Vivo t3 5g price in India : चीन की Vivo कंपनी ने भारतीय बाजार में 21 March 2024 को वीवो T series के Vivo T3 5G Launch कर दिया है। Vivo T3 5G Smartphone में 50 MP का दमदार कैमरा , 44 ए का Fast Charger और 5000 mAh की Powerfull बैटरी के साथ बहुत ही स्टाइलिश डिजाइन वाला T3 5G स्मार्टफोन देखने को मिलता है। Vivo t3 5g Launch के साथ साथ Vivo कम्पनी कुछ खास Offers भी इस स्मार्टफोन में दे रही है।
दरसल वीवो कंपनी ने भारतीय बाजार में कुछ समय पहले अपने T series के Vivo T2 5G Smartphone को launch किया था, जिसे भारतीय बाजार में अब तक ज्यादातर लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। वीवो कंपनी ने Vivo T2 5G Smartphone के कई हजार Unit भारतीय बाजार में Sell किए है। भारतीय बाजार में Vivo कंपनी ने T series के T2 5g स्मार्टफोन की सफलता को देखकर Vivo t3 5g को 21 march 2024 को Launch कर दिया है। तो चलिए बिना देरी किए Vivo t3 5g price in India और Vivo t3 5g से जुड़ी जानकारी जैसे Features, battery, charger, Processor के बारे में जानते हैं।
Vivo t3 5g Launch Date in India
यदि हम वीवो कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले Vivo t3 5g Launch date की बात करे, तो वीवो कंपनी ने 21 March 2024, दिन गुरुवार को दोपहर 12 बजे अपनी Official Website पर Vivo t3 5g launch कर दिया है।
Vivo t3 5g की कीमत कितनी है? (Vivo t3 5g price in India)
Vivo कंपनी ने Vivo t3 5g स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 21 मार्च, दिन गुरुवार को लॉन्च कर दिया है। यदि हम Vivo t3 5g Price in India की बात करे, तो Vivo कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में 8 GB RAM और 128 GB internal Storage के साथ आने वाले Vivo t3 5g स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रु देखने को मिलता है।
इसके अलावा वीवो कंपनी के सतर्फ से आने वाले Vivo t3 5g 8 GB RAM+256 GB Internal Storage वाले स्मार्टफोन की कीमत 21999 रु है।
कृपया ध्यान दीजिए: वीवो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से पता चलता है कि भारतीय बाजार में Vivo t3 5g Sell Amagon, Flipcard और वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट पर 27 March 2024 से शुरू होगी।
Vivo t3 5g Booking
यदि आप vivo कम्पनी के Vivo t3 5g स्मार्टफोन को खरीदना चाहते है, तो आप अभी वीवो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Vivo.com पर जाकर Vivo t3 5g online Booking कर सकते है।
वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा Vivo t3 5g स्मार्टफोन आपको भारत की पॉपुलर ईकॉमर्स वेबसाइट Amagon और Flipcard पर भी देखने को मिलते है। जैसे ही वीवो कंपनी भारत में Vivo t3 5g स्मार्टफोन की डिलीवरी शुरू करती है, आप तुरंत Amagon, फ्लिपकार्ड या फिर वीवो की Official वेबसाइट पर जाकर Vivo t3 5g स्मार्टफोन को खरीद सकते है।
° Apple Iphone 16 pro max Price in India 128 GB & Release Date Details
° 16GB रैम और 50MP का प्राइमरी कैमरा – Redmi Note 13 Turbo Release Date & Price
° Infinix Note 40 5G Launch Date in India & Price
Vivo t3 5g Offers
वीवो कंपनी भारतीय बाजार में Vivo t3 5g launch के साथ साथ Vivo t3 5g खरीदने वाले Users को खास Offers भी दे रही है, जिसमे आपको Vivo t3 5g खरीदने पर 2000 रु का भारी Discount भी देखने को मिलने वाला है।
दरसल यदि आप Vivo t3 5g series के 5000 mAh Battery और 44W fast Charging वाले इस phone को खरीदते है, तो आपको 2000 रु का बोनस सीधा आपके एचडीएफसी बैंक और State Bank of India में मिल जायेगा।
इसके अलावा आप चाहे तो Vivo t3 5g स्मार्टफोन को Exchange Offers और No Cost EMI के साथ भी खरीद सकते है।
Vivo t3 5g Colour Options
Vivo Company पूरी दुनिया में अपने स्टाइलिश और दमदार स्मार्टफोन के लिए पहचानी जाती है। 21 March को भारतीय बाजार में लॉन्च हुए, वीवो T Series के Vivo t3 5g स्मार्टफोन के भारतीय बाजार में कास्मिक ब्लैक और क्रिस्टल ब्लू दो कलर वेरिएंट देखने को मिलता है।
क्या है Vivo t3 5g Specification
Vivo t3 5g Processor
वीवो कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में 27 मार्च से Sell शुरू होने वाले शानदार स्मार्टफोन Vivo t3 5g मे वीवो कंपनी की तरफ से FuntouchOS 14 वाला MediaTek Dimensity 7200 5G प्रोसेसर देखने को मिलता है। मीडिया टेक का यह प्रोसेसर बहुत ही पावरफुल है, जो वीवो ते 5g स्मार्टफोन को काफी स्मूथ बनाता है, जिससे बहुत अच्छा यूजर एवपिरियंस देखने को मिलता है।
