Toyota Corolla Cross Facelift Launch Date In India & Price: भारत में आज हर कोई कार खरीदना चाहते है। ऐसे तो Toyota कंपनी की शानदार गाड़िया भारत में ज्यादातर लोगो की पहली पसंद होती है। Toyota Auto मेकर्स लगभग अपनी सभी मॉडल की कारो को काफी दमदार फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च करता है। भारतीय बाजार मे बढ़ती कार की मांग को देखते हुए Toyota Corolla Cross Facelift कार को भारत में Launch करने की तैयारी करने में लगा है।
Toyota Corolla Cross Facelift एक Mid Size SUV Car है। Toyota की Upcoming Car Toyota Corolla Cross Facelift की बात करे, तो टोयटा ऑटो मेकर्स ने इस को दमदार इंजन के साथ काफी किफायती और स्टाइलिश डिजाइन किया है। तो चलिए बिना देरी किए हम Toyota Corolla Cross Facelift Launch Date in India और Toyota Corolla Cross Facelift Price in India से जुड़ी सभी जानकारी को जानते है।
Toyota Corolla Cross Facelift कब लॉन्च होगी| Toyota Corolla Cross Facelift Launch Date in India
Toyota ऑटो मेकर्स पूरी दुनिया में अपनी लक्जरी गाड़ियों के लिए पहचाना जाता है। यदि हम टोयोटा मेकर्स की new Upcoming Car Toyota Corolla Cross Facelift की बात करे, तो यह शानदार कार अभी भारत में Launch नही हुई है। यदि हम Toyota Corolla Cross Facelift Launch Date in India की बात करे, तो Toyota ऑटो मेकर्स की तरफ से भारत में Toyota Corolla Cross Facelift Launch Date से जुड़ी कोई भी Official Announcement सामने नही आई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार दिसम्बर 2024 तक New Upcoming Car in India 2024 Toyota Corolla Cross Facelift भारत में Launch हो सकती है।
Toyota Corolla Cross Facelift Launch Date In India – December 2024 (Expected) |
°2024 Kawasaki Eliminator 400 Price In India & Launch Date
°5 Door Mahindra Thar Launch Date In India & Price
भारत में Toyota Corolla Cross Facelift की कीमत कितनी है: Toyota Corolla Cross Facelift Price in India
भारत में Toyota Auto मेकर्स की तरफ से जल्द ही भारतीय बाजार में Launch होने वाली Bast Upcoming Car Toyota Corolla Cross Facelift Price in India की यदि हम बात करे, तो Toyota Auto मेकर्स की तरफ से भारत में Toyota Corolla Cross Facelift Price से जुड़ी कोई भी Official जानकारी सामने नही आई है। लेकिन न्यूज रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार Toyota Auto मेकर्स की तरफ से जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली शानदार Toyota Corolla Cross Facelift कार की कीमत 35 lakh rupees से 40 lakh rupees हो सकती है।
Toyota Corolla Cross Facelift Specifications
Car Name | Toyota Corolla Cross Facelift |
Toyota Corolla Cross Facelift Price in India on Road | ₹35 Lakh To ₹45 Lakh(Estimated) |
Toyota Corolla Cross Facelift Engine | 1.8L Petrol Engine And Another 1.8L Hybrid Petrol Engine |
Toyota Corolla Cross Facelift Seating capacity | 5 Seater |
Toyota Corolla Cross Facelift Features | 12.3-inch digital instrument cluster (optional) – New 10.1-inch infotainment system with wireless Apple CarPlay and Android Auto – Wireless charging pad (optional) – USB-C ports – Dual-zone automatic climate control |
Toyota Corolla Cross Facelift Top Speed | 180 km/h |
Toyota Corolla Cross Facelift Safety Rating | 5 Star (Not Confirmed) |
Toyota Corolla Cross Facelift Engine
Toyota ऑटो मेकर्स की लगभग सभी मॉडल की गाड़िया अपने दमदार इंजन और शानदार डिजाइन के लिए ज्यादातर लोगों को काफी पसंद आतीं है। यदि हम Toyota मेकर्स की New Upcomming Car Toyota Corolla Cross Facelift के इंजन की क्षमता की बात करे, तो Toyota कंपनी की तरफ से जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली कार Toyota Corolla Cross Facelift में बहुत ही दमदार इंजन देखने को मिलने वाला है।
इस बार Toyota ऑटो मेकर्स भारतीय लोगो के लिए टोयोटा कोरोला क्रॉस फेसलिफ्ट कार में 2 इंजन वेरिएंट के साथ लॉन्च करेगा
- 1.8 लीटर पेट्रोल
- 1.8 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन
यदि हम Toyota मेकर्स की शानदार अपकमिंग कार Toyota Corolla Cross Facelift car के 1.8 लीटर वाले पेट्रोल इंजन की क्षमता की बात करे, तो 1.8 लीटर वाला यह पेट्रोल इंजन 138 bhp की Power और 177 nm Torque जनरेट करने की क्षमता रखता है।
Toyota Corolla Cross Facelift का डिजाइन कैसा है: Toyota Corolla Cross Facelift Design
