ग्रो ऐप में इंवेस्ट कैसे करें? Groww app me invest kaise kare : आज भारत ने जो भी लोग Share Market में अपना Intrest रखते है, उनमें से ज्यादातर लोग Groww app का नाम तो जरूर सुना होगा। Groww app आज किसी परिचय का मोहताज नही है। जब से भारत में Groww app Android Users के लिए Play Store में Launch हुआ है, तब से लेकर अब तक 50 मिलियन से ज़्यादा लोग आज इस App को अपने फोन में Download कर चुके है और Groww app se paise Invest कर रहे है।
नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल Groww app me invest kaise kare में। क्या आप भी Share Market में अपना पैसा निवेश करना चाहते है, लेकिन आपको समझ में नही आ रहा है कि ग्रो ऐप में इंवेस्ट कैसे करें? Groww app me invest kaise kare? तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े।
ग्रो ऐप में इंवेस्ट कैसे करें? Groww app me invest kaise kare
आज हर कोई स्टॉक मार्केट में अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहता है, जिससे उन्हें Future में बढ़िया Returns मिल जाए। आज के समय में हमारे भारत में कई ऐसे Broker मौजूद है, जिनके app download करके आप अपना Free में डीमैट अकाउंट Create कर सकते है और Stock Market में अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है।
लेकिन यदि हम आज भारत के सबसे Populer Stock Market Broker की बात करे, तो उसका नाम Groww app है। Groww की शुरुवात भारत में सितंबर 2016 को हुई थी और आज मात्र 7 से 8 सालो में Groww app के 50 मिलियन से ज्यादा Download पूरे हो चुके है।
Groww app का इंटरफ़ेस काफी Eassy to Use है, जिसके कारण आज कोई भी बिग्नर ट्रेडर बड़ी आसानी से Groww app का इस्तेमाल कर सकता है।
अब कुछ लोग ऐसे भी होते है, जिसने पहले कभी Stock Market के बारे में सुना नहीं है। अब ऐसे लोगों की सबसे बड़ी समस्या यही होती है कि स्टॉक मार्केट में इंवेस्ट कैसे करें? या फिर ग्रो ऐप से पैसे इन्वेस्ट कैसे करे? तो दोस्तो चलिए अब हम Groww app me invest kaise kare के बारे में जानने की कोशिश करते हैं।
ग्रो ऐप में इंवेस्ट करने के लिए क्या करें? Groww app me invest karne ke liye kya kare
आज हम सभी Stock Market में अपना पैसा डबल, ट्रिपल करना चाहते है, लेकिन ज्यादातर लोगो को समझ में नही आता है कि Groww app में पैसे इंवेस्ट कैसे करते हैं।
यदि आप बिग्नर है और पहली बार स्टॉक मार्केट में अपना पैसा इन्वेस्ट करने की प्लानिंग कर रहे है, तो हम आपको बतला देना चाहते हैं कि आप अपने फोन के Play Store app में जाकर Groww app download करने के बाद आसान Steps को Follow करके Stock Market में अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है।
Groww app एक ऐसा Broker है, जो आपको पैसे को Stock Market के Stocks, म्यूचुअल फंड्स, Currency, Commodity, Gold, ETF, IPO आदि में इन्वेस्ट करने की अनुमति देता है।
यदि आप भी Groww app की मदद से अपना पैसा Stock Market में निवेश करना चाहते है, तो उसके लिए आपको एक डीमैट अकाउंट की जरूरत पड़ती है, जिसे आप Free में Groww app की मदद से खुलवा सकते है।
डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
Groww app में डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए आप निम्न लिखित दस्तावेज की जरूरत पड़ती है
- Android फोन
- इन्टरनेट
- Groww app
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- Mobile Number
- Email ID और Password
- Bank Account number और स्टेटमैंट
- डिजीटल सिग्नेचर
- पासपोर्ट साइज फोटो
हमने आपको ऊपर जो भी सामग्री बतलाए है, यदि आपके पास सभी Document उपल्ब्ध है, तो आप बड़ी आसानी से Groww app में अपना डीमैट अकाउंट Create करके पैसा इन्वेस्ट कर सकते है।
Groww app me Fund add kare
जब आप अपना खुदका डीमैट अकाउंट क्रिएट कर लेते है, उसके बाद आप Groww app में अपना Bank account Details Add करे और जब बैंक अकांउट Verify हो, जाए उसके बाद आप UPI, Dabit Card, Credit Card, Net Worth की मदद से अपने Groww app me Fund add kare.
Groww app में Fund add करने के लिए आप निम्न steps to follow करे
- Groww app में Fund add करने के लिए सबसे आपके आप अपने फोन में Groww App download करे और अपना डीमैट अकाउंट Create करे।
- जब आपका डीमैट अकाउंट बन जाए उसके बाद आप Groww app में अपनी bank Details भरकर Submit करे।
- ग्रो ऐप वाले सबसे पहले आपके bank खाते में 1 रु जमा करके आपका बैंक Verify करेंगे।
- जब आपका bank Verify हों जाए, उसके बाद आप Groww app में जाकर Add Fund वाले बटन को क्लिक करे।
- इसके बाद आप अपना amount add करे, जितना आपको Groww app में डालना है।
- इसके बाद आप next बटन पर क्लिक करें। अब आप Payment Method चुने।
- आप चाहे तो Google pay, Phone Pay और Paytm जैसे ऐप की मदद से UPI कर सकते है।
- यदि आप UPI कि मदद से Fund add करते है, तो आप अपना UPI I’d डाले और सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके UPI I’d पर एक link आयेगा, आप उस Link को क्लिक करे और Payment करे।
इतना करने के बाद अपने Groww app के Account पर पैसे add हो जायेंगे। अब आप Stock Market में अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है।
Groww app me Invest karne
जब आपके Groww app के वॉलेट में Fund add हो जाए, उसके बाद आप बड़ी आसानी से Stock Market में अपनी Research के बाद अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है।
अब ज्यादातर बिग्नर Trader को शुरुवात में समझ में ही नही आता है कि पैसे कहा इन्वेस्ट करे? तो दोस्तो आप Groww app की मदद से निम्न जगहों पर अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है
- म्युचुअल फंड्स।
- Stocks
- IPO
- Intraday Trading
- Option Trading
- Swing Trading
- कमोडिटी Trading
- Gold
आप Groww app की मदद से ऊपर बतलाए गए जगह पर अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है और पैसे से पैसा कमा सकते है।
Disclaimer: Stock Market और म्युचुअल फंड्स आदि में अपना पैसा निवेश करना वित्तीय जोखिमों के अधीन होता है और इससे आपका पैसा नुकसान हो सकता है। इसलिए अपने रिस्क के हिसाब से अपना पैसा इन्वेस्ट करें।
आपको हमारे इस आर्टिकल Groww app me invest kaise kare में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए और ऐसी ही Stock Market से जुड़ी Post सबसे पहले पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करें।
Read More Usefull Articals
° शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें?
° प्ले स्टोर से टेलीग्राम ऐप डाउनलोड कैसे करें?