° Infinix Note 40 Pro Launch Date in India & Price
Vivo t3 5g Camera
यदि हम वीवो कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में Launch होने वाले Vivo T3 5G Smartphone में वीवो कंपनी की तरफ से मिलने वाले कैमरा की बात करे, तो वीवो कंपनी के Vivo t3 5g स्मार्टफोन के रियर साइड 50 MP + 2 MP के दो कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिससे आप भादिया क्वालिटी में फोटोज को क्लिक कर सकते है और स्लो मोशन, टाइम लेप्स, जैसे कई फीचर्स के साथ कंटिन्यू वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।
इसके अलावा Vivo t3 5g के फ्रंट साइड में आपको 16 मेगापिसल्स का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है, जिससे आप 4k qulity में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।
Vivo t3 5g RAM and Storage
Vivo की तरफ से आने वाले t Series के Vivo t3 5g शानदार स्मार्टफोन में 8 GB RAM+ 128 GB internal Storage और 8 GB RAM+ 256 GB Internal Storage देखने को मिलता है, जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 19999 रु और 21999 रु वीवो की तरफ से रखी गई है।
Vivo t3 5g Battery and Charger
यदि हम वीवो कंपनी के Vivo t3 5g स्मार्टफोन में vivo कम्पनी की तरफ से मिलने वाले Vivo t3 5g में battery और charger की बात करे, तो वीवो कंपनी 5000 mAh की बड़ी लिथियम पोलिमर बैटरी इस स्मार्टफोन में लगा कर देती है, जो पूरी तरह से नॉन रिमूवेबल होती है।
इसके अलावा वीवो कंपनी की तरफ से Vivo t3 5g स्मार्टफोन के साथ USB Type C Charging Support और 44W का Fast Charger इस स्मार्टफोन में देखने को मिलता है।
Vivo t3 5g Display
यदि हम वीवो कंपनी के नए Vivo t3 5g smartphome की Display के बारे में बात करे, तो इस स्मार्टफोन में वीवो कंपनी 6.67 इंच की FHD AMOLED Display देती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ देखने को मिलती है। इसके अलावा Vivo t3 5g Smartphone में 1800 nits की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलती है।
8GB RAM 100W फास्टचार्जिंग के साथ वीवो मचाएगा हंगामा | Vivo X100s Launch Date in India & Price
°MOTO G Power 2024 Specification, Price & Launch Date in India
Vivo t3 5g Design
Vido कंपनी ने 21 मार्च को Vivo t3 5g स्मार्टफोन को 8 GB RAM और 128 GB internal Storage के साथ 19999 रु की कीमत पर लॉन्च कर दिया है, जिसकी भारतीय बाजार में Sell 27 March से भारत की पापुलर E Comarce website Amagon, Flipcard और वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट में शुरू होगी।
यदि हम वीवो कंपनी के स्मार्टफोन Vivo t3 5g के डिजाइन की बात करे, तो हम आपको बता दे, कि वीवो कंपनी का Vivo t3 5g स्मार्टफोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका डिजाइन Vivo T2 5G से काफी अलग देखने को मिलता है। यदि आप 5G Technology वाला एक budget Segment का स्मार्टफोन खरीदने को सोच रहे है ,तो Vivo t3 5g आपके लिए बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है।
Vivo t3 5g Cover
Vivo Company की तरफ से जल्द ही भारतीय बाजार में आने वाले Vivo t3 5g स्मार्टफोन बहुत ही स्टाइलिश और दमदार होने वाले है। वैसे तो वीवो कंपनी अपने सभी स्मार्टफोन में बढ़िया क्वालिटी वाली Body और Gorila glass वाली बढ़िया tuch screen देती है, लेकिन जब Vivo t3 5g स्मार्टफोन आपका है, तो इसकी Safety की जिम्मेदार भी आपकी ही होगी।
ऐसे में आप जब भी Vivo t3 5g phone खरीदे, तो Amagon या flipcard से बढ़िया क्वालिटी वाला Vivo t3 5g mobile का Cover जरूर खरीद ले। जिससे। यदि आपके हाथो से कभी Vivo t3 5g जमीन पर गिर भी जाए, तो आपको कोई भी वित्तय नुकसान न हो।
Vivo t3 5g Review
आपको हमारे इस आर्टिकल Vivo t3 5g Price in India में Vivo t3 5g के बारे में बतलाई गई जयकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बतलाए और Upcoming 5G smartphone in India under 20000 के बारे में ताजा जानकारी सबसे पहले जानने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे।
इन्हे भी पढ़े
°Apple Foldable iPhone Launch Date in India: Features, Design जानिए सबकुछ