यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स – youtube free download video kaise kare

यूट्यूब फ्री डाउनलोड वीडियो कैसे करे – youtube free download video kaise kare? Internet जब से हमारी जिंदगी में आया है, हमारी जिंदगी के अंदर एक Revaluation आ गया है। आज हम अपने दिन का ज्यादातर काम घर बैठे अपने फोन और लैपटॉप की मदद से कर लेते है। आज के समय में यदि हम कोई भी जानकारी जाननी होती है, तो हम Internet का Use करके Google और Youtube जैसे प्लेटफॉर्म से बड़ी आसानी से जान सकते है।

आज Youtube का इस्तेमाल अपने मनोरंजन और जरुरत के हिसाब से तो हर एक व्यक्ति करता है, लेकिन क्या आप जानते है कि YouTube, Google के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Search Engine Platform है। आज Youtube में आपको हर तरह की Videos देखने को मिल जाएंगी। आप उन यूट्यूब विडियो को देखने के अलावा अपने फोन या पीसी में Download भी कर सकते है।

YouTube पर आप अपनी जरूरत की सभी विडियोज को देख सकते है, बस इसके लिए आपको यूट्यूब पर Seerch करते आना चाहिए। यदि आप यूट्यूब को Search करना सीख गए, तो आप Youtube Platform का Use करके हर महीने करोड़ों रु भी कमा सकते है।

अक्सर हम Youtube पर अपनी पसंद की कोई Videos देखते है या Songs Video सुनते है। हम उस यूटयूब वीडियो को अपने फोन में डाऊनलोड करना चाहते है, लेकिन YouTube Platform हमे यूट्यूब की किसी भी वीडियो को अपने फोन की गैलरी में डाऊनलोड करने की अनुमति नही देता है। हम केवल Youtube की free videos को Youtube app पर ही downlaod कर सकते है।

यदि आप अपने फोन की Gallery me YouTube Videos Downlaod karna chahte hai लेकिन आपको समझ में नही आ रहा है कि youtube free download video kaise kare? तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े।

यूट्यूब फ्री डाउनलोड वीडियो कैसे करे – youtube free download video kaise kare

youtube free download video kaise kare
__youtube free download video kaise kare

अक्सर हम अपनी जरूरत के हिसाब से यूट्यूब का इस्तेमाल करते है। आज Youtube.com website पर आपको अपने सभी सवालों के जवाब विडियोज में देखने को मिल जायेगी। आज यूट्यूब प्लेटफार्म का करोड़ों लोग इस्तेमाल करते है।

यदि आप एक Student है या फिर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते है, तो आपको Youtube पर इतना Free Content मिल जायेगा, जिसे आप सीखकर भारत मे होने वाले किसी भी Exams को Clear कर सकते है। आप Youtube से दुनिया की किसी भी भाषा को Free में सिख सकते है।

आप चाहे तो यूट्यूब की मदद से पैसे भी कमा सकते है। आज केवल यूट्यूब से करोड़ों लोग हर महीने लाखो रुपए कमा रहे हैं।

हम Youtube पर जो भी वीडियो देखते है। उनमें से कुछ वीडियो हमारे दिल को इतना प्रभावित कर देती है कि हम उस वीडियो को अपने फोन में Download करना चाहते है, लेकिन ज्यादातर लोगो को यह समझ में ही नही आता है कि हम youtube free download video kaise kare? यदि आपका भी यही सवाल है, तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बतलाते वाले है, जिसकी मदद से आप यूट्यूब की किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते है।

°प्ले स्टोर से टेलीग्राम ऐप डाउनलोड कैसे करें ?

यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने का तरीका || Youtube Video Download karne ka Tarika

YouTube की किसी भी वीडियो को आप निम्न दो तरीकों से अपने Phone में Downlaod कर सकते है

  • YouTube app से Youtube Video Download karne.
  • थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद से Youtube Video Download karne.

