BMW G 310 GS On Road Price in India : जानिए फीचर्स और माइलेज के बारे में पूरी जानकारी

BMW G 310 GS On Road Price in India : भारतीय बाजार में ज्यादातर लोगो को बीएमडब्ल्यू कंपनी  की तरफ से आने वाली स्टाइलिश Bikes बहुत पसंद आती है। इन्ही स्टाइलिश डिजाइन वाली शानदार bikes की List में BMW G 310 GS शामिल है, जो चार Colour Options के साथ भारतीय बाजार में देखने को मिलती है। यदि आप बाईक राइडिंग करना पसंद करते है, तो BMW G 310 GS Bike आपके लिए बढ़िया ऑप्शन साबित होगी, क्योंकि BMW G 310 GS Bike में बीएमडब्ल्यू कंपनी की तरफ से 313 cc वाला बेहतरीन इंजन देखने को मिलता है।

यदि आप भी BMW कंपनी की तरफ से आने वाली BMW G 310 GS Bike को खरीदने की सोच रहे है, तो चलिए बिना देरी किए BMW G 310 GS on Road Price in India, Features और specifications के बारे में जानते हैं।

BMW G 310 GS On Road Price in India

BMW G 310 GS On Road Price

BMW कंपनी की तरफ से आने वाली BMW G 310 GS Bike के बाइक के भारतीय बाजार में 1 ही मॉडल उपलब्ध है। यदि हम BMW G 310 GS की कीमत के बारे में बात करे, तो BMW की तरफ से आने वाली शानदार बाइक BMW G 310 GS On Road Price 3,72,648 rupees देखने को मिलता है।

यदि हम BMW G 310 GS Bike के वजन की बात करे, तो इस शानदार बाइक का कुल वजन 175 किलोग्राम है।

° Hero Mavrick 440 Price in India : हीरो मोटोकॉर्प की धांसू फीचर्स वाली शानदार बाइक ने मचाई धूम

° Komaki Flora Price in India : जानिए Features, Battery, Top Speed की पूरी जानकारी?

°21,000 में खरीदे दुनिया की Sabse Sasti EV Scooter 2024, जानिए पूरी डिटेल्स

BMW G 310 GS Colour Options

BMW कंपनी की तरफ से आने वालीं BMW G 310 GS Bike के भारतीय बाजार में उपलब्ध Colour Options की बात करे, तो इस शानदार बाइक के भारतीय बाजार में रेड, वाइड, ब्लैक, कासमिक ब्लैक कलर Options देखने को मिलता है।

BMW G 310 GS Features

BMW G 310 GS On Road Price

BMW कंपनी की तरफ से आने वाली BMW G 310 GS एक शानदार बाइक है, जिसमे BMW कंपनी बहुत ही स्टाइलिश फीचर्स देती है। यदि हम BMW कंपनी की तरफ से आने वाली BMW G 310 GS Bike के कुछ खास फीचर्स की बात करे, तो बीएमडब्ल्यू कंपनी BMW G 310 GS Bike में Digital Instrument क्लस्टर, Digital Speedomiter, ट्रिप मीटर, टेकोमिटर, डिजीटल ऑडोमीटर, मोबाइल चार्जिंग स्लॉट, एक डिजिटल डिस्प्ले देखने को मिलता है।

इनके अलावा इस Advenchars बाइक में BMW कंपनी की तरफ से LED Headlights, LED टेललाइट, LED टर्न इंडिकेटर जैसे कई शानदार फीचर्स बाइक के साथ मिलता है।

BMW G 310 GS Engine

यदि हम BMW कंपनी की तरफ से आने वाली BMW G 310 GS Bike के इंजन की बात करे, तो इस शानदार बाइक में BMW कंपनी ने 313 सीसी वाला सिंगल सिलेंडर 4 स्टॉक इंजन देखने को मिलता है।

यदि हम BMW G 310 GS Bike के 313 सीसी वाले इस शानदार इंजन से मिलने वाले Performance की बात करे, तो इस दमदार बाइक का इंजन 28 nm की टार्क और 34 ps की पावर जनरेट करता है।

° Top 5 Best Mileage Bikes in India : भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स कौन सी है ?

