BYD Dolphin EV Price In India & Launch Date: Mileage Design, Battery, Features – भारत में इलेक्ट्रिक कार की लगातार बढ़ती मांग को देखकर भारत में एक के बाद एक इलेक्ट्रिक कारे लॉन्च हो रही है और आज भारत में इलेक्ट्रिक EV Car का मार्केट बहुत बढ चुका है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार BYD Car निर्माता कंपनी ने हॉल ही में अपनी Dolphin EV गाड़ी को ट्रेडमार्क करवाया है, इसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि BYD Car कंपनी जल्द ही भारत में अपने BYD Dolphin EV कार को भारत में लॉन्च कर सकता ही। हम आपको बता दे कि BYD Car निर्माताओं ने अब तक भारत में एक भी कारे लॉन्च नही किए है।
BYD Car निर्माताओं की तरफ से मिली ट्रेडमार्क की खबर से पता चलता है कि BYD Dolphin EV भारतीय बाजार में बहुत जल्द देखने को मिल सकती है। बताया जा रहा है कि BYD Car निर्माताओं की तरफ से आने वाली BYD Dolphin EV भारत में अब तक की सबसे सस्ती EV SUV कारो में से एक हो सकती है। यदि आप भी BYD Dolphin EV कार को लेने का मन बना रहे है, तो चलिए बिन देरी किए हम आपको BYD Dolphin EV launch date in India और BYD Dolphin EV price in India से जुड़ी सभी जानकारी बताते है।
BYD Dolphin EV की कीमत कितनी है|BYD Dolphin EV Price In India
BYD Dolphin EV Price: BYD Car मेकर्स की Dolphin EV कार 4 Door Electric Hatchback Car है। BYD Dolphin EV देखने में बहुत की अट्रेक्टिव और आरामदायक है। हम आपको बता देना चाहेंगे कि BYD Dolphin EV कार को भारत में BYD Car निर्माताओं ने अभी तक लॉन्च नही किया है और BYD Dolphin EV car भारतीय बाजार में अब तक की सबसे किफायती कारो में से एक होने वाली है।
यदि हम BYD Dolphin EV Price की बात करे, तो हम आपको बता देना चाहते है, कि BYD Car निर्माताओं की तरफ से अभी तक BYD Dolphin EV Price in India से जुड़ी कोई भी Official जानकारी सामने नही आई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार BYD Dolphin EV कार की कीमत भारत में 14 लाख रु से लेकर 15 लाख रु के बीच में X- Shoroom Price हो सकती है।
BYD Dolphin EV Price in India – 14 to 15 lakh rupees (Expected) |
°Skoda Enyaq iV Price In India & Launch Date
BYD Dolphin EV कब लॉन्च होगी: BYD Dolphin EV launch date in India
BYD Dolphin EV अभी तक लॉन्च नही हुई है और BYD Dolphin EV launch date in India से जुड़ी कोई भी Official जानकारी BYD कार निर्माताओं की तरफ से अभी तक सामने नही आई है। लेकिन यदि हम मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी की माने तो BYD Car निर्माताओं ने BYD Dolphin EV को भारत में ट्रेडमार्क करवा लिया है, इसे देखकर मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि BYD Car निर्माता कंपनी दिसम्बर 2024 तक BYD Dolphin EV को India में Launch कर सकते है।
BYD Dolphin EV Launch Date In India – December 2024 (Expected) |
BYD Dolphin EV कार का डिजाइन कैसा है: BYD Dolphin EV Design
BYD Car निर्माताओं की तरफ से आने वाली BYD Dolphin EV एक Hatchback Electric कार होने वाली है। BYD Dolphin EV का देखने में बहुत ही अट्रेक्टिव है। यदि हम BYD Dolphin EV कार के डिजाइन की बात करे तो इस कार का डिजाइन बहुत ही दमदार है। इस कार में BYD Car निर्माताओं की तरफ से LED Headlights, LED टेललाइट, सामने की तरफ बड़ा सा ग्रील बटन और स्पोर्टी अलॉय व्हील्स देखने को मिलते है। जो इस कार के डिजाइन को धांसू बनाते हैं।
BYD Dolphin EV Specifications
Brand Name | BYD Dolphin EV |
BYD Dolphin EV Body Type | Electric Hatchback Car |
BYD Dolphin EV Features | Touchscreen infotainment system, electric windows and mirrors, keyless entry, LED headlights, alloy wheels, ambient lighting |
BYD Dolphin EV Safety Features | Parking sensors, 360° camera, traction control, ABS, airbags |
BYD Dolphin EV Seating capacity | 5 Seater |
BYD Dolphin EV Interior कैसा है
