Komaki Flora Price in India : जानिए Features, Battery, Top Speed की पूरी जानकारी?

Komaki Flora Price in India : आज भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया भर में ज्यादातर लोगों को इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। भारतीय बाजार में पहले से कई कंपनियां Electric Scooters की बिक्री कर रही है। लेकिन फिर भी भारतीय बाजार में दमदार और स्टाइलिश Electric Scooter की मांग कम होने का नाम ही नही ले रही है। ऐसे में Komaki ऑटो कंपनी अपनी किस्मत आजमाने और भारतीय मार्केट में अपनी जगह बनाने के लिए Komaki Flora को काफी समय पहले ही लॉन्च कर दिया है।

ऐसे में यदि आप भी Komaki कंपनी के शानदार और अट्रेक्टिव डिजाइन वाले Scooter Komaki Flora Price के बारे में जरूर जान लेना चाहिए, ताकि आप जब भी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने शोरूम पहुंचे, तो आपके पास Komaki Flora Price in India, Features, battery और Top Speed से जुड़ी तामाम जानकारी उपलब्ध है। तो चलिए हम इस आर्टिकल को शुरू करते है।

Komaki Flora Overview

Scooter NameKomaki Flora Ev
Battery 3000W
Charging Time4 to 5 Hours
Range80 to 100 km
Komali flora Price69000 rupees

Komaki Flora Price in India

Komaki Flora Price in India

जब बात इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की होती है, तो सभी लोगो के मन में यह सवाल आता है कि बढ़िया डिजाइन और धांसू फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन सा है? और इलेक्टिक स्कूटर की कीमत कितनी होती है?

तो ऐसे हम आपको बता दे कि यदि हम Budget सेगमेंट वाले इलेक्ट्रिक  स्कूटर की बात करते है, तो हमारी इस लिस्ट में पहला नाम Komaki ऑटो मेकर्स का आता है, क्योंकि वर्तमान समय में भारतीय बाजार में बिक रहे Komaki Flora electric scooter में आपको कई शानदार फीचर्स देखने को मिलता है।

ऐसे में यदि हम Komaki Flora Price In India की बात करे, तो komaki कंपनी की तरफ से आने वाले इस शानदार बाइक की शुरुवाती X शोरूम कीमत 69,999 से शुरू होती है, जो 72,000 रु तक पहुंच जाती है।

Komaki Flora Booking

यदि आप कोमकी कंपनी की इस शानदार Scooter को खरीना चाहते है, तो हम आपको बता देना चाहतें है कि Komaki फ्लोरा इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप अपने शहर के कोमाकी Shoroom या फिर Komaki कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Komaki Flora Online Booking करवा सकते सकते है। इसके बाद Komaki कंपनी अपने डिलर्स से कॉन्टेक्ट करके आपको As Soon As Possible करके Komaki Flora bike Delivery कर देगी।

°21,000 में खरीदे दुनिया की Sabse Sasti EV Scooter 2024, जानिए पूरी डिटेल्स

Komaki Flora Rivels

Komaki कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में उपलब्ध Komaki Flora scooter इतनी स्टाइलिश और किफायती है कि इस शानदार Scooter का सीधा Comptation भारत की सड़को में दौड़ रही ether, oll और TVS जैसे ब्रांड के साथ है।

° 60000 रू की भारी छूट! पर मिल रही है कावासाकी की गाड़ी : Discounts on Kawasaki Vulcan S

Komaki Flora Features

Komaki कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में अपनी पहचान बनाने के लिए बिकने वाले Komaki Flora Scooter में यदि हम मिलने वाले Features की बात करे, तो Komaki Flora के इस शानदार Scootor में कोमाकि कंपनी की तरफ से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश स्टार्ट बटन, पार्किंग मोड, सेल्फ डायग्नोस्टिक मीटर, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, IBS, क्रूज कंट्रोल, LED Tern सिंगल लैंप, एलईडी टेल लाइट और डिजिटल ट्रिप मीटर जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते है।

Komaki Flora safety features

Komaki कंपनी की तरफ से आने वाली Komaki Flora bike में कम्पनी को तरफ से मिलने वाले electric स्कूटर में फीचर्स की बात करे, तो कोमाली कंपनी ने इस स्कूटर को कंट्रोल करने के लिए सामने की तरफ डिक्स ब्रेक और पीछे की तरफ dram brack का इस्तेमाल किया है।

यदि हम Komaki Flora Comfert की बात करे, तो Komaki कंपनी की तरफ से आने वाले इस Scooter मे आपको आगे की तरफ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ स्प्रिंग बेस्ड अब्जॉर्बर सिस्टम देखने को मिलता है।

Komaki Flora Battery and Charging Time

Komaki कंपनी की तरफ से आने वाली Komaki Flora bike में कोमिक कंपनी की तरफ से इस शानदार बाइक में 3000W की दमदार इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो इस स्कूटर में कंपनी की तरफ से दी गई लिथियम आयन बैटरी के साथ जुड़ी है।

Komaki कंपनी का कहना है कि इस Electic Scooter की बैटरी को  100% तक Full Charge करने में आपको 4 से 5 घंटे का समय लगेगा।

°NS125 कीमत में हुई बढ़ोतरी, आज हो खरीद लो, वरना पछताओगे?

°Suzuki GSX-8S Launch Date In India & Price

Komaki Flora Range

यदि हम Komaki कंपनी की तरफ से आने वाले komaki Flora Scooter की दमदार बैटरी से मिलने वाले रेंज की बात करे, तो Komaki कंपनी की तरफ से मिली ताजा जानकारी के अनुसार komaki Flora Scooter को एक बार फुल चार्ज करने 100 km की रेंज देखने को मिलता है।

लेकिन Komaki Flora Scooter पर लोगो का Review देखने से पता चलता है कि Komaki Flora की Range 80 km है।

Komaki Flora Top Speed

यदि हम Komaki कंपनी के Komaki Flora Scooter के Top Speed की बात करे, तो komaki कंपनी के इस Scooter से 80 kmph की top speed देखने को मिलता है।

Komaki flora is good or bad in hindi 

अगर हम Komaki flora is good or bad के बारे में बात करे, तो यदि आपको ट्रेवलिंग करने का सोख है, तो Komaki कंपनी की यह बाइक आपके लिए बिल्कुल भी नही है, क्योंकि इस बाइक को एक बार फुल चार्ज करने पर आप सिर 80 से 100 km दूर तक हो जा सकते है। लेकिन यदि आप जॉब या business करते है और आपको हर दिन 60 से 70 km तक आना जाना पड़ता है, तो Komaki Flora Scooter आपके लिए बढ़िया विकल्प साबित होगा।

Komaki Flora Review

आपको हमारे इस आर्टिकल Komaki Flora Price in India में Komaki Flora Electric Scooter के बारे में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए और ऐसी ही ऑटोमोबाइल से जुड़ी लेटेस्ट पोस्ट सबसे पहले पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे।

इन्हे भी पढ़े

°Tata Curvv Price In India on Road & Launch Date: Design, Interior, Features

°Sonet Car Price in India 2024: जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन और माइलेज

°Top 5 Car Under 8 Lakh in India: जानिए भारत की कम बजट में सबसे अच्छी कार कौन सी है

°Top 5 Automatic Car Under 10 Lakh

°KTM 890 Adventure Price in India And Launch Date

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?