UPSC EPFO PA Recruitment 2024 : Union Public Service Commission (UPSC) ने अपनी Official website www.upsconline.nic.in पर UPSC EPFO PA Recruitment के लिए Notification Release कर दिया है। UPSC EPFO PA Recruitment 2024 Examination में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार 7 March 2024 से अपना Online Application Form भर सकते है।
UPSC EPFO PA Notification 2024 के अनुसार UPSC आयोग 323 Personal Assistant की भर्ती करने के लिए UPSC EPFO PA Examination 2024 आयोजित कर रहा है। यदि आप एम्प्लॉई प्रोविडेंट फण्ड आर्गेनाइजेशन में काम करने के इच्छुक है, तो बिना देरी किए अभी UPSC EPFO PA Recruitment 2024 के लिए आवेदन करे।
UPSC EPFO PA Recruitment 2024 | यूपीएससी ईपीएफओ पीए भर्ती 2024
UPSC EPFO PA Recruitment 2024 : यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन UPSC EPFO PA Recruitment 2024 का Notification जारी कर चुका है, जिसे आप यूपीएससी की Official वेबसाइट से PDF Download कर सकते है। UPSC EPFO PA Recruitment 2024 के नोटिफिकेशन के अनुसार यूपीएससी आयोग पर्सनल असिस्टेंट की भर्ती लिखित परीक्षा और उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर करेगा। UPSC EPFO PA Recruitment 2024 से जुड़ी सभी जानकारी Age Limit, Education Qualification, Application Fees जैसी सभी जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े
UPSC EPFO Personal Assistant Vacancy 2024 : यूपीएससी ईपीएफओ पर्सनल असिस्टेंट की वेकैंसी में कितनी सीटें है
UPSC चयन आयोग ने EPFO Personal Assistant की 323 + 12 (PWOD) के भारती करने के लिए Notification 2024 जारी कर दिया है। जिसमे उनके वर्ग के हिसाब से Sheets की भर्ती तय की गई है
- अनारक्षित वर्ग (UR) – 132 पद
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) – 32 पद
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – 87 पद
- SC – 48 पद
- ST – 24 पद
- Total – 323 पद
UPSC EPFO PA Recruitment 2024 Important Dates
UPSC EPFO PA Recruitment 2024 में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार अपना online Application Form UPSC की Official वेबसाइट पर जाकर 7 March 2024 से 27 March 2024 तक भर सकते है।
यदि उम्मीदवार द्वारा UPSC EPFO PA Recruitment 2024 Application Form भरते समय कोई त्रुटि होती है, तो इस त्रुटि को उम्मीदवार 28 March 2024 से 3 अप्रैल 2024 तक सुधार सकता है। उसके बाद आप UPSC EPFO PA Recruitment 2024 Application Form में कोई भी सुधार नहीं कर सकते है।
UPSC EPFO PA Recruitment 2024 Eligibility Criteria
यदि आप UPSC EPFO PA Recruitment 2024 की परीक्षा में शामिल होना चाहते है, तो आपको सबसे पहले ध्यान देना होगा, कि आप UPSC EPFO PA Recruitment 2024 के Examination देने की योग्यता रखते है। UPSC EPFO चयन आयोग ने पर्सनल असिस्टेंट की भर्ती के लिए कुछ मापदंड तय किए है, जिन्हे आप नीचे ध्यान से पढ़े
UPSC EFPO Personal Assistant Educational Qualification
UPSC EFPO Personal Assistant Educational Qualification की बात करे, तो UPSC EFPO परीक्षा 2024 में शामिल होने के लिए UPSC आयोग की पहली शर्त है, कि UPSC EFPO Personal Assistant Examination 2024 में शामिल होने वाले इच्छुक उम्मीदवार को भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक / ग्रेजुएट की डिग्री होना अनिवार्य है।
UPSC EFPO Personal Assistant Nationality
UPSC EFPO Personal Assistant Examination 2024 में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना अनिवार्य है। यदि आप एक भारतीय है, तो 27 March 2024 तक अपना UPSC EFPO Personal Assistant Application Form भर सकते हैं।
UPSC EFPO Personal Assistant Recuirment 2024 Age Limit
यदि आप UPSC EFPO Personal Assistant Recuirment 2024 में अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना चाहते है और UPSC EFPO Personal Assistant Examination में शामिल होना चाहते है, तो हम आपको बता देना चाहते है, कि UPSC EFPO Personal Assistant notification 2024 के अनुसार इस परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य उम्मीदवार की न्यूनतम आयु कम से कम 21 वर्ष होना अनिवार्य है। यदि आपकी उम्र 21 वर्ष पुर्ण हो चुकी है, तो आप अपना UPSC EFPO Personal Assistant का Application Form भर सकते हैं।
UPSC EFPO Personal Assistant Recuirment 2024 Application Fees
UPSC EPFO Personal Assistant Recuirment 2024 का में शामिल होने के लिए इस्छुक उम्मीदवार को Online आवेदन करना होगा। इसके अलावा उम्मीदवार upsc epfo pa 2024 का एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय Onlile तरीके से ही UPI, Netbanking, Dabit Card, Credit Card से अपना UPSC EFPO Personal Assistant Examination Fees Payment कर सकता है।
UPSC EFPO Personal Assistant Examination Fees 2024 इस प्रकार है
- ST/SC/PWD/Female – Free
- OBS/General/EWS – 100 Rupees
UPSC EFPO Personal Assistant 2024 Selection Process
UPSC EPFO चयन आयोग के Notification 2024 के अनुसार UPSC EFPO Personal Assistant 2024 की भर्ती के कुछ चरण आयोग ने तय किए है, जिन्हे आप नीचे बहुत ध्यान से पढ़े
- लिखित परीक्षा (Writern Examination)
- दस्तावेज सत्यापन (Document Varification)
- Madical Test
UPSC EFPO Personal Assistant Recruitment 2024 Apply Online
UPSC आयोग द्वारा EFPO PA Recuirment 2024 की भर्ती 7 March 2024 से 27 March 2024 तक उम्मीदवार Online तरीके से भर सकते है।
यदि आवेदक द्वारा UPSC EFPO Personal Assistant Recuirment 2024 का ऑनलाइन Applicatiom फॉर्म भरते समय कोई त्रुटि होती है, तो आवेदक 28 March 2024 से 3 अप्रैल 2024 तक अपने Online Application Form में संशोधन कर सकते है।
आपको हमारे इस आर्टिकल UPSC EPFO Personal Assistant Recruitment 2024 में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए और ऐसी ही नौकरी से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करें।
°UKPSC Forest Guard Admit Card 2024 Download kaise kare: जानिए पूरी Detels
°RSMSSB LDC 2024 Exam Date : 4197 पदों पर होगी भर्ती, जानिए पूरी Detels
°RRB NTPC 2024 Application Form Date : जानिए आवेदन प्रक्रिया और पूरी Updates
°RRB NTPC 2024 Application Form Date : जानिए आवेदन प्रक्रिया और पूरी Updates