Honor Pad 9 Price in India : Honor चीन की एक Smartphone निर्माता कंपनी है। Honor कंपनी स्मार्टफोन के अलावा I Pad भी बनाती है। Honor कंपनी के फोन और Ipad को पूरी दुनिया में काफी पसंद किया जाता है। भारतीय बाजार में बढ़ती I pad डिमांड को देखते हुए भारतीय बाजार में Honor कंपनी ने Honor Pad 9 launch कर दिया है, जिसके कारण आज भारतीय बाजार में ज्यादातर लोगो को Honor कंपनी का Pad खूब पसंद आ रहा है।
Honor कंपनी के इस PAD में 12.1 inche का बड़ा IPS Display और 4GB की RAM देखने को मिलता है। यदि आप भी एक किफायती IPad खरीदने की सोच रहे है, तो Honor कंपनी का Honor Pad 9 आपके लिए बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है। तो चलिए बिना देरी किए Honor Pad 9 Price in India के बारे में विस्तार से जानते है।
Honor Pad 9 Price in India
Honor कंपनी ने भारतीय बाजार में Honor Pad 9 के तीन अलग अलग स्टोरेज वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ है। जिसकी कीमत भी अलग अलग देखने को मिलती है
- Honor Pad 9 3GB RAM+ 32GB Storage Price in India 8,999 Rupees.
- Honor Pad 9 4GB RAM + 64GB Storage Price in India 11,999 rupees.
- Honor Pad 9 4GB RAM+ 128GB Storage Price in India 15,999 Rupees
यदि आप भी Honor कंपनी का यह शानदार Pad खरीदना चाहते है , तो आप भारत की सबसे लोकप्रिय ईकॉमर्स वेबसाइट Amagon से सीधा खरीद सकते हैं।
° Vivo T3 5G Launch Date in India & Price : Features, Colour And Specification?
Honor Pad 9 Specification
Category | Specification |
Camera | 13 MP Rear Camera |
8 MP Front Camera | |
4K @ 30 fps UHD Video Recording | |
Technical | Qualcomm Snapdragon 695 Chipset |
2.2 GHz, Octa Core Processor | |
8 GB RAM + 128 GB Inbuilt Memory | |
Display | 12.1-inch IPS Screen |
1600 x 2560 pixels | |
249 ppi | |
Battery | 8300 mAh Battery |
35W Fast Charging |
Honor Pad 9 Processor
चीन की जानी मानी कंपनी Honor ने भारतीय बाजार में Honor Pad 9 को बहुत ही किफायती कीमत पर Launch कर दिया है, यदि हम Honor कंपनी के इस Pad में लगने वाले Processor की बात करे, तो Honor कंपनी ने Honor Pad 9 में Android v13 पर Based स्नैपड्रेगन 695 चिपसेट के साथ 2.2 GHz Processor वाला Octa Core Processor देखने को मिलता है, जिससे Honor Pad 9 में काफी बढ़िया Performance देखने को मिलता है।
Honor Pad 9 Display
Honor कंपनी एक Budget Segment में बहुत बढ़िया क्वालिटी में अपने smartphone और IPad को भारतीय बाजार में launch करती है। यदि हम Honor Pad 9 की डिस्प्ले की बात करे, तो हम आपको बता दें कि Honor Company Honor Pad 9 में 12.1 इंच का बड़ा IPS LCD पैनल देखने को मिलता है। जो 1600×2560px रिजॉल्यूशन और 249ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ भारतीय बाजार में आता है।
Honor Pad 9 RAM and Storage
Honor कंपनी ने Honor Pad 9 को Fast चलाने और आपकी Images, video, Files और सभी तरह से Data को सेव करने के लिए इस I Pad में 4 GB की RAM और 32GB, 64GB और 128 GB Internal Storage देखने को मिलता है।
Not: Honor Pad 9 की सबसे बड़ी कमी यह है कि इस Budget Friendly Pad में अलग से SD Card Slot नही दिया गया है।
Honor Pad 9 Camera
12 Inches वाले Honor कंपनी के इस शानदार Pad में रियर की तरफ 13 मेगा पिक्सल का सिंगल कैमरा देखने को मिलता है। इस 13 MP वाले केमरे से आप फेस डिटेक्शन, डिजिटल जूम, Time लेप्स द्वारा Continue Video Recording कर सकते है।
इसके अलावा Honor कंपनी के इस IPad में 8 MP का wide एंगल सेल्फी कैमरा भी दिया गया है, जिससे FHD qulity में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।
Honor Pad 9 Battery And Charger
Honor कंपनी के Honor Pad 9 में Honor की तरफ से 8,300 mAh वाली बड़ी लिथियम पोलिमर बैटरी लगाई जाती है, जो पूरी तरह से नॉन रिमोबल होती है।
इसके साथ साथ इस i Pad की 8300 mAh power वाली Battery को फुल चार्ज करने के लिए ऑनर कंपनी की तरफ से USB Type C चार्जिंग वाला 35W का Fast charging का suport देखने को मिलता है, जो इस iPad की बैटरी को मात्र 80 मिनट में Full Charge कर देता है।
8GB RAM 100W फास्टचार्जिंग के साथ वीवो मचाएगा हंगामा | Vivo X100s Launch Date in India & Price
°MOTO G Power 2024 Specification, Price & Launch Date in India
Honor Pad X9 Unboxing and Review
आपको हमारे इस आर्टिकल Honor Pad 9 Price in India में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए और ऐसी ही शानदार फीचर्स वाले किफायती स्मार्टफोन और ipad से जुड़ी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे।
इन्हे भी पढ़े
°Apple Foldable iPhone Launch Date in India: Features, Design जानिए सबकुछ
°60000 mAh Power Bank हो गया सस्ता, जानिए कहा से खरीदे इस मिनी पावरबैंक को
° Infinix Note 40 Price In India : धांसू फीचर्स और दमदार प्रोसेसर, यहां देखे कीमत
° Vivo X Fold 3 Launch Date in India and Price: जानिए कितनी दम है इस मोबाइल में?