Samsung Galaxy M15 Launch Date in India – आज से कुछ साल पहले Samsung कंपनी के Smartphomes भारत में ज्यादातर लोगो की पहली पसंद हुआ करते थे, लेकिन आज मार्केट में इतनी सारी कंपनियों के Smartphones आ गए है कि लोगो को समझ में नही आता कि उनके लिए कौनसा Smartphone Bast है।
यदि हम Samsung कम्पनी की बात करे, तो Samsung कंपनी कई सालो से भारतीय बाजार में एक के बाद एक Updated Version में नए Smartphones Launch करती आ रही है। हाल में मिली मीडिया Reports से जानकारी के अनुसार Samsung कंपनी बहुत जल्द भारतीय बाजार में Samsung Galaxy M15 5G Smartphone Launch करेगी।
Samsung कंपनी के Samsung Galaxy M15 इस स्मार्टफोन में आपको Samsung कम्पनी की तरफ से 6.5 inches Screen, मीडिया टेक का Octa core (2.2 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core) Processor, 50 MP (upto 10x Digital Zoom) Wide Angle Primary Camera, 13 MP Wide Angle Lens Front Camera, 6000mAh Battery, 25W Fast Charger जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेगी। यदि आप भी budget segment वाला स्टाइलिश डिजाइन का शानदार Smartphone खरीदने के सोच रहे है, तो Samsung कंपनी का Samsung Galaxy M15 phone आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकती है।
तो चलिए बिना देरी किए Samsung Galaxy M15 Launch Date in India और Samsung Galaxy M15 Price के बारे में जानते है।
Samsung Galaxy M15 Launch Date in India
Samsung कंपनी भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया में स्टाइलिश डिजाइन वाले तगड़े स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी है। जिसके स्मार्टफोन को पूरी दुनिया बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है।
भारतीय बाजार में बढ़ती 5G Techonology वाले स्मार्टफोन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए सैमसंग कंपनी Samsung Galaxy M15 5G Smartphone को Launch करने की तैयारी में लगी है।
यदि हम Samsung Galaxy M15 Launch Date की बात करे, तो हालाकि Samsung कंपनी की तरफ से अभी तक Samsung Galaxy M15 Launch Date in India की Official जानकारी सामने नही आई है। लेकिन कुछ मीडिया Reports और Populer Websites से मिली जानकारी के अनुसार Samsung कंपनी Samsung Galaxy M15 Smartphone को 30 अप्रैल 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकता है।
Samsung Galaxy M15 Price in India
यदि हम Samsung Galaxy M15 price in India की बात करे, तो सैमसंग कंपनी ने अभी तक Samsung Galaxy M15 Price के बारे में कोई पुख्ता जानकारी शेयर नही किए है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि 4GB RAM+ 128 GB Internal Storage वाले Samsung Galaxy M15 स्मार्टफोन की कीमत भारतीय बाजार में 13,499 रु देखने को मिल सकती है।
°OnePlus Ace 3 Pro लीक हुई जानकारी, जानिए OnePlus Ace 3 Pro Launch Date in India
Samsung Galaxy M15 Specification
Samsung Galaxy M15 Processor
Samsung कंपनी की तरफ से आने वाले Samsung Galaxy M15 5G Smartphone में Android v14 पर Based MediaTek Dimensity 6100 Plus, Octa core (2.2 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core) Processor देखने को मिलेगा।
Samsung कंपनी के इस स्मार्टफोन में आने वाला यह पावरफुल Processor Samsung Galaxy M15 को Over हीटिंग और हैंग होने से बचाता है।
Samsung Galaxy M15 Camera
Samsung कंपनी की तरफ से आने वाले लगभग सभी स्मार्टफोन में बढ़िया क्वालिटी वाले स्मार्टफोन देखने को मिलते है। यदि हम Samsung Galaxy M15 Smartphone में मिलने वाले कैमरा की बात करे, तो इस शानदार स्मार्टफोन में रियर साइड 50 MP (upto 10x Digital Zoom) Wide Angle Primary Camera + 5 MP Ultra-Wide Angle Camera+ 2 MP Macro Camera और LED Flash Flash light देखने को मिलती है, जिससे हम Full HD @30fps qulity में कंटीन्यू वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।
इसके अलावा Samsung galaxy M15 स्मार्टफोन में 13 MP Wide Angle Lens वाला Selfy Camera देखने को मिलता है, जिससे हम 4k qulity में कंटिन्यू Full HD @30 fps Video Recording कर सकते है।
Samsung Galaxy M15 Display
Samsung Upcoming 5G smartphone in India Samsung Galaxy M15 स्मार्टफोन में Samsung कम्पनी की तरफ से 6.5 inches (16.51 cm); Super AMOLED Display देखने की मिलती है। जो कि 1080×2340 px (FHD+) के साथ देखने को मिलता है। यदि हम सैमसंग गैलेक्सी M15 स्मार्टफोन की डिस्प्ले के रिफ्रेश रेट की बात करे, तो इस शानदार प्रदर्शन वाले स्मार्टफोन में 90 Hz Refresh Rate देखने को मिलेगा।
Samsung Galaxy M15 RAM And Storage
Samsung कंपनी के Samsung Galaxy M15 में 4GB / 6GB RAM देखने को मिलने वाला है। यदि हम Samsung Galaxy M15 स्मार्टफोन में मिलने वाले Internal Storage की बात करे, तो इस शानदार स्मार्टफोन में 6GB RAM Option के साथ 128GB Internal Storage देखने को मिलता है। यदि आप चाहे है, तो Samsung Galaxy M15 स्मार्टफोन की Internel स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते है।
°Realme GT Neo 6 SE Launch Date in India Price and Specification
° Flipkart Apple Iphone 14 Pro Max 5G Price in India & Specification
Samsung Galaxy M15 Battery and Charger
यदि हम Samsung कम्पनी की तरफ से आने वाले Samsung Galaxy M15 स्मार्टफोन में मिलने वाली बैटरी की बात करे, तो इस शानदार स्मार्टफोन में Samsung कम्पनी की तरफ से 6000mAh वाली लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलती है।
इसके अलावा Samsung कम्पनी Samsung Galaxy M15 स्मार्टफोन में USB Type C Charging Support के साथ 25W का Fast Charger भी इस मोबाइल के बॉक्स के साथ में देती है। जिसके कारण इस स्मार्टफोन को फुल चार्ज करने में आपको 80 मिनट का समय लगेगा।
Samsung Galaxy M15 Reviews
आपको हमारे इस आर्टिकल Samsung Galaxy M15 Launch Date in India में Samsung कम्पनी में Upcoming 5G Smartphone के बारे में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए और ऐसी ही 5G Techonology वाले Upcoming smartphone के बारे में ताजा जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे।
इन्हे भी पढ़े
°Apple Foldable iPhone Launch Date in India: Features, Design जानिए सबकुछ
°8GB RAM और 100W फास्टचार्जिंग के साथ वीवो मचाएगा हंगामा | Vivo X100s Launch Date in India & Price