° 2024 New Bajaj Pulsar NS400 Launch date in India : Bajaj Pulsar NS400 कब लॉन्च होगी?

BMW G 310 GS Top Speed

यदि आप बाइक राइडिंग के शौकीन है, तो आपको किसी भी बाइक को खरीदने से पहले टॉप स्पीड जरूर जान लेना चाहिए, क्योंकि जिस बाइक की टॉप स्पीड कितनी ज्यादा होगी, आपको इस बाइक को चलाने में उतना ही मजा आयेगा।

यदि हम BMW कंपनी की BMW G 310 GS Bike के 313 सीसी वाले इंजन की टॉप स्पीड के बारे में बात करे, तो BMW कंपनी ने BMW G 310 GS Top Speed 143 kmph मिलने की जानकारी प्राप्त हुई है।

BMW G 310 GS Milenge

BMW कंपनी अपनी BMW G 310 GS बाइक में जितना दमदार इंजन देती है, उतना ही दमदार इस बाइक का डिजाइन भी देखने को मिलता है। BMW G 310 GS Bike में स्टाइलिश डिजाइन वाला 11 liter Fule Tank देखने को मिलता है।

यदि हम BMW G 310 GS bike से मिलने वाले Mileage की बात करे, तो BMW कंपनी की तरफ से आने वाले 313 सीसी के इस शानदार इंजन से 29 kmpl की माइलेज देखने को मिलता है।

BMW G 310 GS Transmission

BMW कंपनी की शानदार बाइक BMW G 310 GS bike में 6 Speed Transmission वाला मैनुअल गिरबॉक्स दिया जाता है, जिसके कारण इस बाइक को चलाने में बहुत मजा आता है।

BMW G 310 GS Suspension And Braks

यदि हम BMW कंपनी की तरफ से आने वाली BMW G 310 शानदार बाइक के Suspension की बात करे, तो इस बाइक में सामने की तरफ डाउन फोर्क सस्पेंशन देखने को मिलते है, वही इस बाइक में पीछे की तरफ फास्ट एल्यूमीनियम ड्यूल स्विंग ARM Suspension को BMW कंपनी ने जोड़ा है।

यदि हम BMW G 310 GS Bike के Braks की बात करे, तो इस शानदार बाइक में ड्यूल चैनल एब्स के साथ दोनो पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा देखने को मिलता है। इसके अलावा BMW G 310 GS Bike के दोनो टायर्स ट्यूबलेस टायर होते है।

BMW G 310 GS Rivels

तो जैसा की आप जानते है किसी भी कंपनी का कोई भी मॉडल यदि मार्केट में लॉन्च होता है, तो उसके कंप्टीटर पहले से मार्केट में मौजूद होते है, जो Rivels की तरह काम करते है।

यदि हम BMW G 310 GS Bike के Rivels की बात करे, तो BMW कंपनी की शानदार बाइक Royal Enfield Himalayan 450, Ninja 300 और KTM 390 Adventure से सीधा मुकाबला करती है।

BMW G 310 GS Reviews

आपको हमारे इस आर्टिकल BMW G 310 GS on Road Price in India में BMW G 310 GS bike के बारे में बतलाई गई पूरी Details कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए और ऐसी ही Automobile से जुड़ी ताजा जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे।

इन्हे भी पढ़े

°Tata Curvv Price In India on Road & Launch Date: Design, Interior, Features

°Sonet Car Price in India 2024: जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन और माइलेज

°Top 5 Car Under 8 Lakh in India: जानिए भारत की कम बजट में सबसे अच्छी कार कौन सी है

°Top 5 Automatic Car Under 10 Lakh

°KTM 890 Adventure Price in India And Launch Date

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?