Ather Rizta Electric Scooter Price in India | Ather Rizta Electric Scooter Launched

Ather Rizta Electric Scooter Price in India : भारतीय बाजार में एक लंबे इंतजार के बाद Ather कम्पनी ने अपनी New EV Scooter को Launched कर दिया है, जिसका नाम Ather Rizta Electric Scooter है। Ather कम्पनी के स्कूटर्स काफी दमदार और स्टाइलिश डिजाइन वाले होते हैं। सायद इसलिए भारतीय बाजार में ज्यादातर लोगो को Ather कम्पनी के Scooters बहुत पसंद आते है।

Ather कम्पनी इस Rizta Scooter पर दावा करती है कि Ather Rizta Electric Scooter देखने में जितना स्टाइलिश है, उससे कही ज्यादा आपके पूरे परिवार के लिए एक परफेक्ट साथी है। Ather कम्पनी के इस शानदार Scooter में आपके आराम और समान के लिए पर्याप्त जगह का होने पर विशेष ध्यान दिया गया है। Ather Rizta Electric Scooter Scooter में आपको 56 लीटर का स्पेस देखने को मिलता है, जिसमे आपका पूरा परिवार में scooter में बड़े आराम से बैठ जाए और आपका पूरा सामान भी इस Scooter में आ जाए।

यदि आप भी बढ़िया डिजाइन वाला एक बेहतरीन scooter खरीदने की सोच रहें हैं, तो Ather कम्पनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकती हैं। तो चलिए बिना देरी किए Ather Rizta Electric Scooter Price in India और Ather Rizta Electric Scooter Features और Mileage के बारे में जानते है।

Ather Rizta Electric Scooter Features

Ather Rizta Electric Scooter price in India

Ather कम्पनी की तरफ से भारतीय बाजार में आने वाले Ather Rizta Electric Scooter में आपको TFT Display देखने को मिलती है, जिसमे आपको बाइक राइडिंग के सभी मोड्स Speed, Navigation, battery leval जैसी सभी जानकारी एक ही स्क्रीन पर देखने को मिलता है।

Ather कम्पनी के Ather Rizta Electric Scooter में आपको Eco और Sports दो मोड्स देखने को मिलता है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से ट्रैफिक वाली जगह पर Eco मोड्स और हाईवे जैसी जगहों पर स्पोर्ट्स मोड्स का इस्तेमाल कर सकते है। हम आपको बता दें कि Ather कम्पनी की इस शानदार Scooter को Eco मोड्स में चलाने पर आपको ज्यादा माइलेज और Sports modes में चलाने पर बढ़िया Speed देखने को मिलती है।

Ather Rizta Electric Scooter Range

Ather Rizta Electric Scooter मे हमे 2.9kWh और 3.7kWh बैटरी वेरिएंट देखने को मिलते है।

यदि हम Ather Rizta Electric स्कूटर में मिलने वाली 2.9kWh बैटरी से मिलने वाली Range की बात करे, तो Ather कम्पनी के इस 2.9kWh बैटरी वाले स्कूटर्स से सिंगल चार्जिंग पर 123 km की रेंज देखने को मिलता है। इसके अलावा Ather Rizta Electric Scooter के दूसरे वेरिएंट यानी 3.7kWh बैटरी वेरिएंट वाले इस शानदार scooter से 165 km की रेंज देखने को मिलती है।

°BMW G 310 GS On Road Price in India : जानिए फीचर्स और माइलेज के बारे में पूरी जानकारी

° 2024 New Bajaj Pulsar NS400 Launch date in India : Bajaj Pulsar NS400 कब लॉन्च होगी?

Ather Rizta Electric Scooter Top Speed

यदि हम Ather कम्पनी की तरफ से भारतीय बाजार में आने वाले Ather Rizta Electric Scooter के Top Speed की बात करे, तो इस शानदार Electric Scooter से 80kmph की Top Speed देखने को मिलती है।

Ather Rizta Electric Scooter Rating

Ather कम्पनी की तरफ से भारतीय बाजार में आने वाली शानदार बाइक Rizta 5 साल की वारंटी के साथ आती है। इसके अलावा Ather Rizta Scooter में IP67 Rating देखने को मिलता है, जिससे आपको बढ़िया Performance का पूरा भरोशा देखने को मिलता है।

Ather Rizta Electric Scooter Price in India

Ather Rizta Electric Scooter देखने में जितना स्टाइलिश है, उतने ही शानदार फीचर्स इस Scooter में देखने को मिलता है। यदि हम Ather कम्पनी के Ather Rizta Electric Scooter PRICE in India की बात करे,तो इस शानदार Scooter की भारतीय बाजार में शुरुवाती कीमत 110000 रु देखने को मिलता है।

से अलावा Ather Rizta Electric Scooter top model Price in India 145000 रु भारतीय बाजार में शोरूम कीमत रखी गई है।

आपको हमारे इस आर्टिकल Ather Rizta Electric Scooter price in India में Ather Rizta Electric Scooter के बारे में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए।

इन्हे भी पढ़े

° Hero Mavrick 440 Price in India : हीरो मोटोकॉर्प की धांसू फीचर्स वाली शानदार बाइक ने मचाई धूम

° Komaki Flora Price in India : जानिए Features, Battery, Top Speed की पूरी जानकारी?

°21,000 में खरीदे दुनिया की Sabse Sasti EV Scooter 2024, जानिए पूरी डिटेल्स

°Tata Curvv Price In India on Road & Launch Date: Design, Interior, Features

°Sonet Car Price in India 2024: जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन और माइलेज

°Top 5 Car Under 8 Lakh in India: जानिए भारत की कम बजट में सबसे अच्छी कार कौन सी है

°Top 5 Automatic Car Under 10 Lakh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?