TVS XL 100 Price In India: भारत में कुछ लोगो को बाइक चलाना अच्छा लगता है तो कुछ लोगो को स्कूटर चलाना अच्छा लगता है, लेकिन भारत में ज्यादातर लोगो को Moped चलाना ज्यादा पसंद होता है। दमदार माइलेज और जबरदस्त डिजाइन होने के कारण लोगो को Moped ज्यादा आकर्षित करते है। इसी मौके को देखकर TVS कंपनी के Moped TVS XL 100 को लोग बहुत पसंद कर रहे है।
TVS XL 100 Moped की यदि हम बात करे तो TVS कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में आने वाला एक स्टाइलिश और पावरफुल मोपेड है, जिसे ज्यादातर लोग पसंद कर रहे है। यदि आप एक बजट सेगमेंट का एक Moped लेने की सोच रहे है, तो TVS कंपनी की तरफ से आने वाला TVS XL 100 Moped आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। तो चलिए इस आर्टिकल में हम TVS XL 100 Price In India के अलावा माइलेज, Features, Engian और डिजाइन से जुड़ी पूरी जानकारी जानते है।
°Bajaj boxer 155 price in india mileage: जानिए Launch Date, Engine और Features से जुड़ी पूरी जानकारी
TVS XL 100 Price In India Milenge : टीवीएस विकी कितने की आती है
TVS कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में आने वे TVS XL 100 Moped एक बढ़िया Budget सेगमेंट का मोपेड हैं। TVS कंपनी का यह मोपेड देखने में काफी हल्का मोपेड है। TVS XL 100 मोपेड में TVS कंपनी की तरफ से बहुत ही दमदार इंजन देखने को मिलता है, जो इस मोपेड की परफॉरमेंस को पावरफुल बनाता है। भारतीय बाजार में TVS XL 100 के 5 वेरिएंट देखने को मिलते है। Budget सेगमेंट वाले मोपेड में टीवीएस 100 सीसी की कीमत की बात करे तो इस शानदार फीचर्स वाले Moped की कीमत भारतीय बाजार में 44,999 रु से शुरू हो जताई है। यदि हम इस स्कूटर के टॉप मॉडल की कीमत की बात करे तो TVS XL 100 top model Price In India 59,695 rupees X-शोरूम है।
°Kinetic E Luna Price In India: Launched At ₹69,990 Booking Online Now
TVS XL 100 Price In India : टीवीएस विकी की कीमत क्या है
TVS XL100 Comfort Kick Start Price In India | 44,999 rupees Only (X-SHOROOM) |
TVS XL100 Heavy Duty Kick Start Price In India | 45,250 rupees Only (X-Shoroom) |
TVS XL100 Comfort i-Touch Start Price In India | 57,695 Rupees only (X-Shoroom) |
TVS XL100 Heavy Duty i-Touch Start Price In India | 58,545 Rupees only (X-Shoroom) |
TVS XL100 Heavy Duty Winner Edition Price In India | 59,695 Rupees only (X-Shoroom) |
TVS XL 100 Moped Specifications
Model Name | TVS XL 100 |
TVS XL 100 Transmission | Single Speed Centrifugal Clutch |
TVS XL 100 Fule Tank Capacity | 4 Liter |
TVS XL 100 Engine | 99.7cc, single-cylinder, 4-stroke, BS6 |
TVS XL 100 Power | 4.4 ps |
TVS XL 100 Features | Electric start, under-seat storage, tubeless tyres, heavy-duty suspension, i-Touchstart keyless Start |
°Tata Nexon CNG Price In India & Launch Date: दमदार फीचर्स और टाटा नेक्सन सीएनजी माइलेज
°खर्चा कम और माइलेज ज्यादा : Mahindra XUV300 Flex Fuel Launch Date in India
TVS XL 100 Design
TVS कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में आने वाले TVS XL 100 का डिजाइन बहुत ही अट्रेक्टिव है। यदि हम टीवीएस एक्सएल 100 कंफर्ट की बात करे तो TVS कंपनी की तरफ से आने वाले इस स्कूटर में एक बड़ा सा फुटबोर्ड और पीछे की तरफ समान ले जाने के लिए रैक भी दिया गया है। टीवीएस एक्सएल 100 मोपेड में बहुत बढ़िया स्टाइलिश ग्राफिक डिजाइन देने को मिलता है जो इस मोपेड को ज्यादा सुंदर और आकर्षित बनाता है। TVS XL 100 moped में हमे बढ़िया क्वालिटी वाले हैडलैंप, टर्न लाइट और टेल लैंप टीवीएस की तरफ से दिए गए है।