Toyota ऑटो मेकर्स की New car Toyota Corolla Cross Facelift की सामने आई कुछ तस्वीरे को देखने से पता चलता है, कि Toyota Corolla Cross Facelift Car का डिजाइन बहुत ही स्टाइलिश और अट्रेक्टिव है। Toyota ऑटो मेकर्स ने Toyota Corolla Cross Facelift car के डिजाइन को धांसू बनाने के लिए Updated Teil light, एलईडी Headlight, नया फ्रंट ग्रील, पेनोरमिक सनरूड और एक 10 इंच वाला बड़ा सा Tuch screen इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया है।
Toyota Corolla Cross Facelift Features
Toyota ऑटो मेकर्स की सभी शानदार कारो लक्जीरियस Features देखने को मिलते है, जो टोयोटा की कारो को काफी किफायती और आरामदायक बनाते है। यदि हम टोयोटा की Toyota Corolla Cross Facelift car के फीचर्स की बात करे, तो Toyota ऑटो मेकर्स की बाकी गाड़ियों की तरह इस कार में भी बहुत ही स्टाइलिश डिजाइन और धांसू फीचर्स देखने को मिलेंगे।
यदि हम टोयोटा की तरफ से जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली Toyota Corolla Cross Facelift कार के कुछ खास फीचर्स की बात करे, तो टोयोटा के इस कार में 360° कैमरा, पेनोरेमिक सनरूफ, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बड़ा सा डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, ब्लिड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन, असिप्ट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे कई फीचर्स Toyota की तरफ से इस कार में देखने को मिलेंगे।
Toyota Corolla Cross Facelift Safety Features
Toyota ऑटो मेकर्स की लगभग सभी मॉडल की गाड़ियों में अडवांस टेक्नोलॉजी वाले कमाल के सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलता है। टोयटा कम्पनी अपनी सभी मॉडल की गाड़ियों में Safety Features का खास ख्याल रखती है।
यदि हम टोयोटा ऑटो मेकर्स की तरफ से जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली Toyota Corolla Cross Facelift कार के Safety Features की बात करे, तो इस शानदार कार में टोयोटा मेकर्स की तरफ से 360° कैमरा, रिवर्स पार्किंग सैंसर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ABS, DRLs, बड़े अलॉय व्हील्स, चारो व्हॉल्स में डिस्क ब्रेक, मल्टीपल एयरबैग जैसे कई Safety Features देखने को मिलने वाले है।
Ford Mustang Mach E Price In India & Launch Date
°Skoda Slavia Style Edition Price In India
Toyota Corolla Cross Facelift Interior
टोयटा कम्पनी की तरफ से जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली शानदार कार Toyota Corolla Cross Facelift में कमाल का इंटीरियर और डेकोरेशन देखने को मिलता है। टोयटा ऑटो मेकर्स ने अपनी इस कार को अट्रेक्टिव बनाने के लिए बड़े अलॉय व्हील्स, LED हैडलाइट, LED टेल लाइट, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, Tuch screen इंफोटेनमेंट सिस्टम, पेनोरेमिक सनरूफ, बढ़िया ग्राउंड क्लीयरेंस, बढ़िया सिटिंग स्पेस जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते है।
Toyota Corolla Cross Facelift Milenge
Toyota ऑटो मेकर्स की तरफ से जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली शानदार कार Toyota Corolla Cross Facelift Car में मिलने वाले माइलेज की यदि हम बात करे, तो हम आपको बतला दे कि टोयोटा ऑटो मेकर्स की तरफ से Toyota Corolla Cross Facelift mileage से जुड़ी कोई भी जानकर सामने नही आई है, लेकिन यदि हम मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी की बात करे, तो टोयोटा मेकर्स की इस कार में 18 kmpl से 20 kmpl on Road की माइलेज देखने को मिल सकता है।
°BYD Seal Launch Date In India on Road Price
Skoda Octavia Facelift Price In India And Launch Date
Toyota Corolla Cross Facelift Booking
Toyota ऑटो मेकर्स की तरफ से भारतीय बाजार में आने वाली Toyota Corolla Cross Facelift Car की Booking की बात करे, तो हम आपको बता दें कि Toyota ऑटो मेकर्स की तरफ से Toyota Corolla Cross Facelift car अभी तक भारतीय बाजार में लॉन्च नही हुई है, इसलिए आपको अभी Toyota Corolla Cross Facelift booking करने से लिए इस कार के लॉन्च तक का इंतेजार करना पड़ेगा। जिसे ही अपकमिंग कार Toyota Corolla Cross Facelift भारत में लॉन्च होती है, उसके बाद आप Toyota Car विक्रेता से संपर्क करके Toyota Corolla Cross Facelift Booking Online करवा सकते है।
Toyota Corolla Cross Facelift Review
हमे उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है। यदि आपका हमारे इस आर्टिकल Toyota Corolla Cross Facelift Launch Date in India से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप हमसे कॉमेंट बॉक्स में जरूर पूछे, हम आपके सभी सवालों के जवाब जल्द ही देने की पूरी कोशिश करेगे।
यह भी जाने
°Tata Altroz Racer Price In India & Launch Date: Booking, Interior And Features
°Maruti Suzuki eVX Price In India & Launch Date: कब आएगी मारुति सुजुकी और क्या होगा खास
°Tata Curvv Price In India on Road & Launch Date: Design, Interior, Features