YouTube app se Youtube Video Download kaise karne

आप यूट्यूब पर जो भी वीडियो देखते है, उनमें से ज्यादातर Videos Free होती है, जिसे आप बड़ी आसानी से अपने फोन के यूट्यूब ऐप्स पर ही download करके रख सकते है।

YouTube apps पर Youtube Videos download करने के लिए आप निम्न Steps को Follow करे

  • YouTube app में Video Download करने के लिए आप सबसे पहले पहले अपने फोन ने Play Store से Youtube App download करे।
  • जब आपके फोन में यूटयूब ऐप Download हो जाए, उसके बाद आप अपनी Email ID और password डालकर Youtube app पर अपना अकाउंट Create कर ले।
  • इतना करने के बाद आपके फोन में Youtube App चालू हो जायेगा।
  • अब आप अपने फोन में Youtube App को क्लिक करे।
  • इसके बाद आप यूट्यूब ऐप के भीतर दिखाई दे रहे सर्च बॉक्स को क्लिक करें और उस वीडियो को सर्च करे, जिसे आप Download करना चाहते है।
  • जैसे ही आपके सर्च Result में वह वीडियो दिखाई देगी, आप सबसे पहले उस वीडियो को क्लिक करे और अपने फोन में Play करे।
  • जब Video आपके फोन में Play होनी शुरू हो जाए, उसके बाद आप उस वीडियो के नीचे ध्यान से देखे आपको नीचे एक Down एरो दिखाई देगा, आप उस Down एरो को Click करे।
  • अब आपके फोन में Youtube Video Download होनी शुरू हो जाएगी।

तो इस तरह से आप Youtube की किसी भी फ्री वीडियो को डाऊनलोड कर सकते है।

थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद से Youtube Video Download karne

हमे आपको ऊपर यूट्यूब विडियो download करने का bast तरीका बतलाया है, लेकिन इसके अलावा एक और तरीका है, जिससे आप यूट्यूब वीडियो को अपने फोन में डाऊनलोड कर सकते है और वह तरीका है थर्ड पार्टी ऐप्स।

आप किसी देर किसी भी थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद से किसी भी Youtube Vidoe को अपने फोन की गैलरी में डाउनलोड कर सकते है और उसे कभी भी देख सकते है।

थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद से किसी भी Youtube Vidoe को अपने फोन में डाऊनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले किसी एक Youtube Video Downloader App को अपने फोन में Download और Install करना होगा, इसके बाद आप Youtube के किसी भी Video का URL Copy Paste करके कोई भी वीडियो को Download कर सकते है।

°पेटीएम से पैसे कैसे कमाए? 

यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स – Youtube se Video download karne vala app

youtube free download video kaise kare

आज के समय में आपको Play Store और Google पर आपको कई ऐसे Free ऐप्स देखने को मिल जायेगे, जिनका इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से Youtube Video को download कर सकते है।

किसी Therd party app की मदद से Youtube की किसी भी वीडियो को Download करने के बस आपको अपने फोन में उस ऐप को डाऊनलोड कर लेना है, उसके बाद आप यूट्यूब वीडियो के URL link से कोई भी video को download कर सकेंगे।

Youtube se Video download karne vala Bast app

हम आपको कुछ ऐसे Populer Youtube se Video download karne vala app के नाम बताने जा रहे है, जिनमे से आप किसी एक ऐप को डाऊनलोड करके यूट्यूब विडियो को download कर सकते है।

  • All Video Downloader
  • Vidmate
  • TubeMate
  • Snaptube
  • YTmp3
  • YouTube Pro Downloader
  • Videoder

हमने आपको कुछ Populer YouTube Video Downloader App के नाम बतलाए है, जिन्हे ज्यादातर लोग Use करते है और अपने फोन में इन App की मदद से Youtube Free Video Download करते है।

°गूगल वॉलेट ऐप डाउनलोड कैसे करें?

Disclaimer : हमारे इस आर्टिकल का उद्देश्य किसी पर्टीकुलर Apps को प्रोमोट करना नहीं है, और न हमारा किसी व्यक्ति, संस्था और कंपनी से कोई लेना देना नहीं है। हम केवल इस आर्टिकल की मदद से आपको Youtube Video Download kaise karte hai सवाल का जवाब देने की कोशिश किए हैं।

आपको हमारे इस आर्टिकल youtube free download video kaise kare में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए और ऐसी ही Post सबसे पहले पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करें।

Read More Usefull Articals

° पेटीएम से लोन कैसे लेते हैं?

° पैसे का सही उपयोग कैसे करें?

° तुरंत पैसा कैसे कमाए?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?