TVS XL 100 Features
TVS कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में आने वाला स्कूटर TVS XL 100 एक Budget सेगमेंट का मोपेड हैं। इस मोपेड के यदि हम फीचर्स की बात करे तो हम आपको बता दे कि TVS XL 100 moped me TVS की तरफ से ज्यादा फीचर्स देखने को नही मिलते है। लेकिन हम आपको बता देना चाहते है कि टीवीएस एक्सएल 100 मोपेड में आपको काम के सभी फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो एक स्कूटर के लिए जरुरी होते है। यदि हम टीवीएस एक्सएल 100 के कुछ खास features की बात करे तो इस बजट मोपेड में पावरफुल चेसेस, लंबा सस्पेंशन, BS6 इंजन, Comfertable सीट, बड़ा सा फुटबोर्ड जैसे कई फीचर्स टीवीएस कम्पनी की तरफ से देखने को मिलते है।
TVS XL 100 Engine
TVS XL 100 TVS कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में आने वाल एक बजट सेगमेंट का स्कूटर है। यह स्कूटर देखने में जितना हल्का लगता है लेकिन उतना ही पावरफुल भी है। यदि हम टीवीएस एक्सएल 100 Moped के इंजन की बात करे तो हम आपको बतला दे कि टीवीएस के इस स्कूटर ने आपको 99.7 cc का BS6 सिंगल सिलेंडर का इंजन देखने को मिलता है। यदि हम TVS XL 100 इंजन की क्षमता की बात करे तो इस मोपेड में 4.4 पीएस की पावर और 6.5 nM का टार्क जेनरेट करता है।
कृपया ध्यान दें : हम आपको बतला देना चाहते हैं कि TVS कंपनी की तरफ से आने वाला TVS XL 100 moped बाकी Bike और स्कूटर के जितना पावरफुल तो नही है लेकिन यह TVS XL 100 moped आपके रोजमर्रा के काम को करने के लिए काफी फायदेमंद है।
TVS XL 100 Milenge
TVS कंपनी की तरफ से आने वाले TVS XL 100 Moped में कमाल का माइलेज केपेसिटी देखने को मिलता है। TVS कंपनी की तरफ से आने वाले सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन वाले इस मोपेड में टीवीएस कम्पनी की तरफ से 80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलता है।
हमे TVS XL 100 Moped क्यों खरीदना चाहिए
अब आपके मन में इस मोपेड को लेकर कई सवाल उठ रहे होंगे जैसे कि क्या हमे TVS XL 100 moped को खरीदना चाहिए? तो आपके उन सभी सवाल का जवाब है हां।
यदि आप गांव में रहते है, आपके पास पैसे की तंगी चल रही है और आप एक Budget सेगमेंट वाला बढ़िया क्वालिटी का सस्ता, सुंदर और टिकाऊ स्कूटर करीदने की सोच रहे है, जिससे आप आपने रोजमर्रा के सभी काम को आसानी से कर सके तो आपके लिए TVS कंपनी की तरफ से आने वाला TVS XL 100 स्कूटर सबसे बढ़िया और फायदेमंद विकल्प साबित हो सकता है। हम आपको बतला देना चाहते है कि टीवीएस कम्पनी ने अपने TVS XL 100 Scooter को भारत के गांव की सड़को के हिसाब से डिजाइन किया है, इसलिए खासकर गांव में रहने वाले लोगो के लिए TVS XL 100 scooter खरीदना काफी अच्छा रहेगा।
TVS XL 100 Review
हमे पूरी उम्मीद है कि आपको हमारे इस आर्टिकल TVS XL 100 price in India mileage में बतलाई गई जानकारी आपको पसंद आई है। यदि आपका हमारे इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमसे कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों के जवाब जल्द ही देने की पूरी कोशिश करेगे।
इन्हे भी पढ़े
°Tata Curvv Price In India on Road & Launch Date: Design, Interior, Features
°Sonet Car Price in India 2024: जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन और माइलेज
°Top 5 Car Under 8 Lakh in India: जानिए भारत की कम बजट में सबसे अच्छी कार कौन सी है