इंट्राडे ट्रेडिंग में लाभ कैसे प्राप्त करें : Intraday Trading me profit kaise kare – क्या आप एक Trader है Stock Market में Intraday Trading करते है, लेकिन आपको Stock Market में हर दिन Loss हो रहा है और आप पाने Loss को कम करके Daly Profit kaise kare सीखना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है।
नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका हमारे आज के इस आर्टिकल Intraday Trading me profit kaise kare में। यदि आप एक बिग्नर Trader है या फिर आप एक Pro Trader है, Stock Market में Intraday Trading करके सिर्फ आपका Profit ही होगा, यह बात हमेशा पॉसिबल नही है।
Stock Market में सभी का Loss होता है, लेकिन आपका एक दिन में कितना Loss लेना है, यह बात Calculated होनी चाहिए। यदि आपका Stock Market में सिर्फ Loss ही हो रहा है तो आपको सबसे Intraday Trading करने से पहले कुछ चीजों के बारे में अच्छे से सिख लेना चाहिए। तो चलिए बिना देरी किए हम आपको कुछ ऐसे तरीके बतलाते है, जिन्हे आप अच्छे से Follow करते है, तो आपका Stock Market में बड़ा नुकसान नही होगा।
इंट्रा डे ट्रेडिंग कैसे होती है : Intraday Trading kaise Hoti hai
Stock Market में एक Trader Market Open होने के बाद किसी स्टॉक के शेयर्स को एक दिन के लिए खरीदता है और उसी दिन मार्केट Closing से पहले अपनी Position को Close कर देता है और इस दौरान Stock के Price में जो उतार चढ़ाव देखने को मिलता है, उसी से किसी ट्रेडर का Profit या Loss होता है, इसी Trading को Intraday Trading कहते है।
°इंट्राडे ट्रेडिंग में पैसे कैसे कमाए?
हम मानकर चलते है कि आपको Intraday Trading करनी है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले निम्न बातों के बारे में ध्यान रखना है
- आपके पास एक लैपटॉप, पीसी या फिर बढ़िया Qulity वाला एक या दो स्मार्टफोन होना चाहिए।
- अपके पास किसी बढ़िया Broker का App download होना चाहिए।
- आपके पास खुदका एक डिमैट अकाउंट या फिर Trading account होना चाहिए।
- आपके trading अकाउंट में Fund add होना चाहिए।
- आपको टेक्निकल एनालिसिस अच्छे से आना चाहिए।
यदि आपके पास ऊपर बतलाई गई सभी जरूरी चीजें उपलब्ध है, तो आप जैसे ही मार्केट Open होता है, अपनी Research के हिसाब से stock Market में Listed किसी भी Stock को खरीद और बेच सकते है और Daly Intraday Trading करके Profit कमा सकते है।
इंट्राडे ट्रेडिंग में लाभ कैसे प्राप्त करें : Intraday Trading me profit kaise kare
क्या आप एक बिग्नर Trader है या फिर आप कई सालो से Trading करके Pro ट्रेडर बन गए है, तो भी ज्यादातर Traders का Stock Market में Loss तो होता ही है।
आजकल लोगो को लगता है कि Stock Market में Trading करके हम सिर्फ़ हर दिन Profit ही करेगे, जो कि पूरी तरह से पॉसिबल नही हो सकता है क्योंकि Stock Market में किसी trader का नुकसान होता है, तब किसी Trader का Profit होता है।
लेकिन यदि आप कई महीनो से Stock Market में Intraday Trading कर रहे हैं और आपका सिर्फ Loss ही हो रहा है और आप अपने Loss से परेशान हो चुके है, तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि Stock Market में कितना नुकसान लेना है और कितना बड़ा Profit Book करना है, यह सब Calculated होना चाहिए।
जो की एक Trader कभी नही करता है, ज्यादातर Trader अपनी Intraday Trade लेने के बाद Loss में Hold करता है और छोटे Profit में अपनी Pisitions को Close कर देता है, जिससे एक Trader को Stock Market में Profit करने मे बहुत दिक्कत होती है।
°इंट्राडे ट्रेडिंग कौन से ऐप से करे?
