Jeep Compass Electric Launch Date And Price In India: भारतीय बाजार में Jeep कंपनी की Cars को खूब पसंद किया जाता है। हॉल ही में आई ताजा खबर के अनुसार Jeep Compass ग्लोबल मार्केट मे अपने Jeep Compass Electric वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
Jeep ऑटो मेकर्स की तरफ से Jeep Compass Electric Cars में कई दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। ऑटोमोबाइल Indrestry लोगो की जिंदगी को आसान बनाने के लिए कई अलग अलग एक्सपेरिमेंट कर रही है। Jeep Cars मेकर्स की तरफ से Upcomming Electric SUV Car Jeep Compass Electric मॉडल की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसे देखने से पता चलता है कि Jeep Compass Electric SUV का डिजाइन इस बार थोड़ा अलग हो सकता है। तो चलिए बिना देरी किए Jeep Compass Electric Launch Date के बारे में जानते है।
Jeep Compass Electric Launch Date in India
Jeep Compass बहुत जल्द इंटरनेशनल मार्केट में अपने Electric वेरिएंट को Launch कर सकता है, लेकिन Jeep Cars मेकर्स की तरफ से Jeep Compass Electric launch date in India की पुष्टि अभी तक नही हुई है, लेकिन ग्लोबल मीडिया की रिपोर्ट्स से पता चलता है कि Jeep अपनी Upcomming Jeep Compass Electric SUV Cars को जनवरी 2026 तक भारत में Launch कर सकता है।
Jeep Compass Electric Price In India
Jeep Compass Electric Price: Jeep Compass Electric in India की बात करे तो हम आपको बताना चाहते है कि Jeep Cars निर्माता कंपनी की तरफ से Jeep Compass Electric Price, Features, Specifications, Range, Battery, कलर वेरिएंट और Launch Date से जुड़ी कोई भी जानकारी को बतलाया नही गया है, लेकिन हॉल ही में मिली ग्लोबल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय बाजार में उम्मीद की जा रही है कि Jeep Compass Electric वेरिएंट की Price 25 लाख रु से लेकर 35 लाख रु के बीच हो सकती है।
Jeep Compass Electric SUV Specifications
Name | Jeep Compass Electric SUV |
Launch Date In India | January 2026 Expected |
Jeep compass EV Price in India | Under 25 lakhs to 35 lakhs Expected |
Jeep Compass EV Range | 400km to 500km Expected |
Jeep Compass EV Battery | 100kWh |
Jeep Compass EV Seating capacity | 5 |
Jeep Compass EV Features | Touch screen Infotainment System, multiple airbag, sunroof and 360° Camera |
Jeep Compass Electric Features
Jeep कार निर्माता कंपनी ने कुछ ही दिन पहले ग्लोबल मीडिया में अपनी Upcomming Jeep Compass Electric Cars Image को सांझा किए है। हालाकि भारत में अभी इस कार को लांच करने की घोषणा अभी नही हुई है। यदि Jeep Compass Electric के features की बात करे तो इस कार में ट्रेडमार्क फ्रंट ग्रील देखने को मिल सकता है।
इसके अलावा इस Electric Cars में 10.4 inch का Infotinment System लगाया जा सकता है। यदि इस cars के सैफ्टी फीचर्स की बात करे तो Jeep की तरफ से आपको इस कार में EBD, ABS और 6 एयरबैग भी लगाए जा सकते हैं। इसके अलावा यदि आप Sunroof का सोख रखते है तो आपको इस गाड़ी में सनरूफ का ऑप्शन भी देखने को मिल सकता है।
Jeep Compass Electric Design
Jeep Compass Electric Jeep मेकर्स की तरफ से भारत में लॉन्च होने वाला एक EV SUV वेरिएंट है। Jeep Compass EV SUV के डिजाइन की बात करे तो इस EV Cars का डिजाइन Jeep Compass मैन्युअल कार के जैसा ही हो सकता है। Jeep Compass Electric Cars में सामने की तरफ ग्रील देखने को मिल सकते है। इसके अलावा Jeep की इस शानदार Upcomming Compass EV SUV में सामने की तरफ गोल हैडलैंप लगाए जा सकते है। इसके अलावा Jeep Compass की इस कार में कई ऐसे एलिमेंट को जोड़ा जाएगा जिनका खुलासा अभी Jeep ऑटो मेकर्स की तरफ से से नही किया गया है।
Jeep Compass Electric Range and Battery
Jeep Compass Electric Cars में यदि Range और बैटरी की बात करे तो Jeep निर्माता कंपनी की तरफ से jeep compass electric Car battery से जुड़ी कोई भी update सामने नहीं आई है, लेकिन ग्लोबल मीडिया से मिली रिपोर्ट्स के अनुसार Jeep Compass Electric की इस शानदार कार में 100kWh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है, जिसे 10% से 80% तक चार्ज करने में 3 से 4 घंटे का समय लग सकता है। वही Jeep Compass Electric Range की बात करे तो इस कार में आपको 400 से 500 किलोमीटर का Range देखने को मिल सकता है।
Jeep Compass Electric Review
इन्हे भी पढ़े
°Husqvarna Svartpilen 401 Price In India
°New Mahindra SUV 200 Launch Date In India