गोल्ड में इन्वेस्ट कैसे करे? How to invest in gold for beginners : Investment एक ऐसा तरीका है, जिसमे यदि आप आज अपना Time, Energy और Money Invest करते है, तो Future में आपको Power Of Compounding के कारण आपका पैसा कई गुना बढ़ जायेगा, इसे ही Investment की Power भी कहते है।
नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल How to invest in gold for beginners में। क्या आप Future को अपने आज से बेहतर बनाना चाहते हैं? यदि आपका जवाब हां है! तो आपको उसके लिए आपको आज से ही अपनी कमाई का थोड़ा थोड़ा पैसा इन्वेस्ट करते रहना होगा, जिससे आपको Future में बहुत अच्छा Return मिलेगा।
यदि आप एक बिग्नर है और अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते है, तो आप आज के समय में Stock Market, म्यूचुअल फंड्स, IPO, Lottery, Government Bonds, LIC, Bank FD, PPF, EPF, EFT और Gold जैसी कई जगहों पर अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है।
यदि आप अपने Capital पर ज्यादा Risk लेने से डरते है, तो आज Gold में सीधे अपने पैसे Invest कर सकते है, क्योंकि आप भी जानते है सोने के कीमत हर साल बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है। आज से 15 साल पहले साल 2010 मे सोने की कीमत 16,350 rupees Per 10 Gram थी, लेकिन आज साल 2024, 2025 में सोने की कीमत 75000 तक पहुंच चुकी है।
ऐसे में यदि आपके Plans बड़े है और आप Future में बढ़िया Returns पाना चाहते है, लेकिन आपको समझ में नही आ रहा है कि पैसे इन्वेस्ट कैसे और कहां करे? तो आप गोल्ड में पैसे इंवेस्ट कर सकते है। यदि आप बिग्नर है और आपको गोल्ड में अपने पैसे Invest करना है, तो चलिए बिना देरी किए How to invest in gold for beginners (Gold me Invest kaise kare) इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
° Sip क्या है – Sip में निवेश कैसे करें?
Digital gold investment Kya Hai?
अक्सर हम अपने घरों में अपने पेरेंट्स को देखते है, कि यदि उनके पास Saving के पैसे होते है, तो वे उन पैसों से सोना खरीद लेते है। हमारे देश में आज भी दिवाली और धन तेरस के दिन सबसे ज्यादा सोना खरीदा जाता है। इस बात पर हमारे पेरेंट्स का कहना होता है कि घर में सोना आने से आपके पैसे Save भी रहते है और समय के साथ साथ उनकी वैल्यू भी बढ़ती रहती है।
ठीक इसी तरह यदि आप भी गोल्ड में अपने पैसे इंवेस्ट करना चाहते है लेकिन आपके पास ज्यादा पैसे नही है, तो आप मात्र 500 रु की Monthly SIP करके गोल्ड में अपने पैसे इंवेस्ट कर सकते है और आप जो हर महीने Monthly SIP से Gold में Investment करते है, उसी को Digital Gold Investment कहते है।
Digital Gold Investment करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसलिए आपको न ही कही जाना पड़ता है और न ही लाखो रु एक साथ इन्वेस्ट करने पड़ते है। यदि आप हर महीने 1000 रु या 500 रु भी save कर सकते है, तो आप उन पैसे को Digital तरीके से Gold में Investment कर सकते है।
गोल्ड में इन्वेस्ट कैसे करे? How to invest in gold for beginners
अब ज्यादातर लोगो का सबसे बड़ा सवाल यह है कि Gold me invest kaise kare? तो दोस्तो डिजिटल तरीके से गोल्ड में इन्वेस्ट करने के लिए आपको एक डीमैट अकाउंट की जरूरत पड़ती है, जिसे आप भारत सरकार से मान्यता प्राप्त किसी भी Stock Market ब्रोकर के apps को Play Store से download करने के बाद बड़ी आसानी से घर बैठे खुलवा सकते है और जब आपका डीमैट अकाउंट बन जायेगा, उसके बाद आप अपने बैंक से डीमैट अकाउंट मे पैसे add करके Gold में Investment शुरू कर सकते है।
° पैसे का सही उपयोग कैसे करें?
डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए आपको निम्न लिखित दस्तावेज की अवश्यकता पड़ेगी
- Email ID & Password
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- Bank Statement (Last 6 Month)
- Mobile Number
- Digital Signature
- एक पासपोर्ट साइज फोटो
यदि आपके पास ऊपर बताए गए सभी डॉक्यूमेंट है, तो आप play store में जाकर Groww, Zerodha, Angel One जैसे किसी भी ब्रोकर के पास अपना डीमैट अकाउंट Free में खुलवाकर गोल्ड में अपने पैसे इंवेस्ट कर सकते है।
गोल्ड में इन्वेस्ट करने का तरीका | gold me Invest karne ka tarika
आज गोल्ड में पैसे इंवेस्ट करना अपने Capital को कई गुना बढ़ाने का बहुत बढ़िया तरीका है क्योंकि समय के साथ साथ आज गोल्ड की कीमत दिनों दिनों बढ़ती जा रही है। यदि आप भी गोल्ड में पैसे इंवेस्ट करना चाहते है, तो आप निम्न तरीको से गोल्ड में सीधे पैसे इंवेस्ट कर सकते है
- सोनार से सीधे गोल्ड खरीद सकते हैं।
- Gold ETF में इन्वेस्ट कर सकते है।
- Gold म्यूचुअल फंड्स में इन्वेस्ट कर सकते है।
Gold me invest kaise kare app
आज के समय में ऑनलाइन कई ऐसे ऐप आ मौजूद है, जिन्हे आप Play Store से सीधे Download करने के बाद आप उन app के जरिए अपने पैसे Gold में Invest कर सकते है।
App द्वारा गोल्ड में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए आपको एक डीमैट अकाउंट की जरूरत पड़ती है, जिसे आप बड़ी आसानी से अपने घर से ही कुछ मिनटों में खोल सकते है और अपने पैसे को डीमैट अकाउंट में Add करके Gold के म्यूचुअल फंड्स और Gold ETF में अपने पैसे इंवेस्ट कर सकते है।
Gold में Invest करने के लिए bast apps
यदि आप गोल्ड में पैसे इंवेस्ट करना चाहते है, तो हम आपको कुछ ऐसे app के नाम बताने जा रहे है, जिनसे आप बड़ी आसानी से गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते है और ये ऐप पूरी तरह से सेबी और भारत सरकार से अप्रूव्ड है।
- Groww app (50M + Download)
- Zerodha app (10M + Download)
- Angel One app (50M + Download)
- Upstox app (10M + Download)
- Dhan app (1M + Download)
गोल्ड शेयर प्राइस इन इंडिया
यदि आप गोल्ड में अपने पैसे Invest करना चाहते है, तो आप Gold ETF, Gold म्यूचुअल फंड्स के अलावा Gold के शेयर्स में भी आप सीधे इन्वेस्ट कर सकते है। गोल्ड शेयर में अपने पैसे इंवेस्ट करने के लिए आपके पास एक डिमैट अकाउंट का होना बहुत जरूरी है।
यदि हम Gold Share Price Today की बात करे, तो आज Gold Futures Share की कीमत इंडिया में 71995 रु है और यह कीमत हर दिन ऊपर नीचे होती रहती है।
Gold Share में पैसे इंवेस्ट करने के लिए क्या करे
Gold Share में पैसे इंवेस्ट करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें
- सबसे पहले आप अपना एक डीमैट अकाउंट Open करे।
- अब आप अपना बैंक अकाउंट लिंक करे।
- इसके बाद आप UPI या फिर Net Banking द्वारा पैसे डीमैट अकाउंट में add करे।
- अब आप अपने डीमैट अकाउंट में जाए।
- इसके बाद आप Search Box में Gold Futures लिखे और Search Box को क्लिक करे।
- अब आप Expiry सेलेक्ट करे और अपने पैसे को Gold Share में इन्वेस्ट करे।
इस प्रकार से आप कम पैसों से गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते है और फ्यूचर में आप बढ़िया रिटर्न पा सकते है। आज के समय में इन्वेस्टमेंट करने के कई तरीके है, लेकिन आप कही भी अपना पैसा इन्वेस्ट करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी हासिल करने के बाद ही अपने पैसे इंवेस्ट करे।
Disclaimer : Stock Market और म्यूचुअल फंड्स वित्तीय जोखिमों के अधीन है और इसमें पैसे इंवेस्ट करने से आपको नुकसान भी हो सकता है, इसलिए आप अपने Risk के अनुसार अपने पैसे इंवेस्ट करे।
हमे उम्मीद है कि आपको हमारे इस आर्टिकल How to invest in gold for beginners में बतलाई गई जानकारी पसंद आई है। यदि आपका हमारे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप हमसे Comment Box में पूछ सकते है, तो आपके सभी सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेगे।