इंट्राडे ट्रेडिंग में पैसे कैसे कमाए : Intraday trading me paise kaise kamaye

इंट्राडे ट्रेडिंग में पैसे कैसे कमाए : intraday trading me paise kaise kamaye – Stock Market एक ऐसा दरिया है, जहां पर आज लाखो लोग हर दिन अपनी किस्मत आजमाने के लिए आते है। जो लोग Share Market को अच्छे से जानते है वे हमेशा Profit Book करते है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है, जो पूरी तरह से बिग्नर Trader होते है और अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे को नुकसान कर बैठते है।

नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल intraday trading me paise kaise kamaye में। आज Stock Market से पैसे हर कोई कमाना चाहते हैं, लेकिन ज्यादातर लोगो को यह मालूम ही नहीं होता है कि आखिर Stock Market से पैसे कैसे कमाते है। यदि आप भी Stock Market से Intraday Trading करके पैसा कैसे कमाए? सीखना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

इंट्रा डे ट्रेडिंग का मतलब क्या है? Intraday Trading Ka Matlab Kya hota Hai?

intraday trading me paise kaise kamaye

Intraday Trading का मतलब “एक Trader एक ही दिन में Stock Market में Listed Stocks के शेयर्स को खरीदता और बेचता है और एक ही दिन के इस Trading के दौरान जो भी शेयर की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है और किसी भी trader का Profit और Loss होता है”, उसी को Intraday Trading कहते हैं।

Intraday Trading एक ऐसा Art है, यदि आप इस Art को अच्छे से सिख जाते है, तो आपको अपने पूरे जीवन में नौकरी करने की कोई जरूरत नहीं है। आज हजारों लोग अपने करोड़ों रु के पैकेज को छोड़कर Stock Market में अपना करियर बना रहे है।

लेकिन आज हर एक बिग्नर Trader की सबसे बड़ी गलती यही होती है कि वो स्टॉक मार्केट को अच्छे से सिखने की बजाए, दूसरो के Profit को देखकर या फिर किसी के बहकावे में आकर स्टॉक मार्केट में अपना पैसा इन्वेस्ट करते है और कुछ ही समय में लाखो रुपए का नुकसान कर बैठते है।

°इंट्राडे ट्रेडिंग कौन से ऐप से करे?

इंट्राडे ट्रेडिंग में पैसे कैसे कमाए : intraday trading me paise kaise kamaye

आज हर कोई स्टॉक मार्केट में Intraday Trading करके अच्छा रिटर्न पाना चाहता है और ज्यादा पैसे कमाना चाहते है, लेकिन ज्यादातर लोगो को पता ही नही होता है कि Stock Market में Intraday Trading karke paise kaise kamate hai?

intraday trading me paise kaise kamaye

यदि आप भी एक बिग्नर Trader है और Stock Market से हर दिन अच्छे पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप निम्न लिखित बातो को हमेशा याद रखे।

  • अपना Goal Set करे।
  • पैसे इंवेस्ट करने से पहले अच्छे से Research करे।
  • जब पूरी Confermation हो, तभी अपने पैसे इंवेस्ट करे।
  • शुरुवात में कम क्वांटिटी के साथ Trade ले, जब आपकी Stock Market में Intraday Trading अच्छे से सिख जाए,  तब बड़ी Quantity में Trade ले।
  • हर trade लेने के बाद अपना Stoploss जरूर लगाए।
  • हमेशा High Quality वाले Stocks में Trade करे।
  • Over Trading से बचे।
  • अपवाहो से बचे।

°ग्रो ऐप डाउनलोड कैसे करें?

अपना Goal Set करे

हर एक बिग्नर Trader को शुरुवात में लगता है कि स्टॉक मार्केट से Intraday करके हमको अपने Capital का एक ही दिन में 50%, 100% Profit बनाना है और इसी वजह से वह Trader छोटे छोटे Profit को Book नही करता है और बहुत बड़े बड़े Stoploss Market को दे बैठता है।

कभी कभी कुछ ट्रेडर तो अपने कैपिटल का 90% पैसा एक ही दिन में Loss कर देते है। दोस्तो क्या आप के साथ भी ऐसा होता है, यदि आपका जवाब हां है, तो आप आज से ही कोई भी Intraday Trade लेने के बाद सबसे पहले अपना Stoploss और Target System पर Set कर दे।

या तो आपका Stoploss Hit होगा या फिर आपका Target आयेगा और एक बात हमेशा याद रखें, यदि आपका Stoploss 1 रुपए का है, तो फिर आपका Target 2 या 3 रुपए का कम से कम होना चाहिए।

पैसे इंवेस्ट करने से पहले अच्छे से Research करे

ज्यादातर बिग्नर Trader की सबसे बड़ी गलती यही होती है, कि बिना किसी Research के Stock Market में कही भी और किसी भी Stock में अपना पैसा इन्वेस्ट करते देते है, जिससे उनका हर दिन Intraday Trading में बड़ा नुकसान हो जाता है।

यदि आप भी Stock Market में हर दिन बड़े Loss Book करने से बचना चाहते हैं, तो आप सबसे पहले टेक्निकल और फंडामेंटल एनालिसिस अच्छे से सीखे और किसी भी स्टॉक में अपना पैसा इन्वेस्ट करने से पहले अच्छे से Reserach करे, जिससे आपका Risk कम और Profit ज्यादा होगा।

जब Confermation हो, तभी अपने पैसे इंवेस्ट करे

आप जब भी Stock Market में Intraday Trading या Swing Trading करे, तो आप रेंडम कही भी Trade मत करे। अपने अपने सेटअप बनने का इंतेजार करे और जब आपको लगे कि मेरा Setup बन चूका है, तब आप छोटे से Stoploss के साथ Trade में Inter करे।

ज्यादातर बिग्नर Trader फोमो में आकर जल्दबाजी में हर एक कैंडल पर Trade लेते रहते है, जिससे उनका बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है, इसलिए जब तक आपको 70% से 80% कन्फर्मेशन न हो, तब तक आप Trade लेने से बचे।

शुरुवात में कम क्वांटिटी के साथ Trade करे

यदि आप एक बिग्नर Trader है, तो में आपको यही Advice देना चाहूंगा, कि आप शुरुवात में 5000 या फिर 10000 से ज्यादा का Capital Stock Market में Invest मत करे।

पहले आप छोटे Capital के साथ कम क्वांटिटी में Trading सीखे और जब आप अच्छे से Intraday Trading सिख जाए, उसके बाद आप बड़ी क्वांटिटी में ट्रेडिंग कर सकते है।

यदि आप शुरुवात में बिना सीखे बड़ी क्वांटिटी में Trading करोगे, तो आप बहुत ही जल्द अपना आधे से ज्यादा कैपिटल Loss कर दोगे, इसलिए आप हमेशा शुरुवात में कम क्वांटिटी के साथ ही Trading करे और जब आप अच्छे से सिख जाए उसके बाद आप बड़ा पैसा Stock market में इन्वेस्ट कर सकते है।

°पेटीएम से पैसे कैसे कमाए? 

अपना Stoploss जरूर लगाए

आज कल ज्यादातर बिग्नर Trader को लगता है कि हम Stock Market को अच्छे से जानते है और बिना Stoploss लगाए trade लेने के बाद अपने Target का Wait करने लग जाते है और यह बात भूल जाते है कि जब Market में बड़े Move आते है, तो 300, 400 Point ऊपर निचे Market निकल जाता है।

ऐसे में यदि मार्केट आपके अगेंस चला गया तो आपका आधे से ज्यादा Capital एक बार में Loss हो जायेगा, इसलिए हर एक Expert trader आपको यदि Advice देता है कि आप जब भी Trading करे, तो आपका Stoploss हमेशा आपके सिस्टम पर लगा होना चाहिए, जिसे कभी भी आपका बड़ा Loss नही होगा।

High Quality वाले Stocks में Trade करे

Stock Market में कुछ लोगो लोगो को लगता है कि कम पैसे वाले वाले Stock में Intraday Trading करते है, यदि 10 रू भी हमारा यह स्टोक Move कर देगा, तो हमे इतने का Profit हो जायेगा।

लेकिन ऐसा सोचना पूरी तरह से गलत होता है क्योंकि पैनी Stock को कोई भी इंस्टीट्यूशन बड़ी आसानी से बड़ी क्वांटिटी में ऑपरेट कर सकता है  जिससे आपका बड़ा Loss होने का चांस ज्यादा होता है। इसलिए आप किसी भी Stock में Trading बिल्कुल भी मत करे।

°गूगल वॉलेट ऐप डाउनलोड कैसे करें?

Over Trading से बचे

यदि आप स्टॉक मार्किट में हर दिन Profit करना चाहते है, तो आपको Over Trading से बचाना होगा, क्योंकि ज्यादातर लोग ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में मार्केट से Fight करने में लगे रहते है और Over Trading के कारण अपने शुरू की trade में बने Profit के साथ साथ अपने Capital का बहुत पैसा Loss कर बैठते है।

इसलिए आप हर दिन अपने दिन के trade को Fix कर ले कि मुझे एक दिन में 3 trade लेनी है या फिर 4 trade लेनी है, इतने में मेरा Profit हो या फिर Loss हो, मे Trading बंद कर दूंगा, तो आप देखेंगे कि आप हर दिन अपना डे Profit में ही Close करेगे।

अपवाहो से बचे

जो लोग स्टॉक market को अच्छे से नहीं जानते है या फिर ऐसे लोग जो बिना सीखे Stock Market में अपना पैसा नुक्सान कर देते है, वे लोग अक्सर कहते है कि Stock Market सत्ता बजार है, इससे पैसे नहीं कमाए जा सकते है, stock Market में लोगो के घर बार बिक जाते है।

तो दोस्तो जरा आप सोचिए कि यदि कोई व्यक्ति बिना Risk Management के, बिना Setup बने, बिना सीखे Stock Market में अपना बडा पैसा इन्वेस्ट करेगा, तो क्या उसका Profit हो सकता है।

इसलिए दोस्तो आप भी लोगो की बातो को ध्यान देना बंद करे और सीखने पर फोकस करे। यदि आप एक बार Stock Market और Intraday trading करना अच्छे से सिख जायेंगे, तो आप भी हर महीने स्टॉक मार्केट से इतना पैसा कमा लेंगे, जितना लोग पूरे 1 साल में भी नही कमा सकते है। इसलिए आप शुरुवात में सिखने पर ज्यादा ध्यान दीजिए, न कि लोगो की बातो पर।

यदि आप ऊपर बतलाई गई बातो का खास ख्याल रखते है, तो आप Long Term में Stock Market से Intraday Trading करके अच्छे पैसे कमा सकते है। तो चलिए अब हम आपको Stock Market से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बतलाते है, जो एक बिग्नर Trader को बिल्कुल भी मालूम नहीं होता है।

इंट्राडे ट्रेडिंग करने का तरीका || Intraday Trading karne ka Tarika

आज लाखो लोग Indian Stock Market में Intraday Trading कर रहे हैं और अपने Capital से काफी अच्छा रिटर्न पा रहे हैं, लेकिन आज कुछ लोग ऐसे भी है जो पूरी तरह से बिग्नर Trader है और उनको Stock Market में Intraday Trading के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

intraday trading me paise kaise kamaye

तो दोस्तो यदि आप भी उन्ही बिग्नर Trader की List में शामिल है, तो आज हम आपको Intraday Trading करने का पूरा तरीका बताने वाले है। यदि आप नीचे बतलाए गए Steps को ध्यान से पढ़ते है, तो आप बड़ी आसानी से Intraday Trading करके पैसे कमा सकते है।

  • Intraday Trading करने के लिए सबसे पहले एक अच्छा Stock Market Trading app चुने।
  • इसके बाद आप अपने फोन में उस ऐप को Download करे।
  • अब आप Groww, Upstox, Zerodha Kite जैसे App में अपना डीमैट अकाउंट या Trading account Create करे।
  • अब अपना Bank account Link करे।
  • इसके बाद Dabit Card, Credit Card Net Banking या फिर UPI की मदद से अपने डीमैट अकाउंट में पैसे Add करे।
  • अब अच्छे से Stocks Select करे।
  • इसके बाद आप Trading Apps के भीतर Stocks को इंट्रा डे पर Buy और Sell करे।
  • Stoploss जरूर लगाए।
  • Target मिलने पर Book करे।

इस प्रकार से आप सिर्फ अपने फोन की मदद से इंट्रा डे ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते है। आज हमारे आस पास कई ऐसे लोग है, जो केवल Stock Market में Intraday Trading करके एक दिन में लाखो रु कमा रहे हैं। यदि आप भी Stock Market में Intraday Trading को अच्छे से सिख जाते है, तो आप मात्र 2 से 3 लाख रु के Capital पर हर महीने 30% से 40% का Return बड़े आराम से निकाल सकते है।

Disclaimer : हमारे इस आर्टिकल का उद्देश्य केवल आपको जानकारी देना है, हमारा किसी व्यक्ति, वस्तु, संस्था या किसी कंपनी से कोई लेना देना नहीं है। ” Stock Market में निवेश करना वित्तीय जोखिमों के अधीन होता है और इससे आपका वित्तीय नुक्सान भी हो सकता है, इसलिए अपने Risk पर या किसी Expert की सलाह के बाद ही स्टॉक मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करें।

आपको हमारे इस आर्टिकल इंट्रा डे ट्रेडिंग में पैसे कैसे कमाए (intraday trading me paise kaise kamaye) में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और ऐसी ही Stock market से जुड़ी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करें।

Read More Usefull Articals

° शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें?

° तुरंत पैसा कैसे कमाए?

° पेटीएम से लोन कैसे लेते हैं?

° पैसे का सही उपयोग कैसे करें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?