इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें : Intraday Trading Kaise Kare : वैसे तो आज Internet के आ जाने से पैसे कमाने के कई Online तरीके खुल गए है, लेकिन आज भी Stock Market में Trading करना और Stock Market में अपने पैसे इंवेस्ट करना हर कोई चाहता है, क्योंकि Stock Market में चाहें जितना भी उतार चढ़ाव चलता रहे, लेकिन Long Term में Profit ही होता है।
नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल Intraday Trading Kaise Kare में। यदि आप एक बिग्नर Trader है, तो आपको स्टॉक मार्केट मे ट्रेंडिंग कैसे करे? जानने से पहले स्टॉक मार्केट को अच्छे से सिख ले, उसी के बाद आप Intraday Trading करे। यदि आप Intraday Trading Kaise Kare से जुड़ी जानकारी इन्टरनेट पर ढूंढ रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। हम पूरी कोशिश करेगे कि आपको आसान शब्दो में Intraday Trading kaise karen सीखा सके। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं।
इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है : Intraday Trading Kya Hai?
Intraday Trading Stock Market में Trading का एक ऐसा तरीका है, जिसमे Trader Market खुलने के बाद Stocks और Index में अपनी एक दिन के लिए पोजीशन बनाता है और शाम को Market के Closing से पहले अपनी पोजीशन को Close कर देता है। इस एक दिन की Trading के दौरान Stock की कीमतों में जो उतार चढ़ाव आता है और इससे ट्रेडर को जो Profit और Loss होता है, उसी को Intraday Trading कहते हैं।
जैसे कि मानलो आपका ठीक सुबह 9:30 बजे अच्छे से Research करने के बाद HDFC Bank के 1 Share 1500 रूपए में Buy किए और जब दोपहर को HDFC के इस Share की कीमत बढ़कर 1570 रुपए पहुंच गई, तो आपने अपनी पोजीशन को Close कर दिया।
इतना करने में आपको HDFC Bank के 1 Share BUY और SELL करने में 70 रुपए का Profit हुआ। यदि आपने HDFC Bank के सुबह 1 नही बल्कि 100 शेअर्स BUY किए होते और शाम को अपनी पोजीशन Close करते, तो केवल आपको 1 ही दिन में Intraday Trading करके 70000 रुपया का Profit हो जाता। इसी पुरे Process को Intraday Trading कहते है।
°इंट्राडे ट्रेडिंग में पैसे कैसे कमाए?
इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें : Intraday Trading Kaise Kare
यदि आप एक Pro Trader है, तो आपको अच्छे से पता होगा कि Stock Market में Intraday Trading कैसे होती है, लेकिन जो लोग अभी बिग्नर है और Trading की शुरूवात करने वाले है, तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि आपको Intraday Trading करने के लिए निम्न लिखित चीजों की जरूरत पड़ेगी
- एक बढ़िया सा एंड्रॉयड मोबाइल और Internet Connection।
- Angle One, Zerodha, Upstox, Dhan या Groww ऐप मे से किसी एक पर डीमैट अकाउंट।
- डीमेट अकांउट में Fund add होना चाहिए।
- Stock Market में टेक्निकल और फंडामेंटल एनालिसिस करते आना चाहिए।
- Market Open होने के बाद आप किसी अच्छे Stock को BUY और SELL कर सकते है।
एक बढ़िया सा एंड्रॉयड मोबाइल और Internet Connection
यदि आप स्टॉक मार्केट में इंत्रदय Trading करना चाहते है है, लेकिन आपको समझ में नही आ रहा है कि Stock Market me Intraday Trading Kaise Kare?
तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि आपको स्टॉक market में ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले एक laptop या PC की जरूरत पड़ेगी। यदि आपके पास Laptop या PC नही है तो आपके पास एक Smartphone होना जरूरी है।
Angle One, Zerodha, Upstox, Dhan या Groww ऐप मे से किसी एक पर डीमैट अकाउंट
अब आपके पास भारत सरकार से मान्यता प्राप्त किसी एक ब्रोकर के पास डिमैट अकाउंट या Trading Account होना चाहिए। यदि आपका अभी तक कोई भी Trading Account नही है, तो आप अभी Upstox, Groww, Angel One, Zerodha जैसे App download करके अपना डिमैट अकाउंट Free में खुलवा सकते है।
°इंट्राडे ट्रेडिंग कौन से ऐप से करे?