दोस्तो अब बात आती हैं कि Intraday Trading me profit kaise kare? तो जब भी आप स्टॉक मार्केट में Trading करे, तो आप निम्न लिखित बातो को हमेशा याद रखें
- अब हमेशा High Quality वाले Stocks में Trade करे।
- आपका Trade लेने से पहले Stoploss और Target Fix होना चाहिए।
- आप हमेशा कम से कम 1:2 में Intraday Trading करे।
- आपका Stoploss Trade लेने के बाद System पर लगा होना चाहिए।
- Profit Book करने की आदत डाले।
- किसी भी Trade में Calculated Risk ले।
- Chart Pattern, कैंडेल्स्टिक pattern, Indicators, Price Action, support और रेजिस्टेंस को अच्छे से सीखे।
- Daly कम से कम 50 Stocks के Chart अच्छे से एनालिसिस करे।
- हमेशा ट्रेंड के हिसाब से Trade करे।
- Over Trading से बचे।
- अपने लिए Ruls बनाए।
अब हमेशा High Quality वाले Stocks में Trade करे।
केवल Indian Stock Market में 5000 से ज्यादा कंपनिया रजिस्टर्ड है, जिनमे से 500 से ज्यादा कम्पनियों के Stock Top Listed होते है। ऐसे Stocks में हर दिन वॉल्यूम भी अच्छा होता है और मार्केट भी बड़े Move देता है, जिससे आपका Intraday Trading में छोटे Time में भी बडा प्रॉफिट हो सकता है और ऐसे शेयर्स को कोई भी व्यक्ति आसानी से Pump and Dump नही कर सकता है।
आज के समय में HDFC Bank, SBI, Tata Moters, ITC, Reliance, TCS, INFY, ICICI Bank, Kotak Bank, bharti Airtel, HCL TECH, Asian pent, Wipro जैसे कई कंपनियों के शेयर्स में आप Intraday Trading कर सकते है और हर दिन Profit कमा सकते है।
आपका Trade लेने से पहले Stoploss और Target Fix होना चाहिए
आप जब भी Stock Market में Intraday Trade plan करे, तो सबसे पहले आप एक बात जरूर याद रखें, कि आपका किसी Trade लेने से पहले कितने का Stoploss जायेगा और यदि Target मिलेगा, तो वह कितने Point का होगा।
यदि आपका किसी भी Trade लेने से पहले Risk Rewards अच्छा है और आपको Vi Stock सही प्राइस पर मिल रहा है, तभी आप Trade ले और यदि आपका Stoploss हिट हो जाए, तो तुरंत अपनी trade को Exit या Close कर दे।
आप हमेशा कम से कम 1:2 में Intraday Trading करे।
आज जब भी Intraday Trader या पोजिशनल Trade करे, तो आप हमेशा कोशिश करे कि आपको हर Trade में कम से कम 1: 2 या इसी ज्यादा का Profit हो, यानी कि यदि किसी ट्रेड में आपका 1 रुपए का Risk है तो, उसके खिलाफ आपको 2 रु या इससे ज्यादा का Profit हो। तभी आप Stock Market में Profit कर सकते है।
आपका Stoploss Trade लेने के बाद System पर लगा होना चाहिए।
आप जब भी Stock Market में अपनी Trade ले, तो अपना Stoploss और Target System पर लगा दे और अपने Stoploss लगने या फिर Target आने का इंतजार करे। इसके अलावा समय समय पर अपने Stoploss को ट्रेल करके कम करते जाए और Stoploss को छोटा रखे। ताकि यदि आपका 2 – 2 रु के 5 Stoploss भी hit हो जाए, तो आप एक सही Trade में ही पूरा Loss Cover कर ले।
Profit Book करने की आदत डाले।
ज्यादातर ट्रेडर्स की आदत होती है कि वे बड़े Traget लेने के चक्कर में अपने Loss को Hold करते रहते है, जिससे उनका बड़ा sroploss लग जाता है। इसलिए आप छोटे छोटे Stoploss पर Profit Book करने की आदत डाले, जिससे आपका पोर्टफोलियो धीरे धीरे Groww करे। जल्दी आमिर बनने के चक्कर मे बड़ा नुकसान करने से बचे।
Chart Pattern, कैंडेल्स्टिक pattern, Indicators, Price Action, support और रेजिस्टेंस को अच्छे से सीखे