BYD Dolphin EV Interior : यदि हम BYD Dolphin EV कार के इंटीरियर की बात करे, तो हम आपको बता देना चाहते है कि BYD Dolphin EV कार में अंदर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, Tuchscreen इंफोटेनमेंट सिस्टम, एबियंट लाइटिंग जैसे कई शानदार इंटीरियर कार में देखने को मिलते है।
°2025 Renault Duster Price In India & Launch Date: जानिए Engine, Features, Design, Milenge सबकुछ
°2024 Honda City Hatchback Price In India Milenge & Launch Date, Features, Engine, Design
BYD Dolphin EV Battery
यदि हम BYD Dolphin EV Battery Variant की बात करे तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि BYD Dolphin EV में battery के 2 बैटरी पैक देखने को मिलते है।
- 44.9 kWh Battery
- 60.4 kWh Battery
BYD Dolphin EV car का Range कितना है| BYD Dolphin EV Range
यदि हम BYD Car मेकर्स की Upcomming Car BYD Dolphin EV के Range की बात करे, तो हम आपको बता देना चाहते है, कि BYD Dolphin EV के 44.9 kwh बैटरी पैक में 340 से 380 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल सकती है और वही यदि हम BYD Dolphin EV 60.4 kwh बैटरी पैक की बात करे तो इस में 427 से 440 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल सकती है।
°Tata Tiago CNG Automatic Price In India Milenge: Design, Engine Features
°खर्चा कम और माइलेज ज्यादा : Mahindra XUV300 Flex Fuel Launch Date in India
BYD Dolphin EV Top Speed
यदि हम BYD कार मेकर्स की BYD Dolphin EV के Top Speed की बात करे तो हम आपको बता देना चाहते है कि BYD Dolphin EV car को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की speed पकड़ने में मात्र 7 सेकेंड का समय लगने वाला है।
BYD Dolphin EV car में कौन कौन से फीचर्स देखने के मिलते है | BYD Dolphin EV Features
यदि आप BYD Dolphin EV के Features की बात करे, तो हम आपको बतला देना चाहते है कि BYD Dolphin EV में कई शानदार प्रदर्शन वाले दमदार फीचर्स देखने को मिलता है। यदि आप BYD Dolphin EV car के खास फीचर्स की बात करे, तो हम आपको बता दे कि BYD Car निर्माताओं द्वारा इस कार में Tuchscreen इंफोएनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एबिएंट लाइटिंग, हेटेड सीट्स, 360° कैमरा जैसे कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।
BYD Dolphin EV Safety Features क्या क्या हैं| BYD Dolphin EV Safety Features
BYD Car निर्माताओं की तरफ से आने वाली सभी गाड़ियों में बहुत सारे अट्रेक्टिव सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते है। यदि हम BYD Dolphin EV के खास Safety Features की बात करे, तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि BYD Dolphin EV में आपको Multipal एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ABS, ट्रेक्शन कंट्रोल, 360° कैमरा, बड़े अलॉय व्हील्स, पावर ब्रेक, साइड मिरर जैसे कई Safety Features देखने को मिलते है।
हमे उम्मीद है कि आपको हमारी यह पेशकश BYD Dolphin EV Price In India & Launch Date में बतलाई गई जानकारी आपको पसंद आई है। यदि आपका हमारे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हैं, तो आप हमसे कॉमेंट बॉक्स में जरूर पूछे। हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेगे। यदि आपको हमारे इस आर्टिकल BYD Dolphin EV Price In India और BYD Dolphin EV Launch Date मे बतलाई गई जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे ज्यादा से ज्यादा अपने सोसल मीडिया पर शेयर करें।
यह भी जाने
°Tata Altroz Racer Price In India & Launch Date: Booking, Interior And Features
°Maruti Suzuki eVX Price In India & Launch Date: कब आएगी मारुति सुजुकी और क्या होगा खास
°Tata Curvv Price In India on Road & Launch Date: Design, Interior, Features
°Sonet Car Price in India 2024: जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन और माइलेज
°Top 5 Car Under 8 Lakh in India: जानिए भारत की कम बजट में सबसे अच्छी कार कौन सी है