यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करे (youtube video viral kaise kare) : आज इंटरनेट के आ जाने से सोशल मीडिया का दौर चल रहा है और आज के समय में लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपने मनोरंजन के अलावा पैसे कमाने के लिए भी कर रहे है। वर्तमान में आज ऐसे कई लोग है जो सिर्फ सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके हर महीने कुछ घंटे काम करके लाखो रुपए Earn कर रहे है।
जब बार Online काम करके पैसे कमाने की हो रही हो, तो ऐसे में Youtube पीछे कहां रहने वाला है। यदि हम Youtube से Online Earning की बात करे, तो आज Youtube पर कुछ ऐसे Creaters मौजूद है, जो हर महीने सिर्फ यूट्यूब से करोड़ों रु Earn कर रहे है। Technical Guruji, Amit Bhadana, Sandeep Maheshwari, Carry Minati, Mr.Indian Hacker, Bhuvan Bam, Ashish Chanchalani जैसे कई ऐसे नाम Youtube से करोड़ों रु कमाने वाले YouTuber में से एक है।
दोस्तो यदि आप भी Youtube से पैसे कमाने की सोच रहे है, तो उसके लिए आपको अपना एक Youtube Channel Create करना होगा और उसके बाद अपने Channel पर Video बनाकर Google Adsense की मदद से आप अच्छे पैसे कमा सकते है। यदि आपका भी एक Youtube Channel है और आप उसमे लगातार Videos Upload कर रहे है, लेकिन आपकी Youtube Video Viral नही हो रही है, तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है, क्योंकि आज इस आर्टिकल में आप youtube video viral kaise kare सवाल से जुड़ा सही जवाब Step by Step जानेंगे। तो चलिए बिना देरी करे हमारे इस आर्टिकल में आगे बढ़ते है।
°Youtube channel delete kaise kare mobile se?
वीडियो वायरल कैसे करें
आज कौन Extra Paise Earn नही करना चाहता है। ऐसे में यदि हम इंटरनेट पर How to Earn Money Online Search करते है, तो आपको ज्यादातर Result में सबसे पहला ऑप्शन Youtube देखने को मिलेगा। ऐसे मे हम भी Extra Income या एक पैसिव इनकम Genrate करने के लिए अपना एक Youtubr Channel Create कर लेते है।
अब यूट्यूब पर Channel बनाना और उसमे वीडियो Uolaod करना काफी आसान है, लेकिन दिक्कत तब होती है, जब हम अपने Youtube Channel लगातार कॉन्टेंट Uplaod करते है, लेकिन हमारी Youtube Video par Views नही आते है। तो आज के इस आर्टिकल में हम अपने यूट्यूब चैनल पर व्यूज लाने का तरीका जानेंगे, जिसे Follow करके आप भी अपनी Youtube Video Par Views ला सकते है।
यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करे || youtube video viral kaise kare
जब आप अपना एक Youtube Channel Create करते है और अपने Channel पर कभी एक जब दिल करे तब वीडियो Upload करना शुरू कर देते है, उसके बाद हम अपना YT Studio बार बार देखने लगते है कि हमारी Video पर अब तक कितने Views हुए है।
लेकिन जब हम देखते है कि हमारी वीडियो पर एक या दो ही Views आए है, तो कुछ समय काम करने के बाद हम Youtube पर Video Upload करना बंद कर देते है, जिससे हमारे Channel की Video पर पूरी तरह से views आना बंद हो जाते है।
Youtube Video Par Views Kyu Nhi aate hai
ऐसे मे ज्यादातर लोगो को समझ में ही नही आता है कि आखिर हमारी यूटयूब वीडियो पर व्यूज क्यू नही आ रहे है? तो चलिए अब हम Youtube Video par Views नही आने के कारण को जानते है
YouTube Video Par Views नही आने के कारण – निम्न लिखित है
- अपनी Youtube Video का Title, Thumbnail, Tag और डिस्क्रिप्शन अच्छे से नही लिखना।
- किसी भी Category की वीडियो बनाकर Upload कर देना।
- Video Upload करने का Time Fix नही करना।
- अपने चैनल पर किसी भी दिन वीडियो Upload कर देना।
- लोगो को Video में वेल्यू न मिलना।
- अपनी वीडियो को सही से Edit नही करना।
ऊपर हमने आपको कुछ ऐसे Popule कारण बतलाए है, जो सुनने में तो काफी छोटे लगते है, लेकिन इन्ही कारणों से आपकी Youtube Video par Views Nhi aate hai. यदि आप भी अपने Youtube Video Par Views Lana Chahte hai और अपनी youtube video viral kaise kare जानना चाहते हैं, तो आगे हमारे आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।
YouTube Video Viral karne ka Tarika
यदि हम यूटयूब वीडियो Viral करने के तरीके की बात करे, तो हम आपको पहले ही बतला देना चाहते है कि YouTube Video Viral करने का कोई Short Cut तरीका नही है और न ही YouTube पर कोई Satting है, जिसे On और Off करते ही आपकी Youtube Video Viral हो जायेगी।
YouTube Video Viral karne के लिए बस आपको एक Process अच्छे से Follow करना पड़ता है, उसके बाद यदि आपकी वीडियो YouTube के एल्गोरिथम हिसाब से होती है, तो आपकी वीडियो YouTube par Viral हो जाती है।
