Vivo X Fold 3 Launch Date in India and Price – Vivo कंपनी का मोबाइल भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकता है। Vivo Company के स्मार्टफोन में कई दमदार फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन होते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Vivo एक चाइनीज कंपनी है, जिसके Smartphone भारत में बहुत ज्यादा बिकते है। भारतीय बाजार में बढ़ती 5G Technology वाले Smartphone मांग को देखकर अब Vivo कंपनी भारतीय बाजार में Vivo X Fold 3 Launch करने की तैयारी कर रहा है।
चाइनीज स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी Vivo भारत में Vivo X Fold 3 Launch करे, उससे पहले भारतीय बाजार में Vivo X Fold 3 Specification और Features से जुड़ी जानकारी लीक हो चुकी है, जिसमे आपको 12GB RAM और 8.03 inchs का बड़ा डिस्प्ले मिलता है। तो चलिए हम बिना देरी किए Vivo X Fold 3 Launch Date in India, Specification और Vivo X Fold 3 Price In India के बारे में जानते हैं।
Vivo X Fold 3 Launch Date in India: Vivo X Fold 3 कब लॉन्च होगा?
Vivo Company पूरी दुनिया में बहुत ही दमदार और किफायती Smartphone निर्माता कंपनी के नाम से जानी जाती है। भारतीय बाजार में 5G Technology वाले शानदार स्मार्टफोन की बढ़ती डिमांड को देखकर vivo कम्पनी भारतीय बाजार में Vivo X Fold 3 Launch करने की तैयारी में लगी है।
यदि हम Vivo कंपनी की तरफ से आने वाले Vivo X Fold 3 5G Launch Date की बात करे, तो Vivo कंपनी की तरफ से अभी तक Vivo X Fold 3 5G Launch Date in India से जुड़ी कोई भी जानकारी नही मिली है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और एक्सपर्ट का कहना है कि Vivo कंपनी Vivo X Fold 3 5G Smartphone को March 2024 के आखिर तक Launch कर सकते है।
°MOTO G Power 2024 Specification, Price & Launch Date in India
Vivo X Fold 3 Specification
Category | Specification |
Oprating System | Android v14 |
Finger Print Sensor | In Display |
Display | |
Type | 8.03-inch, LTPO AMOLED Screen |
Additional | Foldable, Dual Display with HDR10+, 3000 nits (peak) |
Design | Punch Hole Display |
Tachnical | |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 |
Processor | 3.2 GHz, Octa Core |
RAM and Storage | 12GB RAM and 256 GB Storage |
Conetctivity | |
Network | 4G, 5G, VoLTE |
Wirless | Bluetooth v5.3, WiFi, NFC |
Battery | |
Capecity | 5500 mAh |
Charger | 120W |
Camera | |
Rear Camera | 64 MP + 50 MP + 50 MP Triple with OIS |
Selfie Camera | 16 MP + 16 MP Dual |
Vivo X Fold 3 Processor
Vivo Company बहुत जल्द भारतीय बाजार में Vivo X Fold 3 5G Smartphone को Launch करने वाली है। Vivo के इस स्मार्टफोन में आपको Android V14 पर बेस्ड स्नैपड्रेगन 8 जेनरेटेशन का 3 का पावरफुल चिपसेट देखने को मिलता है, जिसमे 3.6GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core Processor देखने को मिलता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी और 5000 mAh Battery के साथ कई शानदार फीचर्स देखने को मिलता है।
Vivo X Fold 3 Camera
Vivo कम्पनी अपने सभी स्मार्टफोन में शानदार कैमरा देती है। यदि हम vivo कम्पनी की तरफ से आने वाले Vivo X Fold 3 Smartphone में मिलने वाले कैमरा की बात करे, तो हम Vivo के इस स्मार्टफोन में आपको रियर साइड 60 MP + 50MP + 50 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमे आपको स्लो मोशन, कंटीनियस शूटिंग, HDR, पोट्रेट नाइट सीन, ड्यूल व्यु विंडो जैसे कई फीचर्स देखने को मिलता है।
इसके अलावा यदि हम Vivo X Fold 3 5G mobile में मिलने वाले सेल्फी Camera की बात करे, तो Vivo X Fold 3 में आपको 16 MP + 16 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिससे आप 4k Qulity में बड़ी आसानी से वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।
Vivo X Fold 3 Display
Vivo Company के इस smartphone में इस बार 8.03 इंच का बड़ा ड्यूल स्क्रीन डिस्प्ले दिया जा रहा है। 8.03 inchs की इस डिस्प्ले में LTPO AMOLED फोल्डेबल Display vivo की तरफ से इस स्मार्टफोन में देखने को मिलेगा। इस शानदार डिस्प्ले में 3000 नाइट्स का पिक ब्राइटनेस और 144Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाता है।
Vivo X Fold 3 Battery And Charger
Vivo कंपनी के Vivo X Fold 3 5G स्मार्टफोन में Vivo की तरफ से 5,500 mAh की लिथियम पोलिमर बैटरी देखने को मिलती है। जो पूरी तरह से नॉन रिमूवेबल होती है।
Vivo Company के इस Smartphone की बैटरी को फुल चार्ज करने के लिए Vivo कम्पनी की तरफ से 120W का USB Type C सुपर फास्ट चार्जर मोबाइल के साथ मिलेगा। इसके अलावा Vivo Company का यह स्मार्टफोन वायरलैस चार्जिंग को भी Support करेगा।
Vivo X Fold 3 RAM and Storage
Vivo Company बहुत जल्द भारतीय बाजार में Vivo X Fold 3 Launch करने वाली है। यदि हम इस स्मार्टफोन के RAM और इंटरनल स्टोरेज की बात करे, तो हम आपको बता दें कि Vivo कंपनी की तरफ से Vivo X Fold 3 Smartphone में मिलने वाली RAM और स्टोरेज से जुड़ी कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नही आई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार Vivo के इस smartphone को fast चलाने और डाटा को स्टोर करने के लिए Vivo कम्पनी की तरफ से इसमें 12 GB RAM और 256 GB का Internal Storage दिया जायेगा, जो इस मोबाइल की performance को काफी स्मूथ बनाएगा।
° OPPO Reno 11a Launch Date in India, Price & Specification In Hindi
° Google Pixel 9 Pro Launch Date in India & Price : जानिए Sepecification से जुड़ी पूरी जानकारी
° Lava Blaze Curve 5G Launched : 16 GB RAM और कर्व डिस्प्ले, जानिए कितनी होगी कीमत
Vivo X Fold 3 Price In India
Vivo Company की तरफ से आने वाले सभी स्मार्टफोन काफी दमदार और स्टाइलिश होते है। यदि हम Vivo X Fold 3 Price In India की बात करे, तो Vivo कंपनी का यह स्मार्टफोन 2 स्टोरेज ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। ऐसे में Vivo X Fold 3 5G Smartphone की कीमत 1,14,990 रु से शुरू हो सकती है।
आपको हमारे इस आर्टिकल Vivo X Fold 3 Launch Date in India, Specifications और Vivo X Fold 3 Price In India में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर जताए और ऐसे ही latest स्मार्टफोन के बारे में ताजा न्यूज सबसे पहले पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे।
इन्हे भी पढ़े
°Apple Foldable iPhone Launch Date in India: Features, Design जानिए सबकुछ
°60000 mAh Power Bank हो गया सस्ता, जानिए कहा से खरीदे इस मिनी पावरबैंक को
°6000 mAh बैटरी और 50 MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy F15 5G, जानिए कितनी है कीमत