यदि आपके पास कोई भी आप का डिमैट अकाउंट नही होगा, तो आप Stock Market में Intraday Trading नही कर सकते है।
डीमेट अकांउट में Fund add होना चाहिए।
Stock market में Intraday Trading करने या Stock को Long Term के लिए BUY और SELL करने के लिए आपको डिमैट अकाउंट के साथ साथ अपने Trading Account में Fund की जरूरत पड़ेगी।
यदि आपने Trading Account में Fund add नही है, तो आप सबसे पहले अपने डीमैट अकाउंट मे Debit Card, Credit Card, Net Banking या फिर Google Pay, Phone Pay, Paytm जैसे app से UPI करके Fund add करे, तभी आप Stock Market में कोई भी Position बना सकते है और Intraday Trading कर सकते है।
Stock Market में टेक्निकल और फंडामेंटल एनालिसिस करते आना चाहिए
Stock Market में हर एक बिग्नर trader की सबसे बड़ी यही गलती होती है कि जैसे ही उसका डिमैट अकाउंट Create होता है, वह बिना stock Market को सीखे, बिना किसी एनालिसिस करे, बिना किसी Setup बने Fund Add करके BUY और SELL करता रहता है, जिसकी वजह से Stock Market में Intraday Trading के दौरान जयदातर Trader को नुक्सान होता है।
यदि आप भी यही गलती करते है, तो आपको भी अभी तक Stock Market में काफी बड़ा नुकसान हो गया होगा, इसलिए अगली बार आप जब भी Stock Market में Trade ले, तो एक Proper Risk Managment के साथ Setup बनने के बाद ही ट्रेड ले और Profit होने पर अपना Profit थोड़ा थोड़ा Book करते जाए।
Market Open होने के बाद आप किसी अच्छे Stock को BUY और SELL कर सकते है
Stock Market में Intraday Trading करने के लिए आप सबसे पहले किसी अच्छे से Stock को सिलेक्ट करे और उस Stocks के बारे में अच्छे से टेक्निकल और फंडामेंटल रिसर्च कर ले और जब आपको वह Share सही कीमत पर मिले तभी आप उसे BUY करे और जैसे ही आपका Target Hit हो जाए आप अपनी पोजीशन को Close करके अपना प्रोफिट book कर ले।
तो इस प्रकार से आप Stock Market में Daly यानी Monday To Friday Intraday Trading कर सकते है। यदि आप Proper Risk Managment करते है, तो आपको हर महीने अपने Captal पर 60% से 70% या इससे ज्यादा का Return भी देखने को मिल सकता है।
° पैसे का सही उपयोग कैसे करें?
इंट्रा डे ट्रेडिंग नियम : Intraday Trading ke Niyam
यदि आप Stock Market में Intraday Trading करते है, तो आप निम्न लिखित नियमो को जरूर Follow करे
- अपके पास डिमैट अकाउंट होना चाहिए।
- हमेशा trading के दौरान अपना गोल Fix रखे।
- Stock Market में Intraday Trading करने से पहले Stocks के बारे में अच्छे से टेक्निकल और फंडामेंटल रिसर्च करे।
- जब आपका Setup बने और सही कीमतों पर आपको Stock मिले, तो आप Trade ले और अपना Profit Book करे।
- यदि आप बिग्नर है, तो आप शुरुवात में कम क्वांटिटी से Trade ले और जब आप Intraday Trading अच्छे से सिख जाए उसके बाद आप बड़ी क्वेंटिटी से Trade करे।
- आप जब भी Trading करे, तो हर trade लेने के बाद System पर आपका Stop loss लगा होना चाहिए, जिससे आपका Calculated Risk रहे और आपका बड़ा Loss न हो।
- आप हमें HIGH Quality वाले Stocks पर Trading करे, जिससे आपको trade लेने के बाद बड़े Profit मिले।
- यदि आपको Stock Market में Trading करते दौरान Loss हो गया है तो आप तुरंत अपना सेटअप Close कर दे और Over Trading बिल्कुल भी मत करे।
यदि आप हमारे द्वारा बतलाए गए इन नियमों को अच्छे से Follow करते है, तो हम आपको यकीन दिलाते है कि आपका Stock Market में बडा नुकसान नहीं होगा और आप Intraday Trading करके अपने Capital को कई गुना बढ़ा सकते है।
° शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें?
Disclaimer : हमारा किसी व्यक्ति, वस्तु, संस्था या किसी कंपनी से कोई लेना देना नहीं है, हमारे इस आर्टिकल का उद्देश्य केवल आपको सही जानकारी देना है। ” Stock Market में निवेश करना वित्तीय जोखिमों के अधीन होता है और इससे आपका वित्तीय नुक्सान भी हो सकता है, इसलिए अच्छे से सीखने के बाद या फिर किसी Expert की सलाह के साथ अपना पैसा इन्वेस्ट करें।
आपको हमारे इस आर्टिकल Intraday Trading Kaise Kare में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए और ऐसी ही Post सबसे पहले पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करें।