है। इस बेहतरीन कार के डिजाइन, इंटीरियर, स्पेसिफिकेशन और Features के बारे में नीचे पढ़े।

Lexus LX450d SUV Overview

जापानी ऑटोमेकर्स टोयटा ने भारत में 2.33 करोड़ रु में अपने Lexus LX450d कार को लॉन्च कर दिया है। इस SUV Car में 4461सीसी का इंजन लगाया गया है जो 261.0BHP पावर जनरेट करता है।

Lexus LX450d
_____Lexus LX450d

यदि Lexus LX450d SUV की सिटिंग केपेसिटी की बात करे तो इसमें 5 सीट देखने को मिलती है। टोयटा की यह लक्जरी कार डीजल वेरिएंट में आती है। यदि इस कार के माइलेज की बात करे तो Lexus LX450d SUV 9.6 Km/L का माइलेज देती हैं।

Lexus LX450d Price In India

Toyota Lexus LX450d Price in India में X-Shoroom कीमत 2 करोड़ 33 लाख रु है। यदि हम On Road Price की बात करे तो Lexus LX450d SUV का RTO Charge 29,11,250 रु, इंशोरेंस में 9,27,341 रु और 2,32,900 रु का अन्य खर्च देखने को मिलता है। यदि आप नई दिल्ली में रहते है तो आपको दिल्ली में यह कार 2,73,61,911 रु On Road Price है।

Lexus LX450d स्पेसिफिकेशन

ARTI माइलेज9.6km/l
फ्यूल Type डीजल
इंजन डिस्प्लेसमेंट (cc)4461
सिलेंडर की संख्या8
BHP @RPM261bHp @ 3400rPm
सिटिंग केपेसिटी 5
ट्रांसमिशन Type Automatic
फ्यूल टैंक क्षमता93 लीटर
बाड़ी टाइप एसयूवी
ग्राउंड Clearnce Unladen 225mm

Lexus LX450d Features

Toyota की इस कार के यदि features की बात करे तो इस SUV Car में धांसू फीचर्स देखने को मिलते है। Lexus LX450d SUV में मल्टी फंग्सन स्टियरिंग व्हील, पावर एडजेस्टमेंट एक्सटेरिंग, रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट अप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ओलाय व्हील, फॉग लाईट फ्रंट, पावर विंडो रियर, पावर विंडो फ्रंट, पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयर बैग, पॉवर स्टियरिंग और एयर कंडीशन देखने को मिलते है।

यदि इस बेहतरीन SUV में कमी की बात करे तो Lexus LX450d suv में पीछे की तरफ फॉग लाईट और व्हील केवर्स देखने को नही मिलते है।

Lexus LX450d SUV के स्पेसिफिकेशन और विशेषताएं

  • Lexus LX450d SUV में 1VD-FTP-8Cydinder V Type का फ्यूल और परफॉरमेंस देखने को मिलता है।
  • इसमें 4461 सीसी का displesment का सस्पेंशन, स्टियारिम और ब्रेंस लगाए गए है।
  • यदि इस कार के इंटीरियर की बात करे तो Lexus LX450d में 8 सिलेंडर देखने को मिलते है।
  • यदि Lexus LX450d suv में एंटरटेनमेंट और Communication की बात करे तो इसमें CRDI फ्यूल सप्लाई सिस्टम लगाया गया है।
  • इस कार में टर्बो चार्जर, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, 6 गियर और 4WD ड्राइव देखने को मिलता है।
  • Lexus LX450d SUV में 5 दरवाजे दिए गए है।
  • Lexus LX450d का वजन 3350KG है।

इन्हे भी पढ़े

>>Kia Seltos HTK 1.5 Diesel Manual Price in India

>>Hero Xtreme 125R Price In India

>>BMW S1000RR Price in India

>>Lexus LX450d Price In India

>>Hyundai Loniq 7 Price in India 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?