YouTube Video Viral होने के लिए निम्न लिखित चीजे निर्भर करती है
- जैसे कि आपकी वीडियो का CTR कैसा है
- आपकी वीडियो को कितने प्रतिशत का Audiance Retention मिला है।
- आपकी Youtube Video Upload करने का Time क्या है
- अपने अपनी वीडियो पर Title, Thumbnail, Tag, Discription कैसा लिखा गई
यदि आप इन मापदंडों पर अच्छे से काम करके वीडियो Upload करते है, तो आपकी Youtube Video Viral हो जायेगी।
YouTube video viral trick
यदि आप भी अपनी Youtube Video Par Views बढ़ाना चाहते है, लेकिन आपको समझ में नही आ रहा है कि youtube video viral kaise kare? तो आज हम आपको Youtube Video Viral Trick बताने वाले है, जिसे आप भी Step By Step Follow करके अपनी Youtube Video Viral कर सकते है, तो चलिए शुरू करते है।
अपनी यूटयूब वीडियो वायरल करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें
- Clickable thumbnail लगाए ।
- Attractive Title लिखे ।
- Searchable Topic और Tranding Topic पर Video बनाए ।
- वीडियो का बढ़िया description दे ।
- Tranding Tag लगाए ।
- Tranding Songs Use करे ।
- अपनी वीडियो में वैल्यू add करे।
- अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करे।
- शुरुवात में वीडियो पर Views लाए।
Searchable Topic और Tranding Topic पर Video बनाए ।
ज्यादातर नए Youtubers की सबसे बड़ी गलती यही होती है कि वो दूसरो को देखकर अपना Youtube Channel Create तो कर लेते है, लेकिन कुछ समय के बाद उन्हे समझ में ही नहीं आता है कि अगली Video किस Topic पर बनाए।
इस कारण वे अपने चैनल पर Mix Content Upload करने लगते है, जिससे उनके सब्सक्राइबर्स कम होने लगते है और Video par Views आना बंद हो जाते है। यदि आप अपनी Youtube Video Viral करना चाहते है, तो उसका केवल एक आसान तरीका है कि आप Tranding Topic पर अपनी Video बनाए, जिससे आपकी वीडियो आसानी से Youtube पर वायरल हो जाएंगी।
Valuable content बनाए
अब Youtube पर कुछ Creaters ऐसे भी होते है, जो अपनी Youtube Video Viral करने के चक्कर में अपनी Youtube Video पर लोगो को वैल्यू देना बंद कर देते है और इस कारण उनकी वीडियो पर Views आना बंद हो जाते है।
आपके साथ ऐसा न हो, इसलिए आप जिस भी कैटेगरी में अपनी वीडियो बनाए, तो उसमे लोगो को वैल्यू देने की कोशिश करे, जिससे आपको वीडियो पर Views बढ़ने लगेंगे और अपनी विडियो वायरल हो जाएंगी।
Video का Attractive Title लिखे
अपनी Youtube Video Viral करने के लिए आप एक बात हमेशा याद रखे, कि जब भी आप अपनी Video YouTube पर Upload करे, तब आप अपनी वीडियो का ऐसा Attractive Title लिखे, जिसे एक बार पढ़ते ही किसी का भी वीडियो को क्लिक करने का मन करने लगे।
Clickable thumbnail Use करे
Video का title जितना Attrective होता है, उनता लोगो के मन में उस सवाल का जवाब जानने की इच्छा होती है, लेकिन लोग आपकी Video का Thumbnail देख कर 70% Time क्लिक करते है। इसलिए अपनी वीडियो में ऐसा Clickable thumbnail लगाए, जिसे देखते ही लोग आपकी वीडियो को क्लिक करने के लिए मजबूर हो जाए।
वीडियो का बढ़िया description दे
जब भी लोग आपकी वीडियो को देखने के लिए क्लिक करते है, तो उनमें से कई लोग ऐसे होते है, जिनको वीडियो का Content देखने के साथ साथ पढ़ने में भी मजा आता है, ऐसे में यदि आप अपनी वीडियो का एक शानदार डिस्क्रिप्शन लिख देंगे, तो लोगो को आपकी विडियो ज्यादा Valuable लगेगी।
Tranding Tag लगाए
Video में Title, Thumbnail लगाना और डिस्क्रिप्शन लिखना अच्छी बात है, लेकिन आपकी वीडियो पर Views तब आना शुरू होंगे, जब आपकी Video YouTube के Search Result, ब्राउज Features, Suggestions और Youtube Tranding में जायेगी।
इसके लिए यदि आप अपनी हर वीडियो में Valuable Contant बनाने के अलावा Video के Tag पर भी अच्छे से ध्यान दे। क्योंकि जब तक आपकी Video YouTube पर Rank नही होगी, तब तक आपकी Youtube Video Viral नही होगी।
अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करे
यदि आपके सोशल मीडिया पर अच्छे खासे Followers है, तो आप अपने सोशल मीडिया की Audiance को अपने YouTube video देखने के लिए Request कर सकते है।
यदि आपकी Youtube Video Publish होते ही उसपर Audiance Retention मिलने लगेगा, तो YouTube के अल्गोरिथम को भी लगेगा कि इस वीडियो को वैल्यू है। इसलिए Youtube और ज्यादा आपकी Youtube Video को suggest करने लगेगा। जिसके कारण आपकी Youtube Video Viral हो जायेगी।
°अब मोबाइल पर करे “Victorraulrr apps” से कोई भी ऐप डाउनलोड?