हर एक बिग्नर ट्रेडर की सबसे बड़ी गलती यही होती है कि वो अपने Trading की शुरुवात में अपने साथ पैसे तो लेकर आता है, लेकिन उसके पास Chart Pattern, कैंडेल्स्टिक pattern, Indicators, Price Action, support और रेजिस्टेंस आदी की जानकारी नहीं होती है, जिसके कारण उनका Stock Market में Intraday Trading के दौरान नुकसान होता है।
इसलिए यदि आपको Stock Market में Profit Book करना है तो आप Stock Market में Chart Pattern, कैंडेल्स्टिक pattern, Indicators, Price Action, support और रेजिस्टेंस आदि को सबसे पहले सीखे।
Daly कम से कम 50 Stocks के Chart अच्छे से एनालिसिस करे।
ज्यादातर ट्रेडर को लगता है, कि वो Stock Market में जब चाहे तब Entery लेगा, तभी उसका Profit होगा, लेकिन Stock Market इतना आसान नहीं है। यदि आप Stock Market को Time नही देंगे, तो आप Profit भी नही कर सकते है। इसलिए आप मार्केट Close होने के बाद भी कम से कम 50 Stock के Chart को Daly Analisis करे और Market के हर मूवमेंट को समझने की कोशिश करे।
° पैसे का सही उपयोग कैसे करें?
हमेशा ट्रेंड के हिसाब से Trade करे।
Stock Market में हर एक बिग्नर Trader को हर एक कैंडल में Trade दिखती है और उसको लगता है कि अब ऊपर जायेगा, अब नीचे आयेगा। जो कि सबसे बड़ी गलती होती है।
यदि आप Stock Market में Trands के हिसाब से Trade लेंगे, तो ज्यादातर Time प्रॉफिट करेगे, लेकिन यदि आप Trands के खिलाप trade करेगे, तो ज्यादातर Time आपका Stoploss हिट होगा।
जैसे कि यदि मार्केट Bullish है, तो आपको हमें Coll की Trade ढूंढना है, न कि Put की। क्योंकि Coll की Trade में आपका बड़ा Profit हो जायेगा और Put की Trade में आपका Stoploss बार बार Hit होगा।
Over Trading से बचे।
जब भी आप Stock Market में Intraday Trading करें और आपका 2 से 3 बार Stoploss Hit हो जाए, तो आप जल्दी जल्दी Trade लेना बंद कर दे या फिर Day Close कर दे क्योंकि जब आपका Stock Market में नुकसान हो रहा है, तो बार बार Stoploss लेके बड़ा नुकसान क्यों करे।
अपने लिए Ruls बनाए।
यदि आप एक बिग्नर Trader हैं, तो आपको शुरुवात में अपने लिए एक Rule Book जरूर बनाए और उसमे Daly की Trade का Logic लिखे। हर Trade के पीछे आपकी क्या साइकोलॉजी थी और आपको Profit हुआ तो क्यों हुआ और यदि Stoploss हुआ तो क्यों हुआ?, दिन में कितनी Trade लेनी है, कितनी क्वांटिटी से Trade लेना है, एक दिन में कितने रूपए का Stoploss लेना है, सब कुछ लिखे और हर दिन अपनी डायरी/Rule Book को अच्छे से पढ़े।
° शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें?
यदि आप ऊपर बतलाए गए कदमों को ध्यान से Follow करते है, तो आप देखेंगे कि Stock Market में आपका नुकसान धीरे धीरे कम होने लगेगा और आप हर दिन Stock Market में Intraday Trading करके Profit करना शुरू कर देंगे।
Disclaimer : हमारे इस आर्टिकल का उद्देश्य केवल आपको सही जानकारी देना है, हमारा किसी व्यक्ति, वस्तु, संस्था या किसी कंपनी से कोई लेना देना नहीं है। “Stock Market और म्युचुअल फंड्स वित्तीय जोखिमों के अधीन होता है और इससे आपका वित्तीय नुक्सान भी हो सकता है, इसलिए अपने Risk के हिसाब से किसी Expert की सलाह पर Share Market में अपने पैसे इंवेस्ट करे”।
आपको हमारे इस आर्टिकल Intraday Trading me profit kaise kare में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी। हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए और ऐसी ही Post सबसे पहले पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करें।