YouTube par Video Viral kab hota hai
यदि आप Youtube पर नए है और आपने कुछ समय पहले ही यूट्यूब पर Video बनाना शुरू किए है, तो आप में से ज्यादातर लोगो ने एक बार जरूर जानना चाहा होगा कि आखिर YouTube par Video Viral kab hota hai?
तो इसका बहुत आसान सा जवाब यह है कि “जब आप अपने Channel पर कोई वीडियो Upload करते है और Video Publish होते ही वीडियो पर Views आना शुरू हो जाता है, तब Youtube के अल्गोरिथम को लगता है कि इस वीडियो को ज्यादा लोग देख रहे है, इसका मतलब इसमें बहुत ज्यादा वैल्यू है और फिर Youtube भी उस वीडियो को Youtube Search Result, रिकमेंडेशन, ब्राउज Features, Suggestions और Trading सेक्शन में दिखाने लगता है, जिसके करना उस वीडियो पर अचानक से Views बढ़ने लगते है और Youtube par Video Viral हो जाती है।
गूगल मेरी वीडियो वायरल कब होगी
अब जो लोग Youtube Platform पर नए है और अपना Youtube Channel Create करके Video बनाना शुरू कर रहे है या फिर ऐसे लोग जिनकी वीडियो पर व्यूज नही बढ़ रहे है, तो वे लोग सबसे ज्यादा परेशान रहते है कि Youtube और Google जैसे Search engion पर यूट्यूब विडियो वायरल करने का ट्रिक ढूढने लगते है।
यदि आप भी यही गलती कर रहे है, तो में हम आपको बता देना चाहते हैं कि youtube videos viral करने का कोई आसान तरीका नहीं है। बस आप पूरी ईमानदारी से लगातर videos बनाते रहे और लोगो को अपनी वीडियो में बढ़िया वैल्यू देने की कोशिश करे।
इसके अलावा अपनी वीडियो को अच्छे से Edit करे और वीडियो को Upload करने से पहले अच्छे से Title, Thumbnail, Tag और Discription लगाए और उस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर Share करे, ताकि आपकी वीडियो को Instent push मिले और वीडियो YouTube पर Rank करना शुरू हो जाए। उसके बाद आपकी वीडियो अचानक से वायरल हो जायेगी और रातों रात आपके Youtube Channel पर Milions मे Subscribers हो सकते है।
° PhonePe App Download Kaise Kare?
हमे पूरी उम्मीद है कि आपको हमारे इस आर्टिकल youtube video viral kaise kare में Youtube Video Viral Trick से जुड़ी तमाम जानकारी पसंद आई है। यदि आपका हमारे इस आर्टिकल में बतलाई गई जानकारी से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है, तो आप हमसे Comment Box में जुड़ सकते है। हमे आपके Comment का इंतेजार रहेगा।
हमारे इस आर्टिकल का उद्देश्य केवल आपको youtube video viral kaise kare से जुड़ी सही जानकारी देना है। हमे उम्मीद है आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और ऐसी ही शानदार जानकारी सबसे पहले हमेशा पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करें।
Read More Usefull Articles
°प्ले स्टोर से फ्लिपकार्ड ऐप डाउनलोड कैसे करें?
°प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप डाउनलोड कैसे करें?
°प्ले स्टोर से MX Player App Download कैसे करें?
°प्ले स्टोर से व्हाट्सएप डॉउनलोड